Commercial जगह पर वास्तु का ध्यान बिजनेस को ले जाए उंचाई पर
Main Gate पर मंदिर या ऊंचे भवन की छाया ना पड़े
कर्मिशियल जगहों पर वास्तु का ध्यान रखना जरूरी है। चाहे वह ऑफिस हो या दुकाने या अस्पताल है, यहां पर वास्तु ठीक करने से बहुत सफलता मिलती है। मे एंट्रेंस किसी भी जगह हो कुछ रूल्स होते हैं जिनपर ध्यान देना जरूरी है। कमर्शियल ऑफिस है तो उसके सामने कोई भी इलेक्ट्रिक आइटम पोल ना हो, कोई बहुत बड़ा मंदिर या सामने कोई एक बहुत ऊंचा भवन ना हो जिसकी छाया आपके ऊपर पड़ रही हो। यदि ऐसा होता है तो तो Success and Growth जरूर कहीं ना कहीं परेशानी देती है।
North और East की Entrance बहुत लकी होती है

शॉप की एंट्रेंस नॉर्थ और ईस्ट में है तो नॉर्थ और ईस्ट की शॉप बहुत
अच्छी मानी जाती है । Prosperity के हिसाब से, यदि एंट्रेंस साउथ ईस्ट में है नॉर्थ वेस्ट में है तो शुरू शुरू के 10 से 20 साल तो देखा गया है अमूमन कि बिजनेस बहुत अच्छा चलता है लेकिन धीरे-धीरे ग्रैजुअली देखा गया है कुछ लोगों का बिजनेस डाउन जाता जाता है मतलब उसके बाद डाउनफॉल आता है इसलिए जब हम कहीं का भी वास्तु चेक करते हैं तो लोग कहते हैं कि यह तो 10 साल पुराना हमारा बिजनेस है तब तो बहुत अच्छा चल रहा
था लेकिन अब नहीं चल रहा है उसके बहुत सारे कारण होते हैं जिसके बारे में भी जानेंगे।
Showcases और Racks की Placement ठीक होनी जरूरी

बिजनेस के अंदर यदि Showcases और Racks की Placement ठीक नहीं है तो वह भी नुकसान देते हैं। वास्तु के हिसाब से ये दोनों चीजें वेस्ट में लगाएंगे तो बिजनेस में Success और Prosperity मिलने की पूरी पूरी संभावना है । दुकान के दरवाजे पर अपनी मान्यता के अनुसार जो भी देवी देवता को मानते हैं उनकी फ्रंट एंड बैक पर जरूर अपने कोई भी देवी देवता की मूर्ति जरूर लगाएं । इससे एक पॉजिटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करेंगे और नजर लगने का भी दोष दूर होता है । यदि सामान दिखाने के लिए counters बनाएंगे तो साउथ, साउथईस्ट , साउथ वेस्ट वेस्ट एंड नॉर्थ वेस्ट काउंटर्स के लिए बहुत अच्छी मानी गई है । नॉर्थ और नॉर्थ ईस्ट में आप अपने काउंटर्स ना बनाएं वो आपको रिजल्ट अच्छे नहीं देंगे ।
Shop में लकड़ी का ज्यादा फर्नीचर रखना फायदेमंद
वास्तु के हिसाब से ज्यादातर फर्नीचर लकड़ी का रखना फायदेमंद रहता है। इसके साथ कस्टमर का फेस , जब भी अपने कस्टम को डील कर रहे हैं तो कस्टमर का फेस आपका वेस्ट या साउथ की तरफ हो तो वो आपको अच्छे रिजल्ट देगा । वहीं मालिक और सेल्समैन का जो फेस होना चाहिए वो ईस्ट और नॉर्थ की तरफ हो फेसिंग तो यह आपको अच्छे रिजल्ट देगा
पीने के पानी की प्लेट ठीक दिशा में रखनी जरूरी
शॉप में या शोरूम में ड्रिंकिंग वाटर यानी पीने के पानी की जगह गलत है तो कई बार ये छोटी-छोटी चीजें बिजनेस को डाउन भी कर देती है । ड्रिंकिंग वाटर की जगह अगर साउथ या साउथ ईस्ट में है तो वो नेगेटिव इंपैक्ट देती है। ड्रिंकिंग वाटर हमेशा अपनी शॉप के नॉर्थ ईस्ट में रखेंगे तो वो बहुत अच्छे इनकम फ्लो को भी दर्शाता है और आपके ग्रोथ होगी ।
Cash Counter की दिशा ठीक होनी चाहिए।

इसके बाद बिजनेस में क्लीनिंग , क्लींजिंग जहां से बर्तन वगैरह लाते हैं या
टॉयलेट्स है तो यह टुवर्ड्स साउथ और वेस्ट में होना चाहिए। अपने शॉप के साउथ और वेस्ट में रखें जितने भी आपके इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम होते हैं
जनरेटर है इस तरह की चीजें आप कोशिश करें शॉप के साउथ ईस्ट में रखेंगे और कैश का काउंटर आप इस तरह से रखें की साउथ या वेस्ट में उसकी ओपनिंग हो।
