GST लागू- Bihar में जीत पक्की

मोदी सरकार ने जनता की दुखती रग को सहला दिया है जी हां दीवाली, दशहरा, छठ, नवरात्रों त्यौंहारों की शुरूआत हो चुकी है और इसके साथ इन त्यौंहारों को मनाने के लिए खरीदी जाने वाली तमाम चीजें सस्ती मिलेंगी , जी हां gst में सिर्फ दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी रखने और बहुत सी चीजों में gst ——o फीसदी करने से तो कहा जा रहा है कि महंगाई एकदम से कम होगी, बस आम जनता को यही चाहिए, माना यही जा रहा है कि ऐसा करके मोदी सरकार ने एक तीर से दो शिकार किए हैं, पहला जनता के समक्ष मोदी सरकार के points बढ़े हैं और दूसरा ये कदम बिहार में होने वाले चुनावों पर भी सीधा असर डालेगा और कहा जा रहा है कि इससे बिहार में एनडीए की जीत पक्की हो चुकी है

Bihar जीतना नहीं था आसान

मोदी सरकार इस बात से भली भांती परिचित है कि इस बार बिहार चुनाव जीतना आसान नहीं है, इसके पीछे कईं कारण हैं पहला नीतीश कुमार की घटती लोकप्रियता, चिराग पासवान का अंदर ही अंदर पनपता विद्रोह, इसके अलावा जिस तरह से कांग्रेस पूरी कमर कस कर बिहार चुनाव में उतर चुकी है ऐसे में वो JDU और BJP दोनों के वोटर्स को काटेगी, प्रियंका राहुल की जोड़ी उतर चुकी है अब यहां ये देखना है कि वो कितना रंग लाएगी, अगर हरियाणा की तरह फ्लाप हुई तो बात अलग है , नहीं तो दोनों का यहां काफी क्रेज है। रही सही कसर प्रशांत किशोर कर रहे हैं जो रोजाना नीतीश सरकार पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे, वैसे प्रशांत किशोर कांग्रेस, लालू पर भी जमकर वार कर रहे हैं पर उनको इसका ज्यादा खामियाजा नहीं भुगतना पड़ेगा क्योंकि वो विपक्ष में हैं , इससे NDA के ही वोट कटेंगे।

आज से breakfast हो गया सस्ता

अब इनसब के बीत मोदी -शाह की जोड़ी ने GST सुधार का जो बम फोड़ा उससे बिहार चुनावों में सीघा असर पड़ेगा , सब जानते हैं कि क्योंकि बिहार में छठ पूजा काफी घूमधाम से मनती है और अगर इस दौराना लोगों को खाने -पीने , इलेक्ट्रोनिक आईटम सस्ते मिलेगे तो सरकार की तो वाहवाह होगी ही। नई जीएसटी आने से अब बाजारों में आपको कईं चीजें सस्ती मिलेंगी और बहुतों पर टेक्स ना लगने से वो कुछ और ज्यादा सस्ती मिंलेगी। तो अगर पहले उन चीजों की बात करें जिनपर टैक्स 0 फीसदी लगना है तो सबसे पहले आपका रोजाना का Breakfast सस्ता हो गया है क्योंकि दूध , पनीर ,दूध से बनी मिठाईयां , ब्रेड, बनी बनाई रोटियां चीजों पर टैक्स 0 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा कईं और चीजों पर टैक्ट 0 फीसदी किया गया है जैसे कि एक्सरसाइज बुक,रबर,अनकोटेड पेपर और पेपरबोर्ड इसके अलावा इस श्रेणी में लंबी लिस्ट आती है।

त्यौहार पर TV— फ्रिज खरीदना है तो हो गया सस्ता

वैसे अगर दिवाली के मौके पर आप घर के लिए टीवी, फ्रिज , माइक्रोवेव खरीदना चाहते हैं तो तुरंत खरीदिए क्योंकि इनपर टैक्स 28% से घटकर 18% हो गया है, आपको बता दें कि एयर कंडीशनर और डीशवॉशर की कीमत 3,500-4,500 रुपये प्रति यूनिट तक कम होने की उम्मीद है।बड़ी स्क्रीन के टीवी भी बहुत सस्ते मिलेंगे। हां मोबाइल और लैपटॉप पर जीएसटी दर 18% ही रहा है इसलिए I- phone 17 खरीदने की सोच रहे हैं तो वो उतना ही रहेगा। life, Health Insurance पर यदि भारी भरकम Premium देते हो तो अब उससे भी छुटकारा मिलेगा , यही नहीं काफी सारी दवाएं भी इससे सस्ती मिलेंगी।

तो कुल मिलाकर कहा जाए कि सही समय पर सही दिशा में मोदी सरकार ने GST रूपी मास्टर स्ट्रोक खेलकर विपक्ष को चारों खाने चित कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *