Bihar —कांग्रेस 5 करोड़ किसको चला गया टिकट शुरू हुआ महासंग्राम
कांग्रेस में क्या सीटे हजारों में नहीं करोड़ों रपए में बिक रही है, ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद कांग्रेस के कार्यकर्ता खुलकर इस बात का खुलासा कर रहे हैं कि बिहार के कांग्रेस प्रभारी काबलियत के आधार पर नहीं बलिक पैसों को आधार बना कर टिकट बांट रहे हैं, दरअसल पटना की बिक्रम विधानसभा सीट को बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने अनिल शर्मा को लड़ने के लिए चुना है और इसी पर जबरदस्त बवाल हो गया, आरोप लग गए कि इस सीट को 5 करोड़ रुपयों में बेचा गया है दरअसल इस सीट को पाने के लिए दो नेता बड़ी मेहनत कर रहे थे। अशोक गगन जिन्हें बिक्रम विधानसभा सीट देने का वादा किया गया पर बदले में धोखा मिला अशोक गगन पिछले 35 साल से कांग्रेस से जुड़े हैं और एक वफादार नेता माने जाते हैं टिकट कटने से उनके समर्थक काफी नाराज है, वहीं ‘कांग्रेस कार्यकर्ता आशुतोष कुमार शर्मा भी टिकट के लिए उत्साहित थे पर वो भी निराश हुए , कार्यकर्ता इस बात से भी नाराज हैं कि बीजेपी से पाला बदल कर कांग्रेस में आए अनिल शर्मा को सब नेताओं को नजरअंदाज करके टिकट दे दिया गया। इसके चलते ही हाल ही में एयरपोर्ट उतरे बिहार अध्यक्ष कृष्णा अल्लावरु और राजेश राम के खिलाफ कार्कर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की यही नहीं राजेश राम के समर्थकों की खुद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर डाली। एयरपोर्ट पर ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस में बिहार में टिकट नहीं बंट रहे बल्कि महासंग्राम हो चुका शुरू हो चुका है। अब पैसे देकर टिकट बांटने की बात में कितना दम है यह तो कांग्रेस आलाकमान ही अच्छी तरह से जानता होगा।
क्या RJD डूबता जहाज एक और कद्दावर नेता चला गया ?

यादव परिवार और सबसे ज्यादा लालू यादव और तेजस्वी की मुशिकलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही क्योंकि बिहार में अभी तक ए टीम बनकर ही चुनाव लड़ते आए हैं और ऐसे में दलों को जोड़ने के लिए सबसे ज्यादा sacrifice की उम्मीद भी rjd से की जा रही है , चाहे वो कांग्रेस और या मुकेश साहनी की पार्टी या वाम दल ज्यादा सीटों के लिए rjd को ही दबा रहे हैं और यही कारण है कि महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, पर हां सभी दलों के अपने हिसाब से अपनी पसंदीदा सीट पर अपने उम्मीदवारों को सिंबल देने शुरू कर दिए हैं , शुक्रवार पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन है और ये दिन RJD के लिए एक और बड़ा झटका लेकर आ गया जी हां पता चला है कि बिहार के जोकीहाट से चार बार के विधायक सरफराज आलम ने rjd से इस्तीफा दिया और बिना कुछ समय गंवाएं कुछ घंटों में ही जन सुराज पार्टी यानी प्रशांत किशोर का दामन थाम लिया। सरफराज पूर्व लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं और अपने इलाके में पूरी पकड़ है, अब चर्चाएं यह भी जोर पकड़ रही हैं कि प्रशांत किशोर के बहुत ज्यादा एक्टिव होने का नुकसान सबसे ज्यादा rjd को भुगतना पड़ रहा है
