Hard Hitter Batsman
क्रिकेट बहुत तेजी से बदल रहा है, एक समय भी था जब 250 रन चेज़ करना भी बहुत मुश्किल था और आज के समय में बैट्समैन 250 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते है। 90s का दौर क्रिकेट में काफी बदलाब लेकर आया है। बैट्समैन के लिए हेलमेट और लाइट वेट बैट का आविष्कार 90s के समय में ही हुआ था, उस से पहले बैट्समैन के लिए क्रिकेट में अधिक कुछ नहीं था क्यूंकि उस समय लम्बी बॉउंड्री और घातक गेंदबाज़ ने बैट्समैन के ऊपर दबदबा बनाकर रखा हुआ था।
आज के समय में बॉउंड्री को छोटा कर दिया है और पॉवरप्ले जैसे रूल भी क्रिकेट में आ चुके है जिसकी वजह से बैट्समैन आसानी से हार्ड हिटिंग कर सकता है। लेकिन हम आपको 10 hard hitter के बारे में बताने वाले है जिन्होंने क्रिकेट को बदलने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
10. Viv Richards
नंबर 10 पर जो Hard Hitter batsman को हमने रखा है उन्होंने क्रिकेट को पूरी तरह से बदल के रख दिया था और जिस तरह का क्रिकेट आज खेला जाता है वो इन्ही की देन है, उस महान खिलाडी का नाम है Viv Richards . Viv Richards ने 1974 में वेस्ट इंडीज की तरफ से खेलना शुरू किया था और अपने ताबड़तोड़ अंदाज की वजह से इन्होने किसी भी बॉलर को नहीं बक्शा। 1974 के समय में क्रिकेट खेलने का अंदाज कुछ अलग था, क्यूंकि उस समय तो न ही हेलमेट होते थे और न ही बाउंसर के रूल थे। 70s का दौर पूरी तरह से बॉलर के नाम रहा था। उस समय में एक बॉलर एक ओवर में 6 बाउंसर डाल सकता था और न ही उस समय किसी भी तरह के पॉवरप्ले का रूल था। विव रिचर्ड्स बिना हेलमेट के ऐसी बल्लेबाजी करते थे जैसे आज के समय के बैट्समैन करते है। इसलिए हमने इस महान खिलाडी को Hard Hitter batsman की सूचि में जगह दी है।
9. Sanath Jayasuriya
नंबर 9 पर है श्रीलंका के पूर्व all राउंडर जिनका नाम है Sanath Jayasuriya, Sanath Jayasuriya ने 1989 में श्रीलंका के लिए ODI में डेब्यू किया और 1991 में टेस्ट में डेब्यू किया। जयसूर्या ने क्रिकेट को तेजी से बदलने के लिए अपना पूरा योगदान दिया है। 90s के अंत में जब पॉवरप्ले का रूल आया तब जयसूर्या ने सिर्फ 17 गेंद में ही फिफ्टी लगा दी जो उस समय की सबसे तेज हाफ सेंचुरी थी। पॉवरप्ले में तेजी से रन बनाने की क्षमता की वजह से दूसरी टीम ने भी ऐसे बैट्समैन ढूढ़ना शुरू किये जो तेजी से रन बना सके और पॉवरप्ले का फायदा उठा सके। जयसूर्या ने अपने ODI करियर में 445 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 13430 रन बनाये और इनका स्ट्राइक रेट 92 का रहा जो उस समय में बहुत अधिक माना जाता था।
8. Shahid Afridi
नंबर आठ पर जो hard हीटर बैट्समैन हैं उनका नाम है Shahid Afridi, Shahid Afridi पाकिस्तान के पूर्व allrounder है जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। पहले ही मैच में Shahid Afridi ने श्रीलंका के लिए सिर्फ 37 बॉल में ही अपना शतक पूरा कर लिया था और काफी सालो तक इस रिकॉर्ड को कोई भी नहीं तोड़ पाया था। Shahid Afridi को दूसरी टीम एक खतरनाक हार्डहिटर के रूप में देखती थी, क्यूंकि Shahid Afridi कभी भी किसी भी समय में मैच को पलटने का दम रखते थे। Shahid Afridi ने अपने करियर में 398 ODI मैच खेले है जिसमे उन्होंने 8064 रन 117 की स्ट्राइक रेट से बनाये है। आज के समय में क्रिकेट इतना बदल चूका है लेकिन फिर भी बहुत ही कम ऐसे बल्लेबाज है जो इस स्ट्राइक से ODI क्रिकेट खेलते है।
7. Lance Klusener
नंबर सात पर हमने रखा है साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बैट्समैन को जिनका नाम है Lance Klusener, Lance Klusener को दुनिया का पहला फिनिशर भी माना जाता है क्यूंकि निचले क्रम में ब्लेबाजी करते हुए Lance Klusener ने साउथ अफ्रीका को अपनी तेजी बल्लेबाजी से बहुत मैच जितवाए है। Lance Klusener को हार्ड हीटर के रूप में भी देखा जाता था क्यूंकि इनका काम यही था की निचले क्रम में आकर तेजी से रन मारना। Lance Klusener ने अपने 171 ODI मैच में 3576 रन बनाये है जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 89 का रहा है। 89 का स्ट्राइक रेट उस समय में बहुत अधिक माना जाता था इसलिए हमने लांस क्लूज़नर को Hard Hitter Batsman की सूचि में शामिल किया है।
