Best Sports Bikes Under 5 Lakhs
Sports Bikes को खरीदना हर एक युवा भारतीय की मनोकामना रहती है, लेकिन भारत में अधिक महंगी Sports Bikes को खरीदना हर किसी के बजट में नहीं है। इसलिए आज हम अपने इस लेख में 5 ऐसी Sports Bikes के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्हे आप इंडिया में 5 लाख के अंदर खरीद सकते हैं और यह सभी Sports Bikes रियल Sports Bike होने वाली है।
1. Ultraviolette F77
नंबर पांच पर हमने जिस Sports Bike को अपने सूचि पर रखा है उसका नाम है Ultraviolette F77, यह एक इलेक्ट्रिक Sports Bike है जिसकी कीमत इंडिया में 3 लाख 17 हज़ार रूपए ऑन रोड से शुरू होती है। इस बाइक के दो वैरिएंट है जिसमे टॉप वैरिएंट की कीमत इंडिया में 4 लाख 19 हज़ार रूपए ऑन रोड है।
Ultraviolette F77 एक इलेक्ट्रिक Sports Bikes है जिसकी पॉपुलैरिटी काफी अधिक हो चुकी है। तेल के बढ़ते दाम की वजह से यह बाइक काफी प्रसिद्ध हो चुकी है। यह बाइक भले ही इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती है लेकिन स्पीड के मामले में यह बाइक बड़ी बड़ी Sports Bikes को पीछे छोड़ देती है। इस बाइक की लुक और परफॉरमेंस काफी कमाल की है जिसकी वजह से इसकी डिमांड इंडिया में काफी अधिक है।
यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 323 km की रेंज देती है, इस बाइक में 30 kW की मोटर, Dual Channel ABS, Switchable ABS, Fast Charging, Riding Modes, Traction Control, LED Tail Light, Odometer, और Speedometer जैसे फीचर्स दिए गए हैं
Related Post: Upcoming Cars Under 10 Lakhs
2. BMW G 310 RR
नंबर चार पर हमने जिस Sports Bike को अपनी सूचि में शामिल किया है उसका नाम है BMW G 310 RR, यह बाइक एक समय में भारत की बजट में आने वाली Sports Bikes में सबसे बेहतरीन बाइक थी। लेकिन आज की समय में ऑटोमोबाइल में काफी अधिक कम्पटीशन बढ़ चूका है जिसकी वजह से आये दिन नई नई Sports Bike लांच होती रहती है। लेकिन आज भी यह बाइक 5 लाख के अंदर वाली Sports Bikes में टॉप 5 पर अपना नाम बनाये रखने में सक्षम है।
यह एक गुड लुकिंग और पावरफुल Sports Bike है जिसकी कीमत इंडिया में 3 लाख 44 हज़ार रूपए ऑन रोड है। इस बाइक का सिर्फ एक ही वैरिएंट आता है जो 2 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह बाइक वाइट और ब्लैक कलर में ही उपलब्ध है।
इस बाइक में 313 cc का इंजन दिया गया है जो 25 किलोमीटर की माइलेज, 27 Nm का टार्क और 33.99 PS की पावर देता है। इस बाइक में आपको 12 L का फ्यूल टैंक भी मिलेगा। इन सब के अलावा इस बाइक में 330 km की राइडिंग रेंज, 160 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड और 6 Speed Manual Transmission मिलेगा।
3. KTM RC 390
नंबर तीन पर हमने जिस Sports Bike को रखा है उसका नाम है KTM RC 390, KTM आज के समय में इंडिया की टॉप सेल्लिंग बाइक कंपनी है जो अपनी पावरफुल और गुड लुकिंग बाइक के लिए जानी जाती है। Sports Bikes के मामले में KTM ने इंडिया में बड़ी बड़ी कंपनी को पीछे छोड़ दिया है।
आज इंडिया में लोग सबसे अधिक ktm की बाइक को लेना पसंद करते हैं। हालाँकि कुछ समय पहले इस कंपनी के ऊपर छपरी का टैग भी लग चूका है जिसकी वजह है इंस्टाग्राम और tik tok जैसे सोशल मीडिया में KTM की बाइक के साथ स्टंट करना। लेकिन KTM ने अपनी कंपनी की रेपोटेशन को बनाया रखा और आज यह भारत की टॉप सेल्लिंग बाइक कंपनी में से एक है।
KTM RC 390 भारत के युवा की पहली पसंद है Sports Bikes में, इस बाइक की कीमत इंडिया में 3 लाख 63 हज़ार रूपए ऑन रोड से शुरू होती है और इस बाइक का टॉप मॉडल 3 लाख 70 हज़ार रूपए में आपको मिलेगा। इस बाइक में 373.27 cc का इंजन दिया है जो 42.9 bhp की पावर, 37 Nm का टार्क और 22 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। इन सब के अलावा इस बाइक में 397.3 km की राइडिंग रेंज, 170 kmph की टॉप स्पीड और 6 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलेगा।
Related Post: Best Cars Under 15 Lakhs
2. Kawasaki Ninja 300
नंबर 2 पर हमने जिस Sports Bike को रखा है उसका नाम है Kawasaki Ninja 300, Kawasaki Ninja अपने आप में ही एक बहुत बड़ा ब्रांड है Sports Bikes की केटेगरी में। कावासाकी हमेशा से ही अपनी गुड लुकिंग और पॉवरफुल बाइक के लिए जाना जाता है। इस कंपनी की बाइक पूरी दुनिया में बहुत अधिक पसंद की जाती है और Sports Bikes तो यह कंपनी बहुत अधिक लांच करती है। इस कंपनी की अधिकतर बाइक्स Sports Bikes ही होती है।
भारत में भी कावासाकी की बाइक को बहुत अधिक प्यार मिलता है जिसकी वजह से यह कमपनी इंडिया में बहुत अधिक पॉपुलर है। Kawasaki Ninja 300 यह बहुत ही बढ़िया Sports Bikes है जिसे आप सिर्फ 3 लाख 87 हज़ार रूपए में ही अपना बना सकते हैं।
Kawasaki Ninja 300 में 296 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो 38.88 bhp की पावर, 26.1 Nm का टार्क, और 20 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। इस बाइक में आपको 425 km की राइडिंग रेंज, 160 kmph की टॉप स्पीड, 6 Speed Manual Transmission, Liquid Cooled Cooling System और 17 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा।
Related Post: Best Cars Under 10 Lakhs
1. Aprilia RS 457
अब बारी आती है इंडिया की नंबर 1 Sports Bike की जिसे आप 5 लाख के अंदर खरीद सकते है उसका नाम है Aprilia RS 457, यह एक बहुत ही बढ़िया और गुड लुकिंग Sports Bikes है जिसकी कीमत इंडिया में 4 लाख 72 हज़ार रूपए ऑन रोड है।
इस बाइक में 457 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो 46.9 bhp की पावर, 43.5 Nm का टार्क देता है। इस बाइक में Liquid Cooled कूलिंग सिस्टम, Assist And Slipper Clutch, 13 litres का फ्यूल टैंक,और 2.6 litres की Reserve Fuel Capacity मिलेगी।