राहुल से ज्यादा Priynka Gandhi के कामों और उठाए गए मुद्दों की जमकर हो रही चर्चा
प्रियंका गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी तो परेशान है ही पर कांग्रेस के भी कईं नेताओं को वायनाड से चुनाव जीतने के बाद प्रियंका का इतनी जल्दी एक्टिव होना, आम जनता से जुड़े मुद्दों को सामने लाने का प्रयास कतई रास नहीं आ रहा है। कांग्रेस आफिस में अंदर ही अंदर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि अब राहुल का क्या होगा। जी हां ये चंद कांग्रेसी नेता वहीं हैं जो राहुल के बहुत करीबी बताए जाते हैं और माना जाता है कि राहुल को सलाह देने में इनका नंबर सबसे आगे रहता है। अब जब से प्रियंका सांसद बनी हैं , राहुल से ज्यादा उनके कामों, उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों की चर्चा ना केवल जमकर मीडिया में हो रही है। बल्कि उनका ये अंदाजा आम लोगों को भी पसंद आ रहा है।
बड़ी बेबाकी से की BJP चाणक्य अमित शाह से भेंट
वायनाड से जीतने के बाद प्रियंका ने जिस बेबाकी से बीजेपी चाणक्य अमित शाह से भेंट की और अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को उठाया , सभी ने उसकी तारीफ की। पर हां राहुल के चाहने वाले नेताओं को शायद प्रियंका का यह अंदाज पसंद ना आया हो।
Priynka एक सफल नेता के हैं सभी गुण
वैसे प्रियंका की यह खूबी है कि वह काम लेने के लिए कटु बोल के साथ मधुरता के बोल भी अपना लेती हैं । राजनीती में एक सफल नेता में यह गुण बहुत जरूरी है, पर दूसरी तरफ राहुल जब बोलते हैं तो उम्र, पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखते शायद यही कारण है कि कांग्रेस का एक बड़ा खेमा प्रियंका की लीडरशिप में काम करना चाहता है।
इजरायल से लेकर पाकिस्तान में हो रही चर्चा
और अब प्रियंका गांधी द्वारा फलस्तीन समर्थन वाले बैग को लेने की चर्चा इजरायल से पाकिस्तान तक हो रही है। इमरान खान की सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी ने भी प्रियंका गांधी की फोटो को अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया और लिखा कि जवाहर लाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं यह शर्मनाक है कि आज तक किसी पाकिस्तानी सांसद ने ऐसी हिम्मत नहीं दिखाई।