Bihar —तेजस्वी को अपने ही गिरा रहे नीचे
बिहार में आजकल तेजस्वी और उनकी बहन रोहिणी आचार्य के बीच बढ़ती तल्लिखियों की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं लेकिन इन सब के बीच तेजस्वी के समर्थकों ने रोहिणी पर जरूरत से ज्यादा महात्वाकांक्षी और राजनीति में अपना दबदबा कायम करने के लिए हमले शुरू कर दिए हैं, वैसे आपको बता दें कि रोहिणी कहती तो यही आई हैं कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं पर जो महिला सिंगापुर से उठकर सीधा लोकसभा का चुनाव लड़ने बिहार पहुंच जाए तो उनका यह बात तो बिल्कुल गलत ही लगती है, यही नहीं rjd के कईं नेता तो नीतीश कुमार और rjd में मतभेद होने और दोनों की सरकार गिरने का कारण भी रोहिणी को ही बताते हैं , आपको बता दें कि रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर में रह कर कईं ऐसे tweet किए जो सीधे नीतीश कुमार पर हमला माने गए, 15 जनवरी 2024 के बाद से ही rjd और jdu में मतभेद की खबरें सामने आने लगीं, इस बीच रोहिणी आचार्य के कुछ tweet ने जले पर आग का काम किया , पहले tweet में उसने लिखा अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पर कीचड़ उछालते हैं- बदतमीजियां। एक और post में उन्होंने लिखा कि खीज जताये क्या होगा जब हुआ न कोई अपना योग्य, विधि का विधान कौन टाले जब खुद की नीयत में ही हो खोट।इसके अलावा भी रोहिणी के कई अभद्र tweet आए जिसमें सीधे नीतीश कुमार पर हमला किया गया और माना यही जा रहा है कि उसके बाद ही नीतीश के लालू का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा और बिहार में सरकार बनाई। वैसे विवाद ज्यादा होने पर रोहिणी ने इन सारे पोस्ट को हटा लिया था पर तब तक खेल बिगड़ चुका था लेकिन तब तक मामला बिगड़ चुका था। अब तेजस्वी के समर्थक इन्हीं बातों को उछाल कर रोहिणी पर हमला कर रहे हैं, लेकिन भाई-बहन के झगड़े में rjd की साख गिर रही है।
