India’s Best Fast Bowling All Rounder
क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है और भारत में बड़े से बड़े सुपरस्टार क्रिकेट जगत को दिए हैं जिसमे सचिन तेंदुलकर, MS धोनी, विराट कोहली, कपिल देव, रोहित शर्मा जैसे खिलाडी शामिल है। भारत में बहुत बड़े बड़े फ़ास्ट बॉलर भी क्रिकेट जगत को दिए और बड़े से बड़े बैट्समैन भी लेकिन क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाडी भी होते है जो अपनी बैटिंग और बोलिंग से टीम के लिए बहुत बड़ा योगदान देते है।
हम सिर्फ बैट्समैन और बॉलर को ही अधिक महत्व देते है लेकिन हम भूल जाते है की कुछ खिलाडी हमारे देश में ऐसे भी थे जब टीम को रन की आवश्यकता होती थी तब वो अपने बैट से योदान देते थे और जब विकेट की आवश्यकता होती थी तब वो अपनी बोलिंग से योगदान देते थे। आज हम आपको भारत के पांच फ़ास्ट बोलिंग allrounder के बारे में बताएंगे जिन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम को अपनी बोलिंग और अपनी बैटिंग से जितवाया है।
5 Hardik Pandya
नंबर पांच पर भारत टीम के मौजूदा बेस्ट फ़ास्ट bowling All- Rounder हार्दिक पंड्या। हार्दिक पंड्या अपनी धमाकेदार बैटिंग के लिए अधिक जाने जाते हैं, क्यूंकि हार्दिक पंड्या इंडियन क्रिकेट टीम के लिए फिनिशर का रोल निभाते है। अंत के ओवर में आकर हार्दिक पंड्या तेजी से रन बनाने में सक्षम है। बैटिंग के साथ हार्दिक पंड्या अपनी तेज गेंदवाजी के लिए भी जाने जाते है। अपनी बोलिंग के दम पर हार्दिक पंड्या ने कई बार टीम के लिए विकेट्स निकले हैं जिसकी वजह से हार्दिक पंड्या मौजूदा इंडियन टीम के बेस्ट fast bowling all राउंडर है।
हार्दिक पंड्या एक अच्छे all rounder होने के साथ साथ एक अच्छे कप्तान भी है, आईपीएल में हार्दिक पंड्या ने साल 2022 में गुजरात titans के लिए कप्तानी की और अपनी टीम को विजेता बनाया, साल 2023 के आईपीएल में गुजरात की टीम को हार्दिक ने फाइनल तक पहुंचाया और अब हार्दिक मुंबई इंडियंस के कप्तान है। हार्दिक पंड्या इंडियन क्रिकेट टीम के उपकप्तान भी है और माना जा रहा है की आने वाले समय में हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान भी बनाया जायेगा।
Read More: Top 10 unbreakable record in cricket
हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को Choryasi, Gujarat में हुआ था, हार्दिक ने अपना आईपीएल डेब्यू RCB के विरुद्ध किया था, अपने पहले ही मैच में हार्दिक ने बल्ले से 6 बॉल में 16 रन का योगदान दिया लेकिन बोलिंग में बहुत महंगे साबित हुए, हार्दिक ने अभी तक आईपीएल में कुल 123 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 81 मैच bowling की है और 53 विकेट्स अपने नाम की है। बल्लेबाजी में हार्दिक ने 115 पारी में 2309 रन बनाये जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 145 का रहा है।
अब इंटरनेशनल मैच की बात करें तो हार्दिक पंड्या ने अभी तक भारत के लिए 86 ODI, 92 T20 और 11 टेस्ट मैच खेले है जिसमे ODI में हार्दिक ने 1769 रन और 84 विकेट अपने नाम की है, टेस्ट में 532 रन और 17 विकेट्स अपने नाम की है और T20 में 1348 रन और 73 विकेट्स अपने नाम की है।
4 Manoj Prbhakar
नंबर चार पर है भारत टीम के पूर्व खिलाडी मनोज प्रभाकर, मनोज प्रभाकर एक बहुत ही बढ़िया थे जिन्होंने टीम के लिए बैट के साथ साथ अपनी बोलिंग से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालाँकि मनोज प्रभाकर का करियर इतना भी अधिक लम्बा नहीं रहा था क्यूंकि साल 1999 में उन्हें फिक्सिंग के मामले की वजह से BCCI द्वारा बैन कर दिया गया था। मनोज प्रभाकर को एक सितारे के रूप में लोग जानने लगे थे क्यूंकि कपिल देव के बाद इंडिया टीम को एक ऐसा खिलाडी मिला था जो तेज गेंदवाजी कर सकता था और बैटिंग के साथ अच्छे रन बना सकता था।
Read More: Top 7 unbreakable records of Sachin Tendulkar
मनोज प्रभाकर का जन्म Apr 15, 1963 को Ghaziabad, Uttar Pradesh में हुआ था, भारत के मनोज प्रभाकर ने कुल 39 टेस्ट मैच और 130 ODI मैच खेले थे, अपने टेस्ट करियर में मनोज ने 1600 रन बनाये थे जिसमे 1 शतक और 9 अर्धशतक शामिल थे, अपनी बोलिंग से भी मनोज प्रभाकर ने 68 पारी में 94 विकेट्स अपने नाम किये थे जिसमे 3 बार फाइव विकेट हॉल भी लिए। ODI में मनोज ने अपने बल्ले से 1858 रन बनाये थे जिसमे 2 शतक और 11 अर्धशतक शामिल थे, अपनी बोलिंग से मनोज ने ODI में 127 पारी में 154 विकेट्स अपने नाम किये थे।
3 Irfan Pathan
नंबर तीन पर है इरफ़ान पठान, इरफ़ान पठान को शुरूआती समय में सिर्फ एक बॉलर के रूप में ही जाने जाते थे, लेकिन निचले क्रम में अच्छी ब्लेबाजी का प्रदर्शन करने पर उन्हें एक all rounder के रूप में इंडियन टीम ने तैयार किया। इरफ़ान पठान को कभी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करवाई गयी तो कुछ मैच में उन्हें टॉप आर्डर में भी जगह मिली।
इरफ़ान ने टीम को निराश नहीं किया और अपने बल्लेबाजी से टीम इंडियन को काफी मैच जितवाए। लेकिन एक अच्छे all rounder बनने की ख्वाइश की वजह से इरफ़ान का क्रिकेट करियर भी खत्म हो गया। इरफ़ान बोलिंग छोड़ के बैटिंग में अधिक फोकस करने लगे थे जिसके कारन उन्हें विकेट्स मिलना कम हो गया और उन्हें टीम से ड्राप कर दिया।
Read More: Top 10 Best Captain in Cricket
इरफ़ान पठान का जन्म Oct 27, 1984 को Baroda, Gujarat में हुआ था भारत टीम के लिए इरफ़ान पठान ने 29 टेस्ट, 120 ODI मैच और 24 T20 मैच खेले हैं। टेस्ट में इरफ़ान पठान ने अपने बल्ले से 1105 रन बनाये हैं जिसमे 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है, ODI ने इरफ़ान ने अपने बल्ले से 1544 रन बनाये है जिसमे 5 अर्धशतक शामिल है और T20 में 172 रन बनाये हैं। इरफ़ान पठान ने टेस्ट में 100 विकेट अपने नाम की जिसमे 7 बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया है, ODI में 173 विकेट्स अपने नाम किये है जिसमे 2 बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया है, और T20 में 28 विकेट्स अपने नाम किये हैं। इरफ़ान पठान 2007 t20 वर्ल्डकप के फाइनल मैच में man of the मैच भी रहे थे।
2 Sourav Ganguly
नंबर दो पर हमने रखा है सौरव गांगुली को जिन्हे दादा के नाम से भी जाना जाता है। दादा ने इंडिया टीम को लड़ना सिखाया है और दूसरे देश में जीतना सिखाया है। सौरव गांगुली भारत टीम के एक सफल कप्तान में से एक है और अपनी टीम के लिए सौरव गांगुली ने बहुत अच्छे निर्णय भी लिए है।
हालाँकि दादा के कप्तानी करियर में इंडिया कभी भी वर्ल्डकप नहीं जीता पर 2003 के वर्ल्डकप के फाइनल में जरूर पहुँचाया था। दादा ओपनर बल्लेबाज थे और राइट आर्म मेडियम फ़ास्ट बॉलर थे। अधिकतर लोग दादा को एक धाकड़ कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज के रूप में जानते हैं लेकिन दादा एक बेहतरीन फ़ास्ट बोलिंग all राउंडर भी थे।
सौरव गांगुली जा जन्म Jul 08, 1972 को Calcutta (now Kolkata), Bengal में हुआ था ,दादा ने इंडियन टीम के लिए 113 टेस्ट मैच और 311 ODI मैच खेले है जिसमे टेस्ट में दादा ने 7212 रन बनाये है जिसमे 16 शतक 1 दोहरा शतक और 35 अर्धशतक शामिल है, ODI में दादा ने 11363 रन बनाये है जिसमे 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल है। Bowling में दादा का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है, टेस्ट में 32 विकेट और ODI में 100 विकेट्स अपने नाम किये हैं।
1 Kapil Dev
नंबर एक पर है दुनिया के सबसे बेहतरीन fast bowling all rounder में से एक और भारत के नंबर 1 fast bowling all rounder कपिल देव। कपिल देव जो की भारत के पूर्व कप्तान है जिन्होंने 1983 के वर्ल्डकप को जीतवाने में अपना योगदान दिया है। आज इंडिया में क्रिकेट जितना लोकप्रिय हो चूका उसकी वजह कपिल देव को माना जाता है क्यूंकि एक समय ऐसा था जब इंडिया में न तो क्रिकेट लोकप्रिय था और न ही इंडियन टीम को महत्व मिलता था, लेकिन 1983 में भारत टीम की कप्तानी कर रहे कपिल देव ने वर्ल्डकप जीतवा कर पुरे क्रिकेट जगत को हिला के रख दिया था।
कपिल देव का जन्म Jan 06, 1959 को Chandigarh में हुआ था, टीम इंडिया के लिए कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच और 225 ODI मैच खेले हैं जिसमे टेस्ट में कपिल देव ने बल्ले से 5248 रन बनाये है जिसे 8 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है और ODI में 3783 रन बनाये है जिसमे 1 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। अपनी बोलिंग से भी कपिल देव ने इंडियन टीम में बहुत बड़े बड़े योगदान दिए है, टेस्ट में कपिल देव ने 434 विकेट्स अपने नाम किये है जिसमे 23 बार फाइव विकेट्स हॉल अपने नाम किये हैं और ODI में 253 विकेट्स अपने नाम किये है।