कॉर्नर प्लॉट साउथ ईस्ट में पड़ता है तो इसके अंदर आपके दो तरफ से दरवाजे निकाल सकते हैं, एक साउथ और एक टुवर्ड्स ईस्ट , इसमें एक तो बिल्कुल कॉर्नर पर अपना मेन डोर ना निकालें , कोशिश करके सेंटर ऐसा चूज करें बीच में मतलब पूरे साउथ ईस्ट में जहां पर भी जितनी भी आपको जगह मिल रही है कि आप गेट ईस्ट की तरफ निकाले और दोनों तरफ से गेट निकाल रहे हैं तो साउथ के गेट को एक तो हाइट दें , हाइट के साथ-साथ जो वॉल रखेंगे आप वहां थोड़ी हैवी रखेंगे और गेट पर आप मैरून कलर का गेट लगा सकते हैं ताकि एक पॉजिटिव एनर्जी आपको साउथ की तरफ से मिले और टुवर्ड्स ईस्ट आपका गेट निकले टुवर्ड्स ईस्ट ज्यादा निकाले अपना गेट तो वो आपका जो साउथ ईस्ट का जो इफेक्ट है खत्म हो जाएगा प्लस कुछ और रेडिल पार्ट है जो हम कर सकते हैं अपने घर के बाहर हाइट लिए हुए अशोका पेड़ लगा सकते हैं।

 

Corner मकान है तो Internal वास्तु का रखें खास ख्यास

वैसे साइड इफेक्ट्स या नेगेटिव इफेक्ट ज्यादा तब प्रभाव डालते हैं यदि इंटरनल वास्तु बहुत ज्यादा खराब है, कॉर्नर प्लॉट्स जनरली बहुत ज्यादा गलत इफेक्ट नहीं देते हैं यदि आपके इंटरनल वास्तु ही ज्यादा खराब है और कॉर्नर प्लॉट है तो आपके ऊपर ज्यादा असर पड़ते हैं। क्योंकि कॉर्नर प्लॉट के
बेनिफिट्स भी बहुत ज्यादा है आपको मिलते हैं और नॉर्थ ईस्ट का तो अगर आपको मिलता है तो आप लकी है माने कि वो एक कॉर्नर प्लॉट आपके लिए शुभ और फलदाई है लेकिन उसके साथ-साथ आपको जरूरत होगी इंटरनल वास्तु को भी अच्छा करने की। साउथ ईस्ट में यदि आपका इंटरनल वास्तु बहुत अच्छा है कॉर्नर प्लॉट आपका साउथ ईस्ट का भी है तो अशोक का ट्रीज लगा सकते हैं वहां की वॉल को हैवी रखें और जो आपका मेन गेट है उसको हाइट लेकर और उसका जो कलर देंगे वह थोड़ा सा आप मैरून टंच देके रखेंगे और वहां पर आप एक ऑरेंज कलर का फ्लैग भी लगा सकते हैं।

हनुमान जी की फोटो गेट को और पावरफुल बनाती है

अपने गेट पर हाथ जुड़े हुए हनुमान जी की फोटो लगा सकते हैं जो आपके गेट को और पावरफुल बनाएगा आपके गेट को प्रोटेक्शन देगा पॉजिटिविटी देगा। यदि आपको साउथ ठीक नहीं हैं तो घर में कईं समस्याएं आ सकती है जैसे पैसों से संबंधित समस्याएं, आपका मेलजोल नहीं होता, अकेले रहते हो, लोग आपसे मिलना नहीं चाहते हैं और आपको पैसों से संबंधित कुछ ना कुछ समस्या लगी रहती तो इसका मतलब आपको रेमेडियल पार्ट की जरूरत है ।तो किसी अच्छे वास्तु विशेषज्ञ को दिखा के अपने घर में रेमेडियल पार्ट करें तोड़फोड़ के बजाय हमलोग फोकस करने को बोलते हैं कि आप सिंपल सिंपल रेमेडी खुद करें पहले
तो अच्छे से जाने क्या ये इफेक्ट्स आ रहे हैं । छोटे मोटे देखिए उतार चढ़ाव हर किसी के लाइफ में आते हैं लेकिन यदि ज्यादा समस्याएं आ रही हैं तो आपको रेमीडियल पार्ट की जरूरत है ।

कॉर्नर प्लॉट – दिशा है South West तो उसे बंद और भारी रखें

घबराए नहीं कि आपका कॉर्नर प्लॉट है जो दिशा है वो है साउथ वेस्ट
आपके वास्तु में साउथ और वेस्ट दोनों ही दिशाओं को नेगेटिव माना जाता है यदि आपका साउथ वेस्ट ओपनिंग है साउथ वेस्ट पर गेट है साउथ वेस्ट पर टी पॉइंट है तो यदि आपका प्लॉट है और आप रह रहे हैं या आपने खरीद लिया है वो प्लॉट तो जो आप अपने घर का मेनगेट जो इसके अंदर भी आपने साउथ वॉल को
हैवी रखना है दोनों उसके यदि वहां पर विंडोज और आपके गेट्स हैं तो टिटेड
ग्लासेस लगाने हैं ब्लैक कलर के जो आपका बिल्कुल और कोशिश रहे कि बहुत ओपन कोई विंडो नहीं रखनी है । कोई ओपन स्पेस वो बहुत ज्यादा वहां पर नहीं रखना है, हाइट देने के लिए बड़े प्लांट्स लगा सकते हैं , थोड़े से जो खट्टे फ्रूट्स के जो फ्लावर्स होते हैं या पेड़ होते हैं वह आप लगा सकते हैं और अंदर के वास्तु को आप अच्छा रखेंगे तो वो प्लॉट्स शुभदाई होंगे ।

South West के Negative Effects बड़ा खतरा

साउथ वेस्ट के प्लॉट्स के जो नेगेटिव इफेक्ट्स आपको देखने में मिलेंगे यदि उसके नेगेटिव इफेक्ट्स हैं , किसी कारण से तो हेड ऑफ दी फैमिली के ऊपर तकलीफ आ सकती है वो मेंटली या फिजिकली इशू आ सकते हैं या घर के बड़े बेटे के ऊपर भी इसका असर होता है तो इसके लिए रेमेडियल पार्ट है कि भागवा मिरर भी लगा सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously