बिहार चुनाव  जैसे जैसे करीब आ रहे हैं यहां जबरदस्त हलचल हो रही है , पहले से ही बिहार में कईं छोटे दल चुनाव लड़ रहे हैं और इन सब के बीच केजरीवाल जी ने भी ऐलान कर दिया बिहार में चुनाव लड़ने का। खैर केजरीवाल से शायद ही किसी को परेशानी हो लेकिन औवेसी जिस तरह से बिहार में बहुत ज्यादा रूचि ले रहे हैं उससे कांग्रेस और RJD में बेचैनी है, जाहिर है मुस्लिम वोट काटने में औवैसी माहिर हैं, पर इससे भी ज्यादा औवेसी जिस तरह बार बार  इंडि गठबंधन में अपनी पार्टी को शामिल करने की अपील कर रहे हैं, बिहार का चुनाव लालू के साथ मिलकर लड़ने की उन्होंने कईं बार खुलेआम इच्छा व्यक्त की है  उससे सस्पेंस पैदा हो रहा है कि आखिर आवैसी चाहते क्या हैं, पर जानकार मानते हैं कि इसके पीछे बड़ी वजह है , जी हां पिछली बार बिहार चुनाव में औवैसी अकेले लड़े थे और पांच सीटों पर विजय पाई थी और उसमें सबसे ज्यादा नुकसान RJD यानी लालू का हुआ, पर लालू ने क्या गजब चाल चली कि पांच में से चार विधायक RJD में शामिल हो गए, औवेसी को करारा झटका लगा और इस बार औवेसी इसलिए बिहार में फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं। congress एक बार फिर उनके विधायक तोड़ ही लेगी, इसलिए औवेसी चाहते हैं कि गठबंधन में शामिल हों, और सीट जीते तो उनके विधायक उनके पास ही पार्टी में रहें और बिहार में उनकी ताकत बढ़ाए

गजब कैसी बेज्जती कर डाली BJP  की

कम ही लोग ये जानते होंगे और ये हैरानी की भी बात है कि बिहार एक ऐसा राज्य है जहां अभी तक बीजेपी ने अपने बलबूते पर सरकार नहीं बनाई है, जी हां उत्तर भारत के बाकी सभी राज्यों में बीजेपी कभी न कभी अपनी सरकार बनाने में सफल रही है पर बिहार में अभी तक बीजेपी की दाल नहीं गली और सरकार बनाने के लिए उसे किसी ना किसी दल का सहारा लेना पड़ा साथ ही  बीजेपी का  नेता  मुख्यमंत्री नहीं बन सका।  यही नहीं हैरानी की बात तो ये भी है कि शुरूआत में जब  लालू यादव पहली बार मुख्यमंत्री बने तो  बीजेपी के सपोर्ट के बाद ही लालू जी सरकार बना पाए पर बाद में लालू  ही बीजेपी के सबसे बड़े विपक्ष बन गए। अब बिहार में चुनाव आने वाले हैं और इसी बात को तूल देकर कांग्रेस बीजेपी का मजाक उड़ा रही है, कांग्रेस ने हाल ही में एक मजेदार वीडियो ट्वीट किया जिसमें एक काली  भैंस स्कूटी चला रही है,  बस  कांग्रेस ने भैंस की तुलना बीजेपी से करते हुए कह दिया कि भैंस तक मोटरसाइकिल चला सकती है पर  बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनना मुश्किल है।  अब जाहिर सी बात है कि ऐसा  वीडियो और उसपर यह कमेंट बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बन हुआ है। वैसे मानो या ना मानो यह तो  सच्चाई  भी है कि देश में पूरी तरह से राज करने वाली बीजेपी के पते अभी तक  बिहार में पूरे नहीं पड़ पा रहे हैं और शायद यही वजह है कि इस बार बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनने की कुलबुलाहट हर तरफ देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *