Afghanistan Cricket

Afghanistan Cricket: क्रिकेट भारत में ही नहीं बल्कि भारत के अलावा दूसरे देशो में भी काफी लोकप्रिय है। क्रिकेट में कई बड़े बड़े देशो की टीम शामिल है जिन्होंने कई सालो से क्रिकेट में अपना नाम कमाया है जैसे ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान,श्रीलंका और वेस्ट इंडीज। इन बड़ी बड़ी टीम ने अपने नाम कई वर्ल्डकप किया हुए है जिसमे सबसे अधिक बार वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया ने जीता है।

लेकिन अब क्रिकेट इतनी ज्यादा एडवांस हो चुकी और कई नई नई टीम अब वर्ल्डकप में आकर बड़ी बड़ी टीम को हरा भी रही है जिसमे Afghanistan Cricket टीम और USA की टीम का नाम सबसे पहले आता है, क्यूंकि अभी चल रहे T20 worldcup 2024 में Afghanistan Cricket ने ऑस्ट्रेलिया जैसी वर्ल्ड चैंपियन टीम को हराया है और साथ नूज़ीलैण्ड जैसी एक बड़ी टीम को भी हराया है और वर्ल्डकप से बहार कर दिया है।

दूसरी तरफ अगर हम बात करें USA टीम की तो इस टीम ने पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट में जगह बनाई थी और अपने पहले ही वर्ल्डकप में पाकिस्तान जैसी एक बड़ी टीम को हराकर वर्ल्डकप से बाहर किया। आज के इस लेख में हम आपको अफ़ग़ानिस्तान टीम के इतिहास के बारे में बताने वाले हैं जिसे आपके लिए जाना बहुत आवश्यक है।

Related Post: Top 10 Hard Hitter Batsman of All Time

Afghanistan Cricket का इतिहास

History of Afghanistan Cricket

Afghanistan Cricket का इतिहास काफी अधिक पुराना नहीं है, यह टीम कुछ साल पहले ही लोगो की नजरो में आयी है और लोगो द्वारा इस टीम को बहुत अधिक प्यार नहीं किया जाता है। खासकर भारत के लोगो द्वारा इस क्रिकेट को बहुत अधिक सपोर्ट किया जाता है। अफ़ग़ानिस्तान में क्रिकेट बोर्ड 1995 में बना था और 2001 में इस क्रिकेट बोर्ड को ICC द्वारा मान्यता प्राप्त हुयी है।

अफ़ग़ानिस्तान एक ऐसा देश रहा है जहाँ पर युद्ध चलते ही आ रहे हैं जिसकी वजह से इस देश में खिलाडियों का खेलना सुरक्षित नहीं था। अपने क्रिकेट के शुरुआती दिनों ने पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान टीम के खिलाडियों को सपोर्ट किया और अपने देश में इन खिलाडी को अच्छी ट्रेनिंग भी दी।

पाकिस्तान के बाद इस टीम को भारत ने सपोर्ट किया और इस टीम को भारत में ही होम ग्राउंड की सुविधा दी जिसमे देहरादून का स्टेडियम और अब नॉएडा और कानपूर का स्टेडियम शामिल है जिसमे अफनिस्तान की टीम दूसरे देशो की टीम के साथ इन्तेर्नतिओन मैच खेलती है।

अफ़ग़ानिस्तान ने अपने शुरुआती दिनों में जर्सी, मोजाम्बिक, मलेशिया, सिंगापुर, बोत्सवाना, वनातू जैसी टीम के साथ मैच खेले है और धीरे धीरे इस टीम ने अपने खेल में सुधार करते गए और आज अफ़ग़ानिस्तान की टीम विश्व की एक अच्छी टीम बन चुकी है।

अपने क्रिकेट के इतिहास में Afghanistan Cricket ने बड़ी बड़ी टीम को बड़े बड़े मंच में हराया है जिसमे नूज़ीलेंड को 2024 के t20 वर्ल्डकप में हराया, पाकिस्तान को 2023 के वर्ल्डकप में हराया है और ऑस्ट्रेलिया को 2024 के t20 वर्ल्डकप में हराया।

Related Post: Top 10 Beautiful Cricket Stadium in India

अफ़ग़ानिस्तान टीम को इतना ऊपर ले जाने में किसका है सबसे बड़ा हाथ

अफ़ग़ानिस्तान टीम को इतना ऊपर ले जाने में किसका है सबसे बड़ा हाथ

Afghanistan Cricket आज जिस मुकाम को हासिल कर चुकी है उसके पीछे बहुत से लोगो और खिलाडियों का हाथ है, जिसमे से कुछ खिलाडी आज भी इस टीम का हिस्सा है और कुछ खिलाडी इस टीम से रिटायर हो चुके है। खिलाडी के साथ साथ कोच और मेंटर का भी बहुत बड़ा हाथ रहता है किसी भी टीम को आगे ले जाने के लिए।

अफ़ग़ानिस्तान टीम जो आज 2024 के वर्ल्डकप में सेमीफइनल खेल रही है उसमे सबसे बड़े हाथ है अफ़ग़ानिस्तान के हेड कोच Jonathan Trott का, Jonathan Trott इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाडी है जो एक बहुत महान बैट्समैन भी रह चुके है।

अफ़ग़ानिस्तान में बहुत से बड़े बड़े खिलाडी भी आ चुके है जैसे नबी, रशीद खान, नूर अहमद, गुरबाज, इब्राहिम और गुलबदीन जैसे बड़े खिलाडी इस टीम में शामिल है जिसकी वजह से यह टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। नबी इन सभी खिलाड़िओं में सबसे पुराने खिलाडी है जिन्होंने 45 देशो के अगेंस्ट मैच खेल कर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है।

Related Post: Top 10 Best Fielders in India 2024

अफ़ग़ानिस्तान टीम ने कब किया अपना इंटरनेशनल करियर शुरू

अफ़ग़ानिस्तान टीम ने कब किया अपना इंटरनेशनल करियर शुरू

अफ़ग़ानिस्तान ने हालाँकि 1995 में अपना क्रिकेट बोर्ड बना लिया था और 2001 में icc ने इस बोर्ड को Affiliate Member मान्यता भी दे दी थी, लेकिन इनटरनेशन लेवल तक पहुंचने के लिए अफ़ग़ानिस्तान को काफी समय भी लग गया था।

अफ़ग़ानिस्तान ने अपना पहला मैच Scotland खिलाफ 2009 को खेला था जिसके बाद इस टीम ने t20 मैच खेला जो की 2010 में Ireland के खिलाफ खेला था और अपना पहला टेस्ट मैच इंडिया के खिलाफ 2018 में खेला था।

इस टीम को 2013 में Associate Member का दर्जा हासिल हुआ और 2017 में Full Member का दर्जा हासिल हुआ है।

अफ़ग़ानिस्तान टीम के मैच रिकॉर्ड

Afghanistan Cricket टीम ने कुल 9 टेस्ट मैच खेले है जिसमे इस टीम को 3 मैच में जीत और 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, इस टीम ने 166 odi मैच में 79 में जीत हासिल की है, 82 मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 4 मैच में कोई रिजल्ट नहीं आया और 1 मैच टाई भी रहा है। इस टीम ने T20I में कुल 137 मैच खेले है जिसमे 84 मैच में जीत, 50 मैच में हार, और 1 मैच टाई रहा है।

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously