इस नंबर पर काल करके रेकी के बारे में जानिए 8605115348
HOUSEWIFE जो घर में रहती है जो बाहर नहीं जाती वो घर में रह के रेकी सीखने के बाद अपने घर की छोटी-मोटी प्रॉब्लम को ,बीमारियों को और कोई भी दिक्कत को आप रेकी के जरिए ठीक कर सकती हैं । रेकी सीखने के बाद सबसे पहले अपने अंदर ही बहुत परिवर्तन आता है , इसकी मदद से कहीं जाए बिना , कोई पैसे खर्च किए बिना , बस
घर बैठे-बैठे अपने अपने मगन होकर छोटी छोटी बीमारियों, घरेलू समस्याओं, मनमुटाव को खत्म किया जा सकता है। रेकी में अपने को चार्ज किया जाता है और रेकी सिंबल अपने ऊपर डाले जाते हैं जैसे मोबाइल को चार्ज करते हैं तभी वो काम करता है इसी प्रकार रेकी सीखने के बाद उसे चार्ज करते हैं , इससे महसूस होना शुरू होता है कि एक प्रकाश , एक पावर ,एक परमपिता परमेश्वर की शक्ति आपके अंदर आ गई है । चार्जिंग का मतलब यह नहीं कि मोबाइल का कोई बटन या बैटरी के चार्ज होते हैं , रेकी में चार्जिंग करते हैं यूनिवर्सल की पावर ले कर के, जब रेकी चैनल में आ जाते हैं आपके केंद्र खुल जाते हैं चक्रा खुल जाते हैं तो एक पावर आपके अंदर आती है और आपके इन्हीं हाथों द्वारा निकलती है और इलाज करती है कोई भी प्रॉब्लम को ठीक करती है।हम एनर्जी देख नहीं सकते हैं ना हम उसको छू सकते हैं, हम सिर्फ महसूस कर सकते हैं जैसे कि सर्दियों के दिन हों ,कोई पंखा नहीं चल रहा हो , पर कहीं से कोई ठंडी हवा आ जाती है, कोई खुशबू आ जाती है, कोई प्रकाश नजर आ जाता है, ये रेकी की एनर्जी होती है वो अपना एहसास दिलाती है ।
रेकी दिखाती है समस्याएं दूर करने का रास्ता
रेकी सीखने के बाद जब भी कोई प्रॉब्लम आती है आप रेकी को कॉल करिए और देखिए कुदरत की शक्ति जो है घर बैठे कैसे आपके पास आती है , पर समझना जरूरी है कि रेकी हमको सिर्फ एक रास्ता दिखाती है ,ये नहीं रेकी शक्ति में आपको पावर आएगी आपको ठीक करेगी आपको वो
किसी ऐसे बंदे से मिलवा देगी जो आपकी मदद करेगा ,आपको रास्ता दिखाएगी जैसे कि यदि किसी को डिप्रेशन है , उसकी रेकी करो तो आपको रेकी एक ऐसे डॉक्टर से मिलवा देगी जो उसे ठीक कर देगा तो रेकी आपको रास्ता दिखाने में मदद करती है। तो हाफसवाइफ जो घर में रहती हैं तमाम तरह की समस्याओं से जूझती हैं रेकी उनके लिए वरदान साबित हो सकती है। रेकी सीखने के बाद अपना तो भला कर सकती हैं साथ ही अपने परिवार का भला भी करेंगी