BIHAR – नीतीश के सच्चे दोस्त अचानक रिश्तों में इतनी कडवाहट क्यों
जनसुराज पार्टी के मुखिया इस समय सबसे ज्यादा नीतीश कुमार पर बरस रहे हैं ये बात हैरान ही कर रही है क्योंकि ये वही प्रशांत किशोर हैं जो कुछ समय पहले तक नीतीश के गुणगान गाते नहीं थकते थे और उन्हें बड़े भाई का दर्जा दिया हुआ था लेकिन राजनीती ऐसी चीज है जो हर रिश्ते को भुला देती है, बिहार चुनाव करीब हैं और प्रशांत किशोर हर उस मौके को भुना रहे हैं जहां उन्हें नीतीश कुमार को टारगेट करना हो। हाल ही में नीतीश कुमार की गाड़ी पर पथराव को लेकर प्रशांत किशोर जमकर नीतीश सरकार पर बरसे और कहा कि पिछले कुछ सालों से सरकार का विरोध करने वाले लोगों और जन आंदोलन पर पुलिस ने बेरहमी से लाठियां बरसाई हैं। पर अब जनता की बारी है गुस्सा इस तरह दिखा रही है प्रशांत किशोर ने यह भी कह दिया कि अब ये नेता वोट मांगने गांव जाएंगे तो वहां भी उनका जमकर विरोध होगा , साथ ही प्रशांत किशोर ने सवाल उठाया कि अशोक चौधरी अपनी सांसद बेटी के साथ हेलिकॉप्टर से जिन कार्यक्रमों में जा रहे हैं, उसका खर्च कहां से आ रहा है। साफ है कि सरकार का पैसा बरबाद किया जा रहा है , पहले से उद्घाटन हो चुकी योजनाओं को दोबारा उद्घाटन करने के मामले पर भी प्रशांत किशोर ने तंज कसा। कुछ भी हो साफ लग रहा है कि इस बार नीतीश को लालू -कांग्रेस से ज्यादा कहीं प्रशांत किशोर झटका ना दे डालें