6. Michael Beven
नंबर 6 पर है ऑस्ट्रेलिया के फिनिशर michael bevan, michael bevan को हार्ड हीटर के रूप में पूरी दुनिया जानती है और निचले क्रम में ब्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाने की क्षमता से michael bevan ने पूरी दुनिया में प्रशंसा हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के लिए michael bevan ने बहुत मैच फिनिश किये है, जिसकी वजह से दूसरी टीम भी एक फिनिशर को ढूढ़ने में मजबूर हो गयी थी। michael bevan ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 232 ODI मैच में 6912 रन बनाये है।
5. Virender Sehwag
नंबर पांच पर है भारत के धाकड़ ओपनर बालेबाज Virender Sehwag, Virender Sehwag अपने बेबाक रूप से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते थे और मैच की पहली ही गेंद से हार्ड हिटिंग शुरू कर देते थे। सेहवाग ने बहुत से बॉलर को अपने बल्लेबाजी से कुट्टा है जिसमे पाकिस्तान के तेज गेंदवाज शोएब अख्तर भी शामिल है। सेहवाग के अंदर तेजी से रन बनाने की क्षमता थी और बिना डरे ही वो हर बॉलर की कुटाई करने में सक्षम थे। सेहवाग ने अपने करियर में 252 ODI मैच 8273 रन बनाये है जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 105 का रहा है। आईपीएल में सेहवाग का स्ट्राइक 157 है और आज तक इस रिकॉर्ड को कोई भी नहीं तोड़ पाया है।
4. Brendon McCullum
नंबर चार पर है न्यूजीलैंड के हार्ड हीटर बल्लेबाज Brendon McCullum, Brendon McCullum ने हर तरह के बॉलर की कुटाई की है और अपने करियर के लास्ट टेस्ट में तो Brendon McCullum ने सिर्फ 54 बॉल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगा दिया था। आप इसी बात से अंदाजा से लगा सकते है की ब्रेंडन मैकुलम किस तरह के बल्लेबाज थे। अपने पहले ही आईपीएल मैच में 158 रन की धाकड़ पारी खेल कर मैकुलम ने पुरे क्रिकेट जगत को हिला के रख दिया था।
3. Ab Delivers
नंबर तीन पर है Ab Delivers, साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज में से एक Ab Delivers ने अपने करियर में बहुत सी ऐसी पारिया खेली है जिसके लिए इन्हे हमेशा याद रखा जायेगा जिसमे वेस्ट इंडीज के खिलाफ मात्र 31 बॉल में शतक बनाने की पारी सबसे ऊपर रहेगी। Ab Delivers को 360 डिग्री बैट्समैन के रूप में भी जाना जाता है , क्यूंकि Ab Delivers ग्राउंड के हर हिस्से में रन बनाने में सक्षम थे। अपने करियर में Ab Delivers ने बहुत बड़ी बड़ी परियां खेली है और बॉलर को परेशान कर के रखा था। Ab Delivers के पास हर एक शॉट थे जिसकी वजह से यह खिलाडी हर बॉल को बॉउंड्री से बाहर मारने की क्षमता रखता था।
2. Yuvraj Singh
नंबर 2 पर है भारत के पूर्व आल राउंडर Yuvraj Singh, Yuvraj Singh ने भारत के लिए काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है और अपने टीम को 2 बार विश्व चैंपियन भी बनाया है। युवराज एक अच्छे स्पिन बॉलर, एक अच्छे फील्डर और एक घातक बल्लेबाज थे जो किसी भी तरह के बॉलर की पिटाई किसी भी समय में कर सकते थे। युवराज सिंह के नाम 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है और t20 में सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी है। Yuvraj Singh ने मात्र 12 गेंद में ही इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगा दिया था।
1. Chris Gayle
नंबर 1 पर है chris Gayle, अगर बेस्ट हार्ड हीटर की सूचि बनेगी तो इस खिलाडी का नाम हमेशा सबसे ऊपर ही आएगा। Chris Gayle अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है और हर leauge में Chris Gayle ने ताबड़तोड़ ब्लेबाजी की है। Chris Gayle के नाम टी20 में एक इनिंग में 175 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। Chris Gayle दुनिया का सबसे बड़े हार्ड हीटर है।
[…] Related Post: Top 10 Hard Hitter Batsman of All Time […]
[…] Related Post: Hard Hitter Batsman […]