Diwali के मौके पर घर की 13 चीजों को शिफ्ट करना क्यों माना जाता है शुभ

घर का वास्तु  कितना भी  खराब हो Balance होता है

दिवाली के पांच दिन के फेस्टिवल्स तो दिवाली के धनतेरस से शुरू हो जाते हैं,  इस समय खासतौर पर धनतेरस के दिन कुछ ऐसे रिचुअल्स , कुछ  अपनी चीजों को शिफ्ट करने से माना जाता है कि  दीपावली से  अगली दीपावली तक आपके घर का वास्तु  कितना भी  खराब हो कितना भी इंबैलेंस हो , इन्हीं दिनों में अपने घर की एनर्जी को कैसे शिफ्ट करके मतलब शिफ्टिंग ऑफ थिंग्स , मतलब अपने घर की  कुछ चीजों को इधर से उधर हिलाकर कैसे आप अपने घर के वास्तु को दीपावली के शुभ अवसर पर बैलेंस कर सकते

हैं , क्योंकि 100% वास्तु हर किसी के घर का ठीक नहीं होता है और इन दिनों कुछ बातें करके हम यह शिफ्ट कर सकते हैं।

भारी और Red Colour की चीजें  South  दिशा में शिफ्ट करें

घर की जितनी भी भारी चीजें हैं कोशिश कीजिए की वो साउथ दिशा में शिफ्ट करें साथ ही  रेड कलर की चीजें भी  साउथ दिशा में शिफ्ट करना फायदेमंद रहता है। ध्यान रहे कि  नॉर्थ और ईस्ट को जितना हल्का करेंगे वो अतना ही बेहतर रहेगा। घर की  वेस्ट  दिशा में वो चीज रखें जो चीजें आपको घर से  निकालनी है । धन तेरस पर   घर की 13 चीजों को शिफ्ट करना शुभ माना जाता है। लेकिन आपके पास इतना  समय नहीं है 13 चीजों को आप शिफ्ट नहीं कर सकते हैं तो आप अपने घर की एनर्जी को कईं तरह से  बैलेंस कर सकते हैं।  अपने नॉर्थ में दिया जरूर जलाना है ,कुबेर जी की छोटी मूर्ति या तस्वीर आप नॉर्थ में रखें ,ऐसे ही आप ईस्ट में या नॉर्थ में लक्ष्मी जी की भी तस्वीर या फोटो जरूर रखें ।

Candles  – दीये  और घर का डेकोरेशन रंगों के हिसाब से करें

घर के वास्तु को बैलेंस करने के लिए कैंडल्स – दीये  और घर का डेकोरेशन रंगों के हिसाब से करते हैं तो पॉजिटिव एनर्जी आपके वैसे ही चालू हो जाएगी।  घर के ईस्ट में तुलसी का प्लांट जरूर रखें , और देसी घी का दिया पांच के पांच दिन आप जरूर जलाएं घर में  शांति के लिए बनाए रखने के लिए उसको बैलेंसिंग करने के  लिए घर में  सैंडल वुड का फ्रेगरेंस या  लेवेंडर ऑयल का फ्रेगरेंस घर में लगाएं तो उससे बहुत ही अच्छी पॉजिटिव एनर्जी घर में स्थापित होगी।

घर के सेंटर में  Windchimes   जरूर लगाएं और  आते जाते बजाते रहें

Version 1.0.0

घर के सेंटर में  विंडचम जरूर लगाएं और विंडचम को आते जाते बजाते रहे ताकि एनर्जी का जो इंबैलेंस है वो इसके जरिए फ्लो होता रहे । घर के आप नॉर्थ में पानी  नहीं रख सकते हैं तो एक कांच के बाउल में पानी रखें ,वेस्ट  में आप एक कांच के बाउल में पानी रखकर  उसके अंदर कुछ कॉइंस डाल के रखें ।

जूते चप्पलों की जगह बदलें

जूते चपल्ले  यदि  गलत डायरेक्शन में रखे हुए हैं तो स्पेशली दिवाली के दिनों में आप शूज अपने नॉर्थ नॉर्थईस्ट और ईस्ट से हटा दें ताकि वहां की एक नेगेटिव एनर्जी  हट जाए और वहां पर  सेंदा नमक का पोचा या वहां पर नमक रख सकते हैं। येलो कलर और ऑरेंज कलर डेकोरेशन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करें।

इस प्रकार से आप नकारात्मक ऊर्जा को अपने घर से दूर कर सकते हैं। इन सब तरीकों से शिफ्टिंग ऑफ एनर्जी करें आप अच्छा महसूस करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously