वास्तु के हिसाब से हॉस्पिटल वह अच्छे रिजल्ट देंगे——PART 1
अस्पताल का वास्तु बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है और आजकल सब अपने प्राइवेट नर्सिंग होम्स भी बना रहे हैं और बड़े बड़े हॉस्पिटल्स भी । कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखें । इससे हॉस्पिटल जो भी जहां पर भी हम बनाएंगे तो वह अच्छे रिजल्ट देंगे हमें क्योंकि आज की तारीख में सबको इलाज की भी जरूरत है और जब बड़े-बड़े हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिस्ट स्पेशलाइज आपके हॉस्पिटल्स खोले जाते हैं तो सभी लोग चाहते हैं कि उनकी अर्निंग्स और हॉस्पिटल्स उनके बहुत अच्छे चले तो कुछ वास्तु टिप्स ध्यान रखें। कोई भी चाहता नहीं है कि हम बीमार होकर हॉस्पिटल जाए मरीज जाना नहीं चाहेंगे और जो हॉस्पिटल रन कर रहे हैं वह चाहेंगे कि हमारे हॉस्पिटल में पेशेंट
आए तो पेशेंट आए और ठीक होकर जल्दी जाएं ताकि आपके जो हॉस्पिटल का नाम हो पब्लिसिटी हो वह अच्छी हो कि आपके यहां के डॉक्टर्स बहुत अच्छे हैं और जो भी ट्रीटमेंट देते हैं वो बहुत अच्छा लगता है और आपके यहां सभी प्रकार की सुख सुविधाओं की बहुत अच्छी फैसिलिटी है तो इसलिए हम चाहते हैं कि आप लोगों की थोड़ी जानकारी के लिए कि आप यदि हॉस्पिटल्स में भी अपने वास्तु का ध्यान रखेंगे तो जिस प्रकार घर में वास्तु हमारे को फायदा करता है उसी प्रकार हॉस्पिटल्स में भी हमारे बहुत अच्छे रिजल्ट्स आते हैं यदि प्रॉपर्ली वास्तु के हिसाब से हॉस्पिटल्स बने हुए हैं कई बार देखा गया है कि लोग बहुत खर्चा करने के बाद भी हॉस्पिटल्स नहीं चला पाते हैं क्योंकि उसके अंदर मेजर डिफेक्ट्स होते हैं मेजर डिफेक्ट्स के कारण कई बारी नहीं चलते हैं बाकी देखिए आपके हार्ड वर्क आपकी नॉलेज और आपका हॉस्पिटल कहां पर बनाया गया है उस पर बहुत डिपेंड करता है
Hospital की Entrance पर पूरा ध्यान दें
कोशिश करें अपने हॉस्पिटल्स की एंट्रेंस को टुवर्ड्स ईस्ट जो आपका गेट पड़े एंट्रेंस पड़े ईस्ट पड़े और आपका जो गेट की एंट्रेंस ऐसी हो कि अप्रोचेबल हो और बहुत आराम से पेशेंट्स आने वाले जाने वाले अंदर आ सके
तो ई फेसिंग आपके बहुत अच्छे माने जाते हैं और जो हॉस्पिटल के बोर्ड्स वगैरह है उसके बारे में यदि जो ओनर है उसकी डेट ऑफ बर्थ के हिसाब से आपके हॉस्पिटल का लोगो आपके हॉस्पिटल का नाम रखा जाएगा तो वह
बहुत ही अच्छे बेहतर रिजल्ट देगा कई बारी हॉस्पिटल्स यदि आपके नेम के साथ भी एंटीचला जाता है किन्हीं कारणों से नेम करेक्शंस का अपना और विज्ञान है जिसके ऊपर हम आगे चर्चा करेंगे तो यदि आपका फेवरेबल नाम रखा जाता है हॉस्पिटल का ओनर के हिसाब से तो वह आपको बेहतर रिजल्ट देगा ये तो हो गई हमारी एंट्रेंस की बात एंट्रेंस ईस्ट अच्छी होती है अदर वाइज आप ईस्ट एंट्रेंस नॉर्थ भी ले सकते हैं नॉर्थ की एंट्रेंस भी आपको अच्छी फायदे रिजल्ट देने वाली हैं तो हॉस्पिटल में आपकी एंट्रेंस कहीं से भी है तो हम उसको आपका एनराइज कर सकते हैं विद दी एलिमेंट ऑफ कलर एंड विद दी एलिमेंट ऑफ लाइट तो उस हिसाब से आपकी एंट्रेंस को और पावरफुल बनाया जा सकता है यदि आपकी एंट्रेंस कहीं नेगेटिव डायरेक्शन से आ रही है
Operation Theatre ठीक जगह होना चाहिएं
तो सबसे महत्त्वपूर्ण स्थान होता है हॉस्पिटल्स में आपका ऑपरेशन थिएटर तो ऑपरेशन थिएटर जो हो वह आप अपने हॉस्पिटल के वेस्ट में बनाए तो बहुत अच्छे रिजल्ट्स देगा और जो पेशेंट स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है डॉक्टर्स जब लेटे हुए पेशेंट को ट्रीट कर रहे हैं तो पेशेंट का हेड टुवर्ड्स साउथ होना चाहिए और डॉक्टर का ऑपरेशन फेस करते हुए वाइल ऑपरेटिंग द पेशेंट जो डॉक्टर्स की फेसिंग होनी चाहिए नॉर्थ वेस्ट में होनी चाहिए साउथ में कभी भी नहीं होनी चाहिए तो हेड पेशेंट का टुवर्ड्स साउथ और जो फेसिंग हो डॉक्टर्स की वो नॉर्थ और वेस्ट हो ईस्ट हो यह डायरेक्शन पॉजिटिव है जो आपके ऑपरेशन को सक्सेसफुल बनाने में मदद करती हैं कहते हैं ना कि हर एक पॉजिटिव डायरेक्शन है जो डॉक्टर्स को अच्छी विजडम देती है जो आपके आईसी है आईसीयू आपके कभी भी साउथ वेस्ट में नहीं होने चाहिए जो आपके इंटेंसिव आईसीयू के पेशेंट्स होते हैं वह साउथ वेस्ट में नहीं होने चाहिए वह रखे जाने चाहिए आपके हॉस्पिटल के नॉर्थ वेस्ट में और जो आपके हॉस्पिटल का मिडल है उसको ओपन रखना चाहिए जिसे बोलना चाहिए भ्रम स्थान उसको ओपन रखेंगे तो बहुत ही अच्छी पॉजिटिव एनर्जी क्रिएट होगी अगली वीडियो में हम और दिशाओं की आपके डॉक्टर्स के किस डरे में रूम्स होने चाहिए नर्सेज का कहां पर कमरा होना चाहिए रेजिडेंस है तो वह
कहां पर होना चाहिए और विभिन्न जानकारियां अगली कड़ी में हम लोग शेयर करेंगे