CONGRESS क्या होने लगा मोहभंग अपनों से ही बना रही दूरी

क्या कांग्रेस को समझ में आने लगा है कि कईं दलों के खासकर क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करने से उसकी अपनी पहचान, अपनी पहुंच खत्म होती जा रही है, जी हां हाल ही में कांग्रेस की ओर से किए गए कुछ निर्णय इस बात का प्रमाण दे रहे हैं, शुरूआत हुई थी हरियाण से जहां आप के लाख कहने पर भी कांग्रेस ने उसके साथ गणबंधन नहीं किया, यह बात अलग है कि अपने अंदर की गुटबाजी के चलते यहां कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी, पर यह बात चर्चा में रही कि आप के साथ गठबंधन ना करना अच्छा रहा, उसके बाद हाल ही में कांग्रेस ने महाराष्ट्र में होने वाले निगम यानी BMC चुनाव अलग लड़ने का फैसला लिया है, इससे उद्वव और शरद पवार में तो नाराजगी है पर कांग्रेस को इसका फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है। और बिल्कुल ताजा खबर है कि बिहार में मिली तगड़ी हार के बाद कांग्रेस RJD से अलग होने का मन बना रही है, और उनके एक नेता ने खुलकर बयान दिया है कि साथ लड़ने पर आरजेडी का बैगेज ढोना पड़ता है और इस बयान से साफ लग रहा है कि बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार का साइड इफेक्ट सामने आने लगा है। कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार हार की समीक्षा के बाद एक बड़ा कारण ये सामने आया कि कांग्रेस पार्टी को अपना रास्ता खुद तैयार करना चाहिए क्योंकि उसके अपने वोटर्स हैं अपनी अपनी जमीन है। यही नहीं शकील अहमद ने यह भी कह दिया कि बिहार से जुड़े नेताओं की यही राय है कि जो लाभकारी नहीं है छोड़ देना चाहिए। वैसे बिहार चुनाव से पहले भी कांग्रेस के कईं नेता RJD के साठ गठबंधन करने पर राजी नहीं थे और इसको लेकर कांग्रेस में अंदरूनी कलह भी हुई थी, खैर अगर अब भी कांग्रेस समझ जाती है तो देर आए दुरूस्त आए वाली बात होगी।

UP अखिलेश क्या धमकी दे रहे BJP नेताओं को

जब से ये बात सामने आई है कि यूपी में SIR के दौरान लगभग चार करोड़ वोटर्स के नाम कट गए और मुख्यमंत्री योगी ने इसके बाद से खुलकर इसके बारे में बात भी कर डाली , तभी से समाजवादी पार्टी सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर फर्जी वाेट बनवाने का आरोप लगा रहे हैं, अखिलेश ने यह भी कहा कि भाजपा के बूथों पर बड़ी संख्या में फर्जी वोट कटे हैं और इस बात को लेकर बीजेपी और योगी जी परेशान हैं अखिलेश ने तंज कसते हुए यह भी कह दिया कि आलम यह है कि योगी की पूरी सरकार फर्जी वोट बनाने के लिए निकल पड़ी है। उनके मंत्री जिले जिले में जाकर वोट बढ़वाने का काम कर रहे हैं। अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि इसके लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। अखिलेश ने यह बात भी सामने रखी की योगी जी को कैसे पता था कि उनके चार करोड़ वोट कटने जा रहे हैं, और उसके बाद अब सूची में करीब तीन करोड़ वोट कटे हैं। इससे साफ पता चलता है कि एक करोड़ वोट बीजेपी ने बढ़वा लिए हैं, अखिलेश ने यह भी धमकी दी कि यदि भाजपा के लोग नकली और फर्जी वोट बनवाने की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ हमारे PDA प्रहारी जगह जगह FIR दर्ज करवाने के लिए निकल पड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *