BIHAR- गजब खेला Congress की Political Batting

 


बिहार में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए RJD के साथ सीट शेयरिंग होने से पहले ही ‘पॉलिटिकल बैटिंग करने के लिए 39 सदस्यों वाली चुनाव समिति का गठन कर लिया है।और इसमें डॉ. शकील अहमद खान डॉ. मदन मोहन झा और जितेंद्र गुप्ता कईं कद्दावर नेताओं को विशेष रूप से शामिल किया गया है, इशारा साफ है कि ये नेता चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर RJDसे बातचीत करेगी और उम्मीदवारों के लिए विनिंग चेहरों को ढूंढने का काम करेगी मल्लिकार्जुन खरगे के आदेश के बाद समिति के गठन का आदेश जारी किया गया है।
माना जा रहा है बिहार में कांग्रेस और RJD के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा , कांग्रेस अपनी मनपसंद 70 सीटों की मांग को लेकर अड़ी हुई है और RJD इस पर कतई राजी नहीं हो रही, ऐसे में बिहार में दो तरह के scenario बन रहे हैं पहला क्या राहुल तेजस्वी की जोड़ी टूटेगी और अगर नहीं तो Congress को कितनी सीटों पर संतोष करना पड़ेगा। पर इससे पहले कांग्रेस अपना होमवर्क पूरा करना चाहती है, उनके नेताओं को पता है कि ज्यादा सीटों की मांग पर RJD उन्हें 2020 की हार का आइना दिखा देगी, जहां कांग्रेस को महागठबंधन ने 70 सीटें दी थीं पर 19 उम्मीदवार ही जीतकर आए थे, इससे भी ज्यादा उस समय भी कांग्रेस के पास योग्य, जीतने वाले उम्मीदवारों की कमी थी जिसके कारण कांग्रेस को लगभग दो दजर्न सीटों पर दूसरे दलों से आए नेताओं को टिकट देना पड़ा पर वो भी बेकार रहा। इसलिए कांग्रेस ने नई समिति को विशेष हिदायत दी है कि उन चेहरों को ढूंढिए जो सीट जीत कर लाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *