Delhi का CM बनेगा ये नेता 

बीजेपी आलामान नेताओं के कराबियों की माने तो दिल्ली में कौन बनेगा मुख्यमंत्री इस बात का फैसला लिया जा चुका है और जो नाम सोचा गया है उसपर कोई आश्चर्य करने वाली बात नहीं होगी क्योंकि इस नेता का नाम प्रमुखता से सीएम पद की दौड़ में शामिल हैं। वैसे आपको बता दें कि दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के लिए तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं और वो हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवेश वर्मा, दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय । लेकिन इसके साथ साथ नामों की एक दूसरी लिस्ट भी तैयार है जिनमें से किसी एक को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी जा सकती है। ये हैं  पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय । यह बात तो लगभग तय हो चुकी हैकि दिल्ली में दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे और एक महिला नेता को जरूर शामिल किया जाएगा , 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर मिलने के कारण मुख्यमंत्री शपथग्रहण समारोह बहुत ही भव्यता से 20 फरवरी को आयोजित होगा , आपको बता दें कि इसमें खुद पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ साथ  बीजेपी और और एनडीए शासित 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री शामिल हो रहे हैं। साथ ही  कई उद्योगपति, फिल्मी सितारे और मशहूर खिलाड़ियों को भी समारोह का न्यौता भेजा जा रहा है।  बता दें कि विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। शपथ समारोह में 20 हजार लोगों के आने की संभावना है।

मोदी से मिले और देश में शुरू हुई Electric Car बनाने की शुरूआत 

नौकरी ढूंढ रहे योग्य युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है , विश्व की मशहूर कंपनी टेस्ला ने भारत में नौकरी देने की शुरूआत कर दी है , जी हां हाल ही में कंपनी ने इससे संबंधित विज्ञापन अपने लिंक्डिन  पेज पर साझा किया है  कंपनी  को फिलहाल 13  उम्मीदवारों की तलाश है जो  को कस्टमर फेसिंग और बैंक एंड  पर काम कर सकें।  आपको बता दें कि हाल ही में यह खबर जोरशोर से सामने आई थी टेस्ला  दिल्ली में  आपने शोरूम के लिए जगह की तलाश में कर  रही है। जहां वह अपना शोरूम खोलने की योजना बना रही है। मगर एलन मस्क जो टेस्ला के मालिक हैं उन्होने  पीएम मोदी से मुलाकात के बाद  ही अपनी  कंपनी में भारत से भर्ती शुरू कर दी है। जैसा की सबको पता होगा कि टेस्ला electric कार बनाती है और शुरू से ही भारत में अपना प्लांट  और शोरूम खोलने की कोशिश कर रही थी पर भारत में अधिक टैरिफ की वजह से टेस्ला यह नहीं कर रही थी पर मोदी से मुलने के बाद कुछ हुआ और  सरकार ने मूल सीमा शुल्क को 110 से घटाकर 70 प्रतिशत कर दिया है। उसके बाद ही कमपनी  तेजी से भारत में अपना बिजनेस स्थापित करने के लिए जुट गई है, पता चला है कि कंपनी महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में प्लांट लगाने को ज्यादा इच्छुक है और टेस्ला भारत में 20 लाख रुपये की कीमत वाली अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously