Best Superbikes Under 30 Lakhs

Best Superbikes Under 30 Lakhs

Superbikes को खरीदने का सपना हर एक इंसान अपनी युवा अवस्था में जरूर देखता है और वह चाहता है की एक न एक दिन उसके पास एक सुपरबाइक जरूर हो, लेकिन हर कोई अपने सपने को साकार नहीं कर पाता। सुपरबाइक का चलन में भारत में भी आज के समय में बहुत अधिक हो चूका है और भारत में कुछ ऐसी मोटर कंपनी भी मौजूद है जो सिर्फ अपनी सुपरबाइक के लिए ही जाना जाता है जिसमे कावासाकी और डुकाटी का नाम सबसे पहले आता है। भारत में अधिकतर कावासाकी की सुपरबाइक को पसंद किया जाता है। आज के इस लेख में हम आपके लिए भारत की Top 5 Best Superbikes Under 30 lakhs के बारे में बताने वाले हैं।

5. Ducati Panigale V2

Ducati Panigale V2

नंबर पांच पर जो सुपरबाइक है उसका नाम है Ducati Panigale V2, दुकाती हमेशा से ही अपने सुपरबाइक और स्पोर्ट्स बाइक के लिए काफी मशहूर है। इंडिया के अलावा दूसरे देशो में भी दुकाती की बाइक्स की काफी डिमांड रहती है। Ducati Panigale V2 इंडिया में अपना काफी बड़ा नाम बना चुकी है सुपरबाइक के बिच में। यह बाइक बाकि सुपरबाइक की तुलना में थोड़ी कम कीमत में आपको मिल जाएगी और इस बाइक की लुक और परफॉरमेंस काफी कमाल की भी है।

इस बाइक की कीमत इंडिया में 24 लाख रूपए ऑन रोड से शुरू होती है और इस बाइक के तीन वैरिएंट इंडिया में मौजूद है जिसमे टॉप मॉडल की कीमत इंडिया में 28 लाख रूपए ऑन रोड है। इस बाइक में 955 cc का इंजन दिया गया है जो 152.8 bhp की पावर, 104 Nm का टार्क, 282.2 km की राइडिंग रेंज, 299+ kmph की टॉप स्पीड, 12 किलोमीटर की माइलेज, Race, Sport and Street जैसे राइडिंग मोड, 6 Speed Manual Transmission, Liquid Cooled कूलिंग सिस्टम, Wet Multiplate with Assist and Slipper Clutch, 17 litres का फ्यूल टैंक और 5 litres की Reserve Fuel Capacity मिलेगी।

Related Post: Best Electric Cars in India 2024

4. BMW S 1000 RR

BMW S 1000 RR

नंबर चार पर हमने रखा है BMW S 1000 RR,यह एक बहुत ही पावरफुल सुपरबाइक है जिसकी दुनिया दीवानी है। इस बाइक की लुक और परफोरम्स काफी कमाल की है। BMW हमेशा से ही अपनी स्टाइलिश सुपरबाइक के लिए जाना जाता है। BMW की बाइक काफी पावरफुल रहती है जिसकी वजह से सुपरबाइक के दीवानी BMW की बाइक को खरीदना पसंद करते हैं। BMW S 1000 RR भी उनी बाइक में से एक है जिसे इंडिया में काफी अधिक पसंद किया जाता है और लोग इस बाइक को खरीदने का सपना देखते हैं।

इस बाइक की कीमत इंडिया में 24 लाख रूपए ऑन रोड से शुरू होती है और इस बाइक के तीन वैरिएंट इंडिया में मौजूद है जिसमे टॉप मॉडल की कीमत इंडिया में 29 लाख रूपए ऑन रोड है। इस बाइक में 999 cc का इंजन दिया गया है जो 206.51 bhp की पावर, 113 Nm का टार्क, 264 km की राइडिंग रेंज, 303 kmph की टॉप स्पीड, 12 किलोमीटर की माइलेज, Rain, Road, Dynamic and Race जैसे राइडिंग मोड, 6 Speed Manual Transmission, Water/Oil Cooled कूलिंग सिस्टम, Wet Multiplate Clutch, 16.5 litres का फ्यूल टैंक और 4 litres की Reserve Fuel Capacity मिलेगी।

Related Post: Sports Bikes Under 5 Lakhs

3. Kawasaki Z H2

Kawasaki Z H2

नंबर 3 पर जिस सुपरबाइक को हमने रखा है उसका नाम है Kawasaki Z H2, कावासाकी की सुपरबाइक की धमाल पूरी इंडिया में मची हुयी है। कावासाकी की सुपरबाइक को हर भारत का युवा खरीदना चाहता है लेकिन कावासाकी की सुपरबाइक की कीमत भारत में बहुत अधिक है। Kawasaki Z H2 की कीमत भी इंडिया में काफी अधिक है लेकिन यह बाइक अपनी कीमत पर बिलकुल सही भी उतरती है। इस बाइक की स्पीड, राइडिंग रेंज, परफॉरमेंस और लुक काफी कमाल की है।

इस बाइक की कीमत इंडिया में 27 लाख रूपए ऑन रोड से शुरू होती है और इस बाइक के दो वैरिएंट इंडिया में मौजूद है जिसमे टॉप मॉडल की कीमत इंडिया में 32 लाख रूपए ऑन रोड है। इस बाइक में 998 cc का इंजन दिया गया है जो 197.26 bhp की पावर, 137 Nm का टार्क, 280 kmph की टॉप स्पीड, 10 किलोमीटर की माइलेज,Sport, Road and Rain जैसे राइडिंग मोड, 6 Speed Manual Transmission, Liquid Cooled कूलिंग सिस्टम, Assist And Slipper Clutch, 19 litres का फ्यूल टैंक और 2.9 litres की Reserve Fuel Capacity मिलेगी।

Related Post: Upcoming Cars Under 10 Lakhs

2. Ducati Streetfighter V4

Ducati Streetfighter V4

नंबर दो पर हमने रखा है Ducati Streetfighter V4, यह एक नेकेड सुपरबाइक है, जिसकी लुक काफी कमाल की है, यह बाइक काफी स्टाइलिश भी है और यह एक ऐसी बाइक है जिसे खरीदने के बाद आप अपनी ख़ुशी को संभल नहीं सकते। इस बाइक की लुक बाकि नेकेड सुपरबाइक की तुलना में सबसे अधिक बढ़िया है।

इस बाइक की कीमत इंडिया में 27 लाख रूपए ऑन रोड से शुरू होती है और इस बाइक के दो वैरिएंट इंडिया में मौजूद है जिसमे टॉप मॉडल की कीमत इंडिया में 32 लाख रूपए ऑन रोड है। इस बाइक में 1103 cc का इंजन दिया गया है जो 205 bhp की पावर, 123 Nm का टार्क, 299 kmph की टॉप स्पीड, 10 किलोमीटर की माइलेज,Sport, Road and Wet जैसे राइडिंग मोड, 6 Speed Manual Transmission, Liquid Cooled कूलिंग सिस्टम, Assist And Slipper Clutch, 16 litres का फ्यूल टैंक और 4.5 litres की Reserve Fuel Capacity मिलेगी।

Related Post: Best Cars Under 15 Lakhs

1. Ducati Diavel V4

Ducati Diavel V4

नंबर एक पर एक बार फिर से आती है दुकाती की सुपरबाइक जिसका नाम है Ducati Diavel V4, हालाँकि कुछ लोग इसे एक क्रूजर बाइक के रूप में भी देखते है लेकिन असलियत में यह एक सुपरबाइक है जिसकी लुक एक क्रूजर बाइक की तरह है। यह बाइक 30 लाख रूपए के अंदर आने वाली सबसे बेहतरीन सुपरबाइक में से एक है या फिर आप कह सकते हैं की यह नंबर 1 सुपरबाइक है जिसे आप 30 लाख रूपए के अंदर खरीद सकते हैं।

इस बाइक की कीमत इंडिया में 29 लाख रूपए ऑन रोड से शुरू होती है और इस बाइक के सिर्फ एक ही वैरिएंट इंडिया में मौजूद है । इस बाइक में 1158 cc का इंजन दिया गया है जो 166.28 bhp की पावर, 126 Nm का टार्क, 299 kmph की टॉप स्पीड, 12 किलोमीटर की माइलेज,Sport, Road and Wet जैसे राइडिंग मोड, 6 Speed Manual Transmission, Liquid Cooled कूलिंग सिस्टम, Wet Multiplate with Assist and Slipper Clutch, 20 litres का फ्यूल टैंक और 3 litres की Reserve Fuel Capacity मिलेगी।

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously