वास्तु से ठीक करें Corner मकान की Negativity

CORNER PLOTS या मकान के बारे में बहुत ज्यादा भ्रम हैं ,कोई मानता है बहुत अच्छे होते हैं कोई मानता है अशुभ होते हैं वह अच्छे फल नहीं देते हैं। पर यदि मकान खरीद लिया है और वह कॉर्नर प्लॉट है तो वास्तुदोष ठीक करने के लिए रेमेडीज भी हैं। क्योंकि कॉर्नर प्लॉट्स में दो एंट्रीज मिल जाती हैं, दो तरफ से दरवाजे आराम से निकाल सकते हैं । प्लस थोड़ी स्पेस भी मिलती है जहां पर गाड़ी पार्किंग की सुविधा हो सकती है। इसलिए कॉर्नर प्लॉट्स को प्रीमियम प्लॉट्स भी माना जाता है उनकी जो वैल्यू होती है वह ज्यादा होती है, कंपैरेटिव टू अदर Plots । वास्तु के अनुसार कॉर्नर प्लॉट्स चार तरह से निकलेंगे एक आपका कॉर्नर प्लॉट निकलेगा नॉर्थ ईस्ट डायरेक्शन में ,एक निकलेगा नॉर्थ वेस्ट में एक आपका निकलेगा साउथ ईस्ट में , और एक
निकलेगा साउथ वेस्ट डायरेक्शंस में। तो ये चार तरह के एरियाज के आपके कॉर्नर प्लॉट्स ज्यादातर देखे गए हैं जो निकलते हैं ।

North East का कॉर्नर प्लॉट बहुत अच्छा

तो जो कॉर्न प्लॉट सबसे अच्छा चारों में कॉर्नर प्लॉट माना जाता है जो हम सभी जानते हैं जो एक बहुत ही अच्छी कंडीशन जो बहुत ही अच्छी डायरेक्शंस मानी जाती हैं नॉर्थ ईस्ट नॉर्थ ईस्ट का कॉर्नर प्लॉट बहुत अच्छा माना जाता है कॉर्नर प्लॉट्स के एडवांटेज ये होते हैं कि आप डबल साइड दो साइड से गेट्स निकाल सकते हैं तो आप नॉर्थ ईस्ट हमेशा ही अच्छा माना गया है आपका कॉर्नर प्लॉट आप एक दरवाजा अपना नॉर्थ में भी निकाल सकते हैं और एक दरवाजा अपना ईस्ट में भी निकाल सकते हैं और अकॉर्डिंग आप वहां पर अपना वास्तु सेट कर सकते हैं ।

Internal वास्तु अच्छा करके खराब Effects ज्यादातर खत्म हो जाते

 

एक चीज का ध्यान रखें कि यदि इंटरनल वास्तु बहुत अच्छा है तो कॉर्नर प्लॉट्स के खराब इफेक्ट्स ज्यादातर खत्म हो जाते हैं। तो आप जो भी अपने घर का कंस्ट्रक्शन करा रहे हैं निर्माण करा रहे हैं आप उसको वास्तु के अकॉर्डिंग करेंगे तो देखिए जो मकान बन चुका है या जो चीज आपने ले ली है आपको कोई और चीज मिल नहीं रही है आपको सारे चीजें हर जगह नहीं मिलती हैं तो आप उसमें जो कंस्ट्रक्शन इंटरनल कंस्ट्रक्शन जो है वह वास्तु के हिसाब से करें और सारी चीजें कई बारी वास्तु के
हिसाब से ही हमारे जीवन में गलत नहीं हो रही होती हैं इस चीज का भी हमें ध्यान रखना होता है ।

अच्छी सेहत देता है उन्नति देता है

हमारे कुछ कर्मा भी हैं जो हमारे डेली रूटीन के कर्मा होते हैं हमारा बिहेवियर होता है हमारी पूजा प्रार्थना पाठ और हमारे रिलेशनशिप जो होते हैं वो भी इसके ऊपर बहुत इंपैक्ट डालते हैं तो नॉर्थ ईस्ट का जो कॉर्नो प्लेट है उसके अंदर एक रोड आपकी नॉर्थ से आ रही होगी और एक रोड टुवर्ड्स ईस्ट होगी तो आप नॉर्थ और ईस्ट दोनों में ही अपना डोर निकाल सकते हैं यह आपको अच्छी सेहत देता है उन्नति देता है

नॉर्थ वेस्ट के कॉर्नर प्लॉट्स लाइफ में मूवमेंट देते हैं

कॉर्नर प्लॉट जो है हमारा नॉर्थ वेस्ट का तो नॉर्थ वेस्ट में एक आपका गेट बन सकता है नॉर्थ में और एक गेट आपका बन सकता है वेस्ट में तो यह प्लॉट भी न्यूट्रल माना जाता है ये ना बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है ना खराब माना जाता है यदि आप अपनी एंट्रेंस एंट्री गेट नॉर्थ रखेंगे तो यह आपको नॉर्थ के अच्छे रिजल्ट्स देगा तो इसके अंदर और नॉर्थ वेस्ट के जो गेट होते हैं वेस्ट में जो यदि आप गेट नॉर्थ में यदि आप गेट निकाल लेते हैं तो यह आपको शुभ फल तो देगा ही देगा प्लस साथ में यह आपके अंदर बाहर जैसे कहते कि ऐसे लोग बहुत घूमने फिरने वाले अपने घर में कम टिकने वाले होते हैं नॉर्थ वेस्ट के जो आपके कॉर्नर प्लॉट्स होते हैं उसके अंदर अमूमन ये देखा गया है तो अगर आप अपने काम से बाहर जा रहे हैं आपकी लाइफ में मूवमेंट है तो वो प्लॉट्स आपके अच्छे ही माने जाएंगे अच्छा ही माना जाएगा यदि आप काम के कारण अपने घर से बाहर जा रहे हैं अगर आपकी लाइफ स्टैग्नेंट हो जाए आपको एक ही जगह पर रहने के लिए बोल दिया जाए तो वो प्लॉट्स कहीं ना कहीं हमारे को नेगेटिविटी ही देंगे तो इस प्लॉट को आप अच्छा ही माने नॉर्थ वेस्ट के प्लॉट अच्छे होते हैं कंस्ट्रक्शन के इंटरनल वास्तु का ध्यान रखें और अपना जो मेन गेट है वो नॉर्थ में रखेंगे तो वो आपको अच्छे रिजल्ट देगा।

यंग बच्चे गलत संगति में पड़ सकते हैं

हां सावधानी यह बताई जाती है नॉर्थ वेस्ट में जो यंग बच्चे होते हैं यदि वो बहुत ज्यादा लेट नाइट बाहर रहते हैं तो उनका गलत संगति में पड़ने की संभावना होती है तो ऐसे यंग बच्चों पर आपको ध्यान रखना है जो आपके सर्विस के लिए जा रहे हैं काम के लिए बाहर जा रहे हैं एंड डेडिकेटेड टू देयर फैमिलीज तो वो नॉर्थ वेस्ट के कॉर्नर प्लॉट्स आपको अच्छा ही फल देते हैं नॉर्थ वेस्ट के अमूमन साइड इफेक्ट्स नहीं देखे गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously