East Entrance देता है Name -Fame और रुतबा पर समस्या कब आती है

दोपहर की घूप बहुत ज्यादा आती मतलब शरीर में पैदा होंगी कईं बीमारियां

यदि घर की  एंट्रेंस ईस्ट डायरेक्शन में है तो ज्यादातर मामलों में यह अच्छी समझी जाती है। ईस्ट एंट्रेंस जीवन में नेम फेम अच्छा और  रुतबा देती है सोसाइटी में आपको मान सम्मान मिलता है । पर यदि दोपहर की घूप बहुत ज्यादा आपके घर पर आ रही है तो  वह कहीं ना कहीं आपको कुछ इश्यूज दे सकती हैं । ये आपको गर्मियों में परेशान कर सकती है, शऱीर में  हीट इश्यूज हो सकते हैं , आपका ब्लड प्रेशर हाई रह सकता है ,  नींद की समस्या हो सकती है  । आंखों की समस्या रह सकती है, सिरदर्द और सांस की समस्या आ सकती है। तो यदि शरीर में यह सब समस्याएं आ रही हैं तो पता चलता है कि पूर्व दिशा का गेट हमें सूट नहीं कर रहा है। किसी का आपका बेडरूम टुवर्ड्स ईस्ट में है तो  नींद ना आने की समस्या की परेशानी बनी रहेगी।

Heat Energy को कम करने वास्तु में हैं उपाय

वास्तु में इन सबके  उपाय हैं जैसे की अपने बेडरूम में दरवाजों , खिड़कियों पर भारी पर्दे लगाएं,  ध्यान रहे कि दोपहर के समय में पर्दें  हमेशा डाल के रखें।  रात को भी पर्दे डाल कर ही सोएं। लेकिन सुबह सुबह अगर ईस्ट में कोई खिड़की है तो उसे खोल दें, सुबह धूप की किरणें घर में आना बहुत अच्छा माना जा है ये अपने साथ बहुत अच्छी एनर्जी घर के अंदर लाती हैं। लेकिन हीट एनर्जी को कम करने के लिए ईस्ट में पेड़ पौधे सजा सकते हैं। ये  गर्मी को कंट्रोल करेंगे। याद रहे  ये प्रॉब्लम आपको सर्दियों में नहीं होगी क्योंकि हीट एनर्जी से इस तरह की समस्याएं आती हैं। अपने घर के सामने उगते हुए सूरज की तस्वीर लगाए और वहां पर ग्रीन और हवादार पौधे  प्लांट्स रखेंगे तो बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि  वहां पर हवा आती जाती रहेगी।

घर का Internal वास्तु भी ठीक होना चाहिए

ईस्ट  डायरेक्शन में गेट होना वास्तु के हिसाब से अच्छा माना जाता है हां बशर्ते कि आपके घर के अंदर का वास्तु भी बैलेंस हो क्योंकि यदि घर में अंदर ईस्ट ,  नॉर्थ ईस्ट में बाथरूम है , तो वो आपको इतना अच्छा फेवर  नहीं करेगी चाहे  आपका मेन एंट्रेंस ईस्ट में भी हो तब भी । मकान लेते हैं समय ध्यान रखना चाहिए  कि हम इस डायरेक्शन में  अंदर के  वास्तु के ऊपर भी ध्यान दें।  हमारा बाहर का डायरेक्शन कितना भी अच्छा हो यदि इंटरनल वास्तु अच्छा नहीं है तो जो वास्तु के जो पॉजिटिव साइड मिलने चाहिए वो नहीं मिलते हैं।

Energy को Balance करने के लिए Colour Combination का ध्यान रखें

एनर्जी को बैलेंस करने के लिए ईस्ट में  कलर कॉमिनेशन पर ध्यान रखें।  यहां, सफेद, क्रीम, पीला, हल्का भूरा रंग करवा सकते हैं। साथ ही पानी यानी  वाटर फीचर को भी इंक्लूड कर सकते हैं, यह आपकी  एक्सेस गर्मी अगर वहां पैदा हो रही है तो उसको बैलेंस करेगी । यदि घर के  आसपास कोई ऐसा इलेक्ट्रिक पोल है , या  घर के आगे कोई बहुत बड़ा वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर है तो वह आपको नेगेटिव इफेक्ट दे सकता है इसलिए इस बात का भी ध्यान रखें कि ईस्ट में गेट है तो गेट के सामने यह सब ना हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously