Married जिंदगी में आ रही समस्या करें ये उपाय देखें Magic
यदि आपकी Married life में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो यह उसको ठीक करने के लिए एक बहुत ही सरल उपाय है । मैरीगोल्ड फ्लावर यानी फूलों पर कुमकुम लगाकर उसे तुलसी प्लांट को ऑफर करें यानी उसपर चढाएं और कोशिश करें यह काम सुबह के समय ही करें। सुबह करा काम जल्दी और अच्छा फल देता है इसके साथ साथ हर बृहस्पतिवार को हल्दी का तिलक अपने को भी लगाएं और अपने हस्बैंड-पति को भी लगाएं और देखें कि जो आपके बीच में तनाव है धीरे-धीरे कैसे समाप्त हो जाएगा। यह छोटे-छोटे उपाय हैं जो प्लनेट्स यानी गृहों को को खुश करत हैं और हमारे को सकारात्मक रिजल्ट्स देती हैं, लेकिन इन्हें पूरे विश्वास के साथ ही करना चाहिए तभी आपको इसके फायदे भी होंगे।
जमीन है पर Money की कमी नहीं बन पा रहा मकान करें ये उपाय
यदि आपके पास प्लॉट है, यानी जमीन खरीद रखी है पर पैसों की कमी के कारण उसके ऊपर अपना मकान नहीं बना पा रहे हैं तो उसके लिए यह उपाय करें पूरे विश्वास से फल मिलेगा। अपने पूरे प्लॉट का ढलान टुवर्ड्स नॉर्थ ईस्ट करना है नॉर्थ डायरेक्शन में एक गड्ढा खोदें , गड्ढे की मिट्टी निकाल के टुवर्ड्स साउथ वेस्ट की तरफ थोड़ी सी हाइट कर दें , थोड़ा गहराई से खोदे नॉर्थ और टुवर्ड्स आप अपना साउथ वेस्ट वहां पर एक ढेर कर दें मिट्टी का। तो देखेंगे कि कही ना कहीं से आपके साधन ऐसे बनेंगे कि आपका पैसों का इंतजाम हो जाएगा
घर की Stairs होंगी ऐसी तो रहोगे हमेशा स्वस्थ
सीढ़ियों की लंबाई और हाइट की बात करते हैं तो जो सीढ़ियों के चढ़ने की जो हमारी खड़ी टक्कर होती है जहां उसके ऊपर फिर अगली सीढ़ी होती है तो इसका कोई बहुत फिक्स्ड वो नहीं है लेकिन एक कंफर्टेबल आपका जो आप सीढ़ी पे चढ़ते में पैर रखें तो आपका पूरा पैर आ जाए और ऊंचाई भी ऐसी होनी चाहिए जो आपको बहुत ज्यादा ऊंचाई चढ़ने में दिक्कत ना हो तो ज्यादातर एक नॉर्मल हाइट आप दोनों में ही 6 टू 10 इंचेस ले सकते हैं यह एक जनरल आपका हाइट और इसकी चौड़ाई की जो कैलकुलेशंस होती हैं बाकी तो सबकी अपनी-अपनी पसंद होती है चॉइससेस होती है लेकिन एक जनरल देखा गया है कि कंफर्ट्स के हिसाब से यदि आप सीढ़ियां इस प्रकार से बनाएंगे तो आपको चढ़ने- उतरने में आसानी होगी और वास्तु के हिसाब से भी अच्छा रहेगा।