BJP लगाती वंशवाद का आरोप पर खुद परिवारवाद में घिरी
बीजेपी लगातार विपक्षी दलों खासकर के कांग्रेस पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाती आई है पर महाराष्ट्र के चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दल परिवारवाद की राजनीति से अछुते नहीं रहे हैं । वैसे महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव इसलिए भी दिलचस्प हैं कि उसमें हर दल से राजनीतिक परिवारों के बीच चुनावी लड़ाई है।पहले बात करते हैं बीजेपी की , उसके नेता नारायण राणे के बेटे नितेश राणे और निलेश राणे क्रमश: शिवसेना और भाजपा प्रत्याशी के तौर पर कुडाल और कणकवली से चुनावी मुकाबले में हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री गणेश नाइक बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर ऐरोली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उनके बेटे संदीप एनसीपी-एसपी प्रत्याशी के तौर पर पड़ोसी बेलापुर सीट से मुकाबले में हैं. इसी तरह, महाराष्ट्र के मंत्री विजयकुमार गावित नंदुरबार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी बेटी एवं पूर्व सांसद हिना गावित निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पड़ोसी अक्कलकुवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे एवं कांग्रेस प्रत्याशी अमित देशमुख और धीरज देशमुख क्रमश: लातूर शहर और पड़ोसी लातूर ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.ठाकरे परिवार के सदस्य अलग-अलग सीटों से चुनावी मुकाबले में हैं. आदित्य ठाकरे वर्ली से पुन: चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उनकी मौसी के बेटे वरुण सरदेसाई बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. आदित्य के चचेरे भाई और राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मुंबई में पड़ोसी माहिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
PM Modi को टक्कर दे रहे ये कद्दावर नेता
झारखंड चुनाव प्रचार प्रसार में बड़े ब़डे दिग्गज वोटर्स को लुभाने पहुंच रहे हैं, वैसे लग रहा है कि पीएम मोदी की यहां रैलियों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए विपक्षी गठबंधर उसका तोड़ ढूढने की पूरी कोशिश कर रही है, शायद यही कारण है कि चुनाव प्रचार करने कोडरमा पहुंचे लालू यादव अपने पुराने अंदाज, पूरे जोश में दिखाई दिए म। लालू प्रसाद ने कहा कि ‘क्या हैं नरेंद्र मोदी’; उन्होंने सभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी का नाम की कोई चीज नहीं है। पूरे देश में इंडिया गठबंधन मजबूत है।बस फिर क्या था लालू प्रसाद के इस अंदाज को कोडरमा की जनता ने पसंद किया और पूरा इलाका तालियों से गूंज उठा।
लालू यहां कोडरमा में आरजेडी प्रत्याशी सुभाष यादव के पक्ष में चुनावी सभा कर रहे थे। उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि उन्हें देखकर हेलीकॉप्टर डर गया। इसलिए सड़क मार्ग से गाड़ी में सवार होकर कर आए हैं। उन्होनें कहा कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ कर फेंक देना है। भाजपा को इस तरह से उखाड़ कर फेंक देना है कि फिर जन्म ही नहीं हो। लालू प्रसाद सुनने और देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे।माना यही जा रहा है कि पीएम मोदी को टक्टकर देने और बताने के लिए की और नेताओं की रैलियों में भी भीड़ जुटती है, खासतौर पर लालू को उतारा गया था और लालू ने भी अपने पुराने अंदाज में डायलाग बाजी करके जनता का दिल जीत ही लिया
चाणक्य ने क्या क दिया की शिंदे-अजीत नाराज
महाराष्टर चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने कुछ ऐसा कह दिया कि एकनाथ शिंदे और अजीत पवार पार्टी के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं में कईं तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गई। आपको बता दें कि अमित शाह ने एक रैली के दौरान ना केवल महाविकास अघाड़ी पर जोरदार हमला बोला.बलिक यह उदव ठाकरे को आडे हाथों लेकर कह डाला की महान बालासाहेब ठाकरे के बेटे, उद्धव ठाकरे संभाजी नगर का विरोध कर रहे हैं. वो और शरद पवार कितनी भी कोशिश कर लें, इसका नाम संभाजी नगर ही रखा जाएगा., लेकिन इसके बाद वो वोटर्स से कहते नजर आए, ‘महायुति को जिताएं, फडणवीस को जिताएं.’ बस उनका यह कहना था कि महाराश्ट में सीएम फेस को लेकर चर्चा तेज हो गई.।जानकारों का मानना है कि अमित शाह ने साफ संकेत दे दिए हैं. कि अगले सीएम देवेंद्र फडणवीस ही बनने वाले हैं। हालांकि, देवेंद्र फडणवीस साफ कहा हैं कि चुनाव के बाद हालात देखकर बड़े नेता सीएम फेस पर फैसला करेंगे.इसको लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई। शिंदे शिवसेना नेता राहुल शेवाले ने कहा, अमित शाह ने यह बयान बीजेपी के वरिष्ठ नेता के तौर पर दिया है. चुनाव कईं दल एक साथ मिलकर लड़ रहे हैं, इसलिए नतीजों के बाद इस पर फैसला होना है वहीं अजित पवार की पार्टी एनसीपी के प्रमुख नेता प्रफुल्ल पटेल ने इस पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी और कहा यहां बैठकर यह तय नहीं कर सकता कि महागठबंधन में किस को मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं. प्रफुल्ल पटेल ने साफ किया कि चुनाव होने दीजिए.रिजल्ट के आधार पर सीएम डिसाइड होंगे
राहुल गांधी का एक और झूठ पकड़ा गया
महाराष्ट्र और झारखंड दो राज्यों में विधानसभा में चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है। और इसके बीच बीजेपी ने एक बार फिर राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है और बाकायदा इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। राहुल गांधी ने महाराष्टर में एक रैली में कहा था कि सरकार यहां के युवाओं की नौकरी खा रही है और ‘एप्पल के आईफोन और बोइंग हवाई जहाज बनाने के उधोग महाराष्ट्र की कीमत पर अन्य राज्यों में स्थापित किए जा रहे हैं। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा की राहुल गांधी अपने बयानों से महाराष्ट्र के युवाओं को भड़का रहे हैं, जो बेहद खतरनाक है। राहुल गांधी महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के लोगों के बीच विभाजन पैदा करना चाहते हैं। मेघवाल ने कहा कि राहुल महाराष्ट्र में चुनावी लाभ हासिल करने के लिए वह लगातार भाजपा के खिलाफ झूठे, और निराधार आरोप लगा रहे हैं।
बीजेपी का यह भी कहना है कि राहुल गांधी अपनी झूठ बोलने की आदत से बाज नहीं आ रहे और बिना होमवर्क कुछ भी बोल देते हैं और लगातार यह भी झूठ फैला बोलते हैं कि भाजपा संविधान को कुचलना चाहती है,यही नहीं भाजपा ने चुनाव आयोग के 1 मार्च के नोटिस का हवाला देते हुए कहा कि राहुल लगातर इसका उल्लंधन कर रहे हैं। आयोग ने सभी राजनीतिक दल और उनके नेताओं को “मतदाताओं को गुमराह करने के उद्देश्य से झूठे बयान ना देने का आग्रह किया गया था। पर राहुल तो राहुल हैं वो रूकते नहीं झूठ बोलते हैं और पकड़े जाते हैं।