Bihar —ओवैसी ने फैंका  मल्लाह-यादव कार्ड  और बदल रही है  हवा 

बिहार में जब से ओवैसी ने अपना प्रचार-प्रसार शुरू किया है एक चर्चा लगातार चल रही है कि इस बार अल्पसंख्यक वोट यानी मुस्लिव वोट किसका साथ दे रहे हैं क्या वो अभी भी rjd में अपना भविष्य तलाश रहे हैं या राहुल की रैलियों से प्रभावित होकर कांग्रेस को वोट देने का मन बना चुके हैं और या फिर सबसे ज्यादा संभावना जो नजर आ रही है कि इस बार मुस्लिम वोटर्स का झुकाव असउद्दीन ओवैसी की पार्टी को जीताने का बन गया है और इसके लिए ओवैसी जो तीर छोड़ रहे हैं वो निशाने पर बैठते जा रहे हैं और  हाल ही में ओवैसी ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री और मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा के बाद जो कहा उससे साफ लग रहा है कि बड़ी सख्या में मुस्लिम वोटर्स उनके पाले में जा सकते हैं, जी हां ओवैसी ने धर्म कार्ड खेलकर साफ कहना शुरू कर दिया है कि  अब लगता है कि RJD  के MY  समीकरण यानी मुस्लिम यादव बदलकर मल्लाह -यादव हो गए हैं , उन्होंने कह कि जिन मल्लाह समुदाय की आबादी 2-3 फीसदी है उनका उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा पर  मुस्लिम जिनकी आबादी 18 फीसदी है और  सालों से कि  मुस्लिम समुदाय महागठबंधन यानी RJD  और Congress को  अपना अटूट समर्थन दिया , आज भी वो मुस्लिम हित की नहीं सोच रहे हैं , चर्चाएं जोरों पर हैं कि ओवैसी का 18 फीसदी और मल्लाह-यादव कार्ड उन्हें जीत के रास्ते पर ले जा रहा है।

लालू के घर की लड़ाई नुकसान हो रहा ——नेता छोड़ भाग रहे

बिहार में चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहे हैं, लालू- तेजस्वी यादव को झटके पर झटके मिल रहे हैं, पता चला है कि RJD के बड़े नेता एकबाल राय ने खुलकर पार्टी आलाकमान पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया और  अपने  समर्थकों के साथ मायावती यानी बहुजन पार्टी का दामन थाम लिया है। वहीं पार्टी से नाराज युवा  नेता नयन सिंह नटवर जो मंझौनी गांव बांका इलाके  में एक्टिव हैं  उन्होंने भी  ना केवल RJD को छोडा बल्कि Declare भी कर दिया कि वह JDU  उम्मीदवार मनीष कुमार को समर्थन देंगे। नयन सिंह ने पार्टी छोड़ते समय यह भी कहा कि अब  पार्टी में  समर्पित कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं रही  है।लग रहा है कि RJD में पूरी तरह से  असंतोष का वातावरण बन गया है। मधेपुरा में भी RJD को  बड़ा  झटका लगा है। उसके  कद्दावर निषाद नेता कपिल देव सिंह निषाद ने भी पार्टी से  इस्तीफा दे दिया।दरअसल हाल ही में मधेपुरा जिले में  संगठन चुनाव के दौरान शिवधन शर्मा को अध्यक्ष चुना गया जे घर से  निवर्तमान अध्यक्ष कपिल देव सिंह निषाद ने नाराज हो गए और   उन्होंने RJD  पर बिचौलियों की पार्टी बनने का आरोप लगा दिया। वहीं  RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश भारती ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया बताया जाता है वह  नामांकन सभा में अपनी उपेक्षा से नाराज बैठे थे । कुल मिलाकर लग यही रहा है ये सब तो बहाना है असली बात यही लग रही है कि इन नेताओं को RJD  में कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा है। जिस तरह से लालू परिवार में अंदर ही अंदर पावर की लड़ाई चल रही है ये इस्तीफे उसी का ही नतीजा नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *