Best Mythological serials in India

Best Mythological serials in India

भारत में पौराणिक धारावाहिक का चलन बहुत अधिक है, पौराणिक धारावाहिक न सिर्फ लोगो का मनोरंजन करते हैं बल्कि दर्शको को देश की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के बारे में शिक्षित भी करते हैं। हम आज आपके लिए लाये हैं भारत के 5 सर्वश्रेष्ठ पौराणिक धारावाहिक जिन्होंने कई वर्षो से दर्शको को अपनी तरफ आकर्षित किया है और बहुत अधिक मात्रा में दर्शको को श की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के बारे में शिक्षित किया है।

5. Shri Krishna

Shri Krishna

नंबर पांच पर हमने रखा है कृष्णा सीरियल को जिसे श्रीकृष्णा नाम से भी जाना जाता है। यह धारावाहिक भारत में सबसे अधिक और सबसे चहिते धारावाहिक में से एक है। इस धार्मिक धारावाहिक को भारत में 18 जुलाई 1993 को रिलीज़ किया गया था। 18 जुलाई 1993 को इस धारावाहिक का पहला एपिसोड रिलीज़ किया गया था जिसका नाम था परीक्षित के राज्य में कलियुग का प्रारंभ। इस धारावाहिक को रामानन्द सागर मोती सागर और आनंद सागर द्वारा निर्देशित किया गया है, इस धारावाहिक के सर्जनकर्ता रामानन्द सागर है।

इस धारावाहिक का दूरदर्शन पर साप्ताहिक प्रसारण किया जाता था, यह धार्मिक धारावाहिक भगवान् श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित है जिसे पद्म पुराण , ब्रह्मवैवर्त पुराण , हरिवंश पुराण , महाभारत , भागवत पुराण , मार्कण्डेय पुराण आदि पर बनाया गया है।

इस सीरियल को हिंदी भाषा में बनाया गया था, लेकिन इस सीरियल की लोकप्रियता को देखते हुए इस सीरियल को हिंदी, तमिल, तेलुगु, भोजपुरी, बांग्ला, उड़िया, और मराठी भाषा में डब किया गया था। 1993 के बाद इस सीरियल को कोरोना के समय फिर से दूरदर्शन में रिलीज़ किया गया था।

इस सीरियल को इतना ज्यादा पसंद किया गया था की इस सीरियल ने रामायण और महाभारत जैसे बड़े बड़े धारावाहिक को TRP के मामले में पीछे छोड़ दिया था। इस धारावाहिक में सर्वदमन बनर्जी, स्वप्निल जोशी, पिंकी पारिख, संदीप मोहन, दीपक देउलकर, रेशमा मोदी, और अशोक कुमार बालकृष्णन इस सीरियल में मुख्य भूमिका निभाई है।

Read More: Top 10 Most Popular Indian Serial

4. Om Namah Shivay

Om Namah Shivay

नंबर चार पर हमने रखा है ओम नमः शिवाय टीवी सीरियल को, यह धार्मिक धारावाहिक भगवान् शिव के जीवन पर आधारित है जिसकी कहानी को हिंदी धर्म के शिव पुराण ग्रंथ से लिया गया है। इस टीवी सीरियल को 1997 में रिलीज़ किया गया था और दूरदर्शन चैनल पर इस सीरियल को प्रसारित किया गया था।

इस सीरियल की कहानी को विकास कपूर द्वारा लिखा गया है, धीरज कुमार द्वारा इस सीरियल का निर्देशन किया गया है और शारंग देव द्वारा इस सीरियल में गीत दिया गया है। इस सीरियल को इंडिया में बहुत अधिक पसंद किया गया है और लोग इस सीरियल को देखने के लिए बहुत उत्सुक रहते थे। भगवान् शिव के भक्त के लिए यह सीरियल बहुत ही प्यारा था क्यूंकि इस सीरियल के माध्यम से लोगो को भगवान् शिव के बारे में जानने का अवसर मिला था।

इस सीरियल के पहले एपिसोड को 19 जनवरी 1997 को रिलीज़ किया गया और इस सीरियल के अंतिम एपिसोड को 7 जनवरी 2001 को रिलीज़ किया गया था। इस सीरियल में कुल 208 एपिसोड थे जिन्हे दूरदर्शन चैनल में प्रसारित किया गया। इस सीरियल में समर जय सिंह, यशोधन राणा, गायत्री शास्त्री, और मंजीत कुल्लर मुख्य अभिनय करने वाले में से थे।

Read More: Best Telugu Movies on OTT

3. Jai Hanuman

Jai Hanumaan

नंबर तीन पर हमने रखा है जय हनुमान सीरियल को जो की भारत में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला और सबसे अधिक देखे जाने वाले धार्मिक सीरियल में से एक था। यह सीरियल 1997 में रिलीज़ किया गया था और इस धारावाहिक के सभी एपिसोड को दूरदर्शन चैनल के माध्यम से प्रसारित किया गया था।

इस सीरियल को संजय खान द्वारा बनाया गया था, उमेश चंद्र उपाध्याय द्वारा इस सीरियल की कहानी को लिखा गया था, और संजय खान द्वारा ही इस सीरियल का निर्देशन भी किया गया था। इस सीरियल में कुल 178 एपिसोड थे जिसमे से इस सीरियल के पहले एपिसोड को 1 जनवरी 1997 को रिलीज़ किया गया था और इस सीरियल के अंतिम एपिसोड को 24 मई 2000 को रिलीज़ किया गया था। शुरुआती समय में इस सीरियल के सभी एपिसोड को दूरदर्शन चैनल में दिखाया गया था लेकिन 2008 में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के माध्यम से इस सीरियल को फिर से प्रसारित किया गया था।

यह सीरियल भगवान् हनुमान के जीनव पर आधारित है जिसकी कहानी को भारत के पुराने ग्रंथो से लिया गया है। इस सीरियल में त्रेता युग में हुयी विभिन्न घटनाएं को दर्शाया गया है जिसमे रावण का वध और भगवान विष्णु द्वारा राक्षसों की हार मुख्य है।

Read More: Top 10 Hindi Movies

2. Ramayan

Ramayan

नंबर दो पर हमने रखा है रामायण सीरियल को, यह सीरियल भारत का सबसे अधिक पसंद किये जाने वाला और सबसे अधिक लोकप्रिय धारावाहिक में से एक है। धार्मिक धारावाहिक के रूप में इस सीरियल को हमने दूसरा स्थान दिया है, क्यूंकि इस सीरियल को बहुत अधिक लोगो पसंद किया गया था। आज के समय में भी लोग इस धारावाहिक को देखना पसंद करते है और शायद आपने कोरोना काल में इस सीरियल की लोकप्रियता को देखा ही होगा।

दूरदर्शन के माध्यम से इस सीरियल को प्रसारित किया गया था, यह एक बहुत ही पुराना धार्मिक धारवाहिक है जिसे 1987 में रिलीज़ किया गया था। इस सीरियल के पहले एपिसोड को 25 जनवरी 1987 को रिलीज़ किया गया था और इस सीरियल के अंतिम एपिसोड को 31 जुलाई 1988 को रिलीज़ किया गया था, इस सीरियल में कुल 78 ही एपिसोड थे।

इस सीरियल के माध्यम से लोगो ने भगवान् राम के बारे में जाना है जिस वजह से लोगो द्वारा इस सीरियल को बहुत अधिक प्यार और सम्मान मिला है। इस सीरियल की कहानी को रामायण और रामचरित मानस जैसे धार्मिक ग्रंथ से लिया गया है।

इस सीरियल को रामानंद सागर लिखा, निर्देशन और बनाया गया है, रामानंद सागर एक बहुत ही महान लेखक, और निर्देशक थे जिन्होंने बहुत से टीवी सीरियल को निर्देशित किया है जिसमे रामायण जैसा एक लोकप्रिय सीरियल भी शामिल है।

इस सीरियल में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी, अरविंद त्रिवेदी, और दारा सिंह मुख्य भूमिका में थे।

1. Mahabharat

Mahabharat

नंबर एक पर है भारत का सबसे अधिक पसंद किये जाने वाला धार्मिक धारवाहिक जिसका नाम है महाभारत। जिस इंसान ने इस धारवाहिक को नहीं देखा है उसे हमारी यही सलाह रहेगी की जिंदगी में एक बार जरूर इस धारावाहिक को देखिए। इस धारावाहिक ने भारत के टीवी सीरियल की टॉप को हिला के ही रख दिया था जिसकी वजह से यह धारवाहिक भारत का नंबर 1 धार्मिक सीरियल बन चूका है और आज तक इस धारावाहिक के टक्कर का कोई भी धारवाहिक नहीं आया है।

इस धारावाहिक को 2 अक्टूबर 1988 को रिलीज़ किया था जो की दूरदर्शन में रिलीज़ किया गया था और इस सीरियल के अंतिम एपिसोड को 24 जून 1990 को रिलीज़ किया गया था। इस सीरियल रचियता राज कमल जी है। इस सीरियल में कुल 94 एपिसोड है।

यह सीरियल भारतीय पौराणिक काव्य पर आधारित धारावाहिक था और विश्व के सर्वाधिक देखे जाने वाले धारावाहिकों में से एक था। इस सीरियल को बी आर चोपड़ा द्वारा निर्मित किया गया है और रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित किया गया है।

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously