Top 5 off-spinners with the most wickets

Top 5 off-spinners with the most wickets

क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है और क्रिकेट स्पिनर के बिना अधूरा है। क्रिकेट के इतिहास में फ़ास्ट बॉलर का दबदबा जरूर रहा है लेकिन हम स्पिनर बॉलर को नहीं भूल सकते। क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट्स लेने वाला इंसान एक स्पिन बॉलर ही है। आज हम आपको सबसे अधिक विकेट लेने वाले पांच ऑफ स्पिनर खिलाडी के बारे में बताने वाले है जिन्हे आपने शायद खेलते भी देखा ही होगा।

5. Lancelot Richard Gibbs

Lancelot Richard Gibbs

पांचवें नंबर पर लैंसलॉट रिचर्ड गिब्स हैं, उनका जन्म 29 सितंबर 1934 को क्वीन्सटाउन, जॉर्जटाउन, डेमेरारा, ब्रिटिश गुयाना में हुआ था, उन्होंने अपना करियर वेस्टइंडीज के लिए शुरू किया था। लैंसलॉट रिचर्ड गिब्स राइट हैंड बैट्समैन और राइट हैंड ऑफ ब्रेक बोलिंग करते थे। लैंसलॉट रिचर्ड गिब्स को एक महान ऑफ स्पिनर के रूप में जाना जाता है। इन्होने अपना पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान के विरुद्ध 5 february 1958 को पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला और अपना अंतिम टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 31 January 1976 को Melbourne में खेला था।

Read More: Top 10 Best Captain in Cricket

Lancelot Richard Gibbs ने अपना पहला ODI मैच इंग्लैंड की विरुद्ध Leeds में 05 सितम्बर 1973 को खेला और अंतिम ODI मैच श्रीलंका के विरुद्ध 07 जून 1975 को खेला। Lancelot Richard Gibbs ने अपने पुरे करियर में 79 टेस्ट मैच और सिर्फ 3 ही odi मैच खेले है।

अपने टेस्ट करियर में Lancelot Richard Gibbs ने 309 विकेट्स अपने नाम की है और ODI में सिर्फ 2 ही अपने नाम कर सके। Lancelot Richard Gibbs एक समय में सबसे अधिक विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर थे।

Lancelot Richard Gibbs ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है , अपने फर्स्ट क्लास करियर में Lancelot Richard Gibbs ने 303 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 1024 विकेट्स अपने नाम किये है।

4. Harbhajan Singh

Harbhajan Singh

नंबर चार पर है इंडिया के ऑफ स्पिनर Harbhajan Singh, Harbhajan Singh का नाम हमेशा एक महान और सफल बॉलर की सूचि में जोड़ा जाता है। Harbhajan Singh ने अपना करियर बहुत ही छोटी उम्र में शुरू कर दिया था। Harbhajan Singh 2007 के 20-20 वर्ल्डकप के हिस्सा भी रहे है और 2011 वर्ल्डकप का हिस्सा भी रहे है। Harbhajan Singh ने भारत को अपनी गेंदबाजी से कई मैच जितवाए है। 2007 के वर्ल्डकप और 2011 के वर्ल्डकप में Harbhajan Singh ने अपना बहुत बड़ा योगदान दिया और अपनी टीम को विश्विजेता बनाया।

Read More: Top 5 Best India Fast Bowling All Rounder

Harbhajan Singh ने अपना टेस्ट डेब्यू 25 मार्च 1998 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया और अपना अंतिम टेस्ट मैच 12 august 2015 को श्रींलका का खिलाफ खेला था। Harbhajan Singh भारत के महान बॉलर में से एक है और अपने देश के लिए 18 साल तक क्रिकेट खेला है।

Harbhajan Singh ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले है जिसमे 417 विकेट्स अपने नाम किये है, अपने 236 ODI मैच में 269 विकेट्स अपने नाम किये है और 28 t20 मैच में 25 विकेट्स अपने नाम किये हैं। अपने 198 फर्स्ट क्लास मैच में हरभजन सिंह ने 780 विकेट्स लिए है, अपने लिस्ट A करियर के 334 मैच में 393 विकेट्स अपने नाम किये है और अपने t20 करियर के 268 मैच में 235 विकेट्स अपने नाम किये है।

3. Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin

नंबर 3 पर है Ravichandran Ashwin, Ravichandran Ashwin भारत के सबसे अधिक विकेट्स लेने वाले ऑफ स्पिनर है। Ravichandran Ashwin का भारत में एक बहुत बड़ा नाम है, इनको हरभजन सिंह की रिप्लेसमेंट के लिए टीम इंडिया में चुना था। अपनी बोलिंग का साथ साथ इन्होने अपनी बैटिंग से भी भारत को कई मैच जितवाए है। अपने इंटरनटोनल करियर में Ravichandran Ashwin ने अपने बल्लेबाजी में 5 शतक और 15 अर्धशतक लगाए है। Ravichandran Ashwin को ODI और t20 में कंसीडर नहीं किया जाता लेकिन टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाडी को एक बतौर स्पिन allrounder के रूप में खिलाया जाता है। Ravichandran Ashwin के नाम काफी रिकॉर्ड भी है।

Read More: Top 10 unbreakable record in cricket

Ravichandran Ashwin का जन्म September 17, 1986, Madras (now Chennai), Tamil Nadu में हुआ था। आश्विन एक Right hand बैट्समैन और Right arm Offbreak बॉलर है और टीम में इन्हे बतौर Bowling Allrounder के रूप में खिलाया जाता है। आश्विन ने अपने करियर का पहला मैच 5 जून 2010 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। आश्विन ने अभी तक 100 टेस्ट मैच, 116 ODI मैच और 65 T20Is मैच खेले है।

अपने इंटरनेशनल करियर में आश्विन ने टेस्ट में 516 विकेट्स अपने नाम की है, ODI में 156 विकेट्स अपने नाम की है और T20Is में 72 विकेट्स अपने नाम की है। आश्विन ने 156 फर्स्ट क्लास मैच में 758 विकेट्स अपने नाम की है, 176 लिस्ट मैच में 236 विकेट्स अपने नाम की है और T20s में 302 विकेट्स अपने नाम की है।

आश्विन बोलिंग के साथ बैटिंग में भी अच्छा प्रदर्शन करते है, टेस्ट में आश्विन के नाम 3309 रन है, ODI में 707 रन, T20Is में 184 रन, फर्स्ट क्लास में 5221 रन, लिस्ट a में 1346 रन और T20s में 1144 रन आश्विन के नाम है।

2. Nathan Michael Lyon

Nathan Michael Lyon

नंबर दो पर है ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑफ सपनीर Nathan Michael Lyon, Nathan Michael Lyon ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक विकेट्स लेने वाले ऑफ स्पिनर है और दुनिया में अभी nathan lyon सबसे अधिक विकेट्स लेने वाले ऑफ स्पिनर की सूचि में दूसरे नंबर पर है। Nathan lyon का जन्म November 20, 1987, Young, New South Wales में हुआ था। Nathan lyon राइट आर्म ऑफ स्पिनर और राइट हैंड बैट्समैन है।

Nathan lyon ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 31 अगस्त 2011 को श्रीलंका के खिलाफ किया, अपना पहला ODI मैच Nathan lyon ने 8 मार्च 2012 को श्रीलंका के खिलाफ खेला और अपना पहला t20I मैच India के खिलाफ Melbourne में January 29, 2016 को खेला था।

Nathan lyon ने अभी तक 129 टेस्ट, 29 ODI और 2 t20I मैच में ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेजेंट किया है। अपने टेस्ट करियर में nathan Lyon ने 530 विकेट्स लिए है, ODI में 29 विकेट्स और t20I में 1 विकेट लिया है।

Nathan Lyon के नाम फर्स्ट क्लास में 775 विकेट्स, लिस्ट A में 90 विकेट्स और T20s में 57 विकेट लिए है।

1. Muthiah Muralidaran

Muthiah Muralidaran

नंबर एक है दुनिया का सबसे बड़े स्पिन बॉलर जिनके नाम सबसे अधिक विकेट्स उनका नाम है Muthiah Muralidaran, श्रीलंका के खिलाडी Muthiah Muralidaran ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है जिन्हे तोडना आज के समय में नामुकिन हो चूका है। Muthiah Muralidaran को स्पिन का जादूगर भी कहा जाता है क्यूंकि Muthiah Muralidaran ने अपने करियर में बड़े बड़े बैट्समैन को अपनी फिरकी में फसाया है।

Muthiah Muralidaran का जन्म April 17, 1972, Kandy में हुआ था, अपना पहला टेस्ट मैच muthiah ने Australia के खिलाफ Colombo में 28 August 1992 को खेला था, अपना पहला ODI मैच इंडिया के खिलाफ 12 अगस्त 1993 को खेला था और पहला T20I मैच 22 दिसंबर 2006 को New Zealand के खिलाफ खेला था।

Muthiah Muralidaran ने अपने 133 टेस्ट मैच में 800 विकेट्स अपने नाम किये है, अपने 350 ODI मैच 534 विकेट अपने नाम किये है और अपने 12 T20I मैच में 13 विकेट्स अपने नाम किये है। अपने 232 टेस्ट में Muthiah Muralidaran के नाम 1374 विकेट्स है, 453 List A मैच में 682 विकेट्स इनके नाम है और 164 T20s मैच में 179 विकेट्स अपने नाम किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously