Congress पर किसने किया बड़ा तंज—– नतीजों से पहले ही सूट-टाई पहनकर तैयार हो गए
महाराष्ट्र विधानसभा में मिली करारी हार को विपक्षी गठबंधन अभी तक पचा नहीं पा रहा है। खासकर उद्वव ठाकरे की पार्टी के नेता इस हार को लेकर खुलेआम कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ रहे हैं, जहां अभी कुछ ही दिन पहले हार के लिए पार्टी के बड़बोले नेता संजय राउत ने ईवीएम को जिम्मेदार टहराया था वहीं अभी महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने खुलकर कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की तरह महाराष्ट्र में भी कांग्रेस अति आत्मविश्वास में थी और वे नतीजों से पहले ही सूट-टाई पहनकर तैयार हो रहे थे। इसी ‘अति आत्मविश्वास’ के कारण गठबंधन को इतनी करारी हार मिली। अंबादास ने यह भी कहा की सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान भी कांग्रेस के आत्मविश्वास ने हमें नुकसान पहुंचाया। उन्होने यह भी कटाक्ष किया की कांग्रेस को बहुत ज्यादा सीटे चाहिए थी और अपनी बात मनवा कर उन्होनें 103 सीटों पर चुनाव लड़ा पर केवल 16 सीटें ही जीत पाई और पूरा खेल बिगाड़ दिया। कांग्रेस ने उद्धव जी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने पर भी आनाकानी की अगर ऐसा हो जाता तो नतीजे अलग होते। आपको बता दें कि कांग्रेस ने कुछ महीने पहले लोकसभा चुनाव में 13 सीटें जीती थीं, जो उसके सहयोगी दलों में सबसे ज्यादा थी। बस तभी से congress सीट बंटवारे और मुख्यमंत्री पद के लिए उद्वव और शरद पवार की पार्टी को आंख दिखा रही थी। अब उनके सिर हार का ठीकरा फोड़ने की शुरूआत हो चुकी है जो जानकर मानते हैं कि लंबी चल सकती है और इससे महाअधाड़ी गठबंधन में दरार आ सकती है।
जहां योगी – अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संभल करना रहना पड़ेगा
यूपी में योगी आदित्यानाथ का बुलडोजर केवल अपराधियों को दंड देने के लिए ही नहीं चल रहा , बल्कि योगी अलग अलग तरीकों से यूपी में जड़ों तक फैले भ्रष्टाचार को निपटाने का भी काम कर रहे हैं यह अलग बात है कि बुलडोजर की तरह उऩका यह एक्शन ज्यादा चर्चा का विषय नहीं बनता है। पर हाल ही में योगी ने जब PWD के 16 इंजिनियर एकसाथ सस्पेंड कर दिए तो देश में इसकी चर्चा हो रही है और लोग कह रहे हैं कि जहां योगी हैं वहां अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संभल करना रहना पड़ेगा । दरअसल योगी ने शिकायतें मिलने पर हरदोई में बनने वाली सड़कों की निर्माण सामग्री की जांच करवाई थी। और जब चार सड़कों के नमूने क्वीलिटी मानकों पर फेल हो गए तो योगी बुरी तरह से भड़क गए और तुरंत घटिया सड़कें बनाने पर PWD के 16 इंजिनियर को सस्पेंड कर दिया। अच्छा हो की और राज्यों के मुख्यमंत्री इससे कुछ सीख लें क्योंकि देश में शायद ही कोई ऐसा राज्य होगा जहां की सड़के बढ़िया मिले। हाल यही रहता है कि टूट पहले जाती हैं बनती बाद में है। दोषियों पर यदि ऐसी कारवाई हो तो जनता को हर समय टूटी सड़कों की मुसीबतों से मुक्ति मिल सकती है।