पिछले दो दिनों से दिल्ली की आबो हवा बिल्कुल बदली-बदली नजर आ र ही है, हर जगह बीजेपी कार्यकर् ता और नेता जश्न जैसा माहौल बना ए हुए हैं , कही भगवा झंडे फहरा रहे हैं ,कई जयसियाराम के नारे गूंज रहे हैं, विजयी नेताओं के स्वागत में गाजे बाजे तो हर जग ह बजते दिख रहे हैं। वैसे बीजे पी का इस तरह विजयी माहौल बना ना शायद बनता भी है क्योंकि दि ल्ली में पूरे 27 साल बाद बीजेपी ने अपनी सरका र बनाने जा रही हैं यानी एक लं बे इंतजार के बाद दिल्ली के ने ताओं और कार्यकर्ताओं का सूखा ख्त म हो रहा है। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि मोदी सरकार दिल्ली में काफी काम करना चाहती है पर पता चला है कि 5 ऐसे काम है जि न्हें दिल्ली की सरकार बनते ही सबसे पहले शुरू करने की कवायद हो जाएगी।
MODI ने कहा दिल्ली के दोषियों को बख्या नहीं जाएगा
जैसे कि cag रिपोर्टस पेश करने की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मो दी ने भी दिल्ली विजय अभियान के बाद अपने भाषण में इसकी घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि ये रिपोर्ट्स पिछले डेढ़-दो साल से दिल्ली सरकार के पास पेंडिंग प ड़ी थीं, एलजी लगातार इन्हें वि धानसभा में पेश करने के लिए कह रहे थे, पर आप सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही थी।इन रि पोर्टस में शराब की आपूर्ति से लेकर गाड़ियों के धुएं से हो ने वाले प्रदूषण, डीटीसी की फं क्शनिंग और तमाम मुद्दे शामिल हैं । जैसा की पीएम मोदी मन बना चु के हैं और कह चुके हैं कि कि दि ल्ली में हुए तमाम भ्रष्टाचार की जांच होगी और दोषियों को एक-एक पाई वापस लौटानी होगी इसलिए न ई सरकार बनते ही एक SIT गठित कर ने की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही बीजेपी सरकार आयुष्मान भा रत योजना को दिल्ली में लागू करे गी। जिससे लोगों को मुफ्त स्वस् थय योजना का लाभ मिल सके। बीजे पी की सबसे बड़ी प्राथमिकता यमु ना की सफाई का काम शुरू करना भी है क्योंकि चुनाव के दौरान बी जेपी ने यमुना सफाई एक बड़ा मु द्दा बनाया था। और योगी जी ने बा कायदा केजरीवाल को यमुना में नहा ने की चुनौती दे ड़ाली थी। बीजे पी के लिए पांचवा सबसे बड़ा मु द्दा है दिलिली में पानी की सप्ला ई और जलभराव की रोकथाम के लिए क ड़े कदम उठाना क्योंकि गर्मी दस्त क दे रही है और इस बार जनता इन समस्याओं के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है उससे बीजेपी से बहुत उम्मी दें हैं।