Bihar सीटे सात उम्मीदवार 20 से भी ज्यादा हर दल में बगावत 

बिहार का भागलपुर जिला एकदम सुर्खियों में आ गया है कारण   एनडीए और महागठबंधन दोनों ने ही यहां जैसे ही यहां विधानसभा चुनाव के टिकट बांटे उसके बाद से  ही  बगावत की चिंगारी सुलगने  लगी है।  जी हां पता चला है कि यहां का  सियासी माहौल काफी गरमा गया है और एक नहीं दो नहीं यहां की सातों सीटों पर सीट एक और लड़ने वाले कईं उम्मीदवार अपना दांवा ठोक रहे हैं,  कहीं सांसद का अपना भाई उसकी पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ उम्मीदवार बनकर चुनाव में कूद पड़ा है और कहीं  नगर निगम का डिप्टी मेयर और पूर्व उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में है , कहलगांव सीट की बात करते हैं जहां JDU शुभानंदमुकेश को टिकट दिया पर उसके खिलाफ JDU के ही  सांसद अजय कुमार मंडल के भाई अनुज कुमार मंडल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष परवेज जमाल के भाई सिकंदर जमाल ने भी  निर्दलीय भागलपुर सीट से दावेदारी ठोकने की तैयारी में हैं। जबकि यहां से  महागठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार  अजीत शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। नाथनगर में लोजपा के नेता अमर सिंह कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने को कह दिया है  अब देखना यही है कि हर दल में बढ़ते बागियों को शांत करने में ककौन बाजी मारता है क्योंकि ये बागी मैदान में अपनी ही पार्टी की जीत को हार में बदल सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *