Crystal किसी भी रूप में चार्ज करना बहुत जरूरी
आपके घर में जो भी क्रिस्टल रखे होते हैं , वो किसी भी रूप में होते हैं चाहे
किसी शोपीस के रूप में होते हैं ,भगवान की प्रतिमा के रूप में होते हैं आपके हाथों में पहने हुए ब्रेस्लेट के रूप में होते हैं । जब तक आप उन्हें चार्ज नहीं करते उनकी नकारात्मक ऊर्जा नहीं हटाते वो काम नहीं करते हैं और उल्टा प्रभाव देना शुरू कर देते हैं।
Crystal जीवित माने जाते हैं और हमारी भाषा समझते हैं
माना जाता है जो क्रिस्टल होते हैं वो लाइव माने जाते हैं और यह हमारी भाषा समझते हैं। यह अपना जो गुण है , इनकी प्रॉपर्टी है, यह एनर्जी को बढ़ा के वापस देते हैं वो प्रॉपर्टी इनकी चलती रहेगी लेकिन क्रिस्टल नेगेटिव ऊर्जा अब्जॉर्ब करते रहते हैं जो बढ़ती रहती है और अगर उन्हें साफ करके समय समय पर चार्ज ना करें तो ये फिर नेगेटिव उर्जी फैंकनी शुरू कर देते हैं।
अगर आप क्रिस्टल का यूज करते हैं , तो कोशिश करिएगा उन्हें साफ करें साथ ही चार्ज करें । अगर रेकी जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है, रेकी के प्रतीक चिन्हो से इसको हम साफ करते हैं, नहीं तो आप चंद्रमा की रोशनी में जब फुलमून होता है पूर्णामशी होती है, तो किस्टल को नमक के पानी में धो के उसे चांदनी में रख सकते हैं । यह क्रिस्टल को पूरा शुद्ध कर देती है। आपकी जो भी मनोकामना है , उसे पूरी करने में मदद करते हैं, इसके अलावा सूरज की किरणों में भी क्रिस्टल रखकर उसे चार्ज कर सकते हैं ।
Negative Energy खत्म करने के लिए नमक के पानी से क्रिस्टल को धो के चार्ज कर सकते हैं
सबके साथ एक ही नियम होता है किक्रिस्टल को आप क्लीन करते वक्त भाव डालें और अपनी जो भी विश है उसे मन ही मन दोहराए। इसके अलावा नमक जो हमारे रसोई में होता है, हर छोटी बड़ी गरीब अमीर
की रसोई में होता है । नमक हमारी रेकी में बहुत अच्छा साधन है नकारात्मक ऊर्जा हटाने का हम नमक के पानी से क्रिस्टल को धो के उसे चार्ज कर सकते हैं । उसके चार्ज करने की विधि जो रेकी सिंबल जानते हैं वो डाल सकते हैं , जो नहीं डालते वो ओम का प्रतीक चिन्ह या अपने धर्म मजहब के अनुसार कोई भी भाव उसके ऊपर रखेंगे। अपने लेफ्टहैंड पे आप क्रिस्टल रखेंगे, एनर्जी को फील करेंगे और राइट हैंड उसके ऊपर रखते हुए राउंड द क्लॉक घुमाते हुए भाव भरेंगे कि आपका जो क्रिस्टल है सपट है , ये दिव्य ऊर्जा से चार्ज हो चुका है और मन मन प्रार्थना करेंगे हे दिव्य शक्ति क्रिस्टल ऊर्जा को रिसीव करो और मेरी मनोकामना पूरी करने में मेरी मदद करो। मुझे सफलता दो , आप देखेंगे हाथ घुमाते हुए आपके हाथ में थोड़ा सा भारीपन आ जाएगा हाथों में सेंसेशन आ जाएगी । उसके बाद उस को माथे से लगा के बहुत अच्छी प्रार्थना करेंगे कि हे दिव्य ऊर्जाओं मुझे सफलता दो ।
रेकी प्रतीक चिन्ह डालने के बाद यह Crystal एनर्जी देते हैं और तेजी से एक्टिवेट होती हैं
ऐसी छोटी छोटी विधि है जिससे आप अपने घर के तमाम क्रिस्टल को चार्ज कर सकते हैं । घर में कोई वास्तु दोष है तो उसे भी क्रिस्टल में भाव भरके , प्रार्थना करके कि घर का वो जो नेगेटिव ऊ र्जावाला क्षेत्र है कोना है जिसम कोई वास्तुदोष है वह धीरे-धीरे समाप्त हो जाए। रेकी प्रतीक चिन्ह डालने के बाद यह एनर्जी और तेजी से एक्टिवेट होती है। लेकिन अगर आप रेकी नहीं जानते तो सच्चे मन से अगर आप प्रार्थना करेंगे तो यूनिवर्स आपकी बातें जरूर सुनेगा ।