Non living चीजों पर भी काम करती है Reiki
रेकी सीखने के बाद घर पर रखी हुई नॉन लिविंग चीजे जैसे टीवी, फ्रिज , कूकर है उनको भी ठीक किया जा सकता है। लगातार रेकी करके उन्हें खराब होने से बचा सकते हैं , और अगर वो खराब हो जाते हैं तो रेकी की हीलिंग से उन्हें ठीक कर सकते हैं। रेकी ना केवल लिविंग चीजों पर काम करती है , मनुष्य में काम करती है, जीव जंतु में काम करती है । रेकी की वाइब्रेशन हैं, तरंगे है , वह नॉन लिविंग चीजों पर भी काम करती है।
Reiki एक माध्यम है जो आपको मदद दिलवाने के लिए है
आपके घर का फ्रिज खराब हो गया आप उसको एनर्जी भेजते हैं रेकी के प्रतीक चिन्हों के साथ तो यूनिवर्सल आपकी एनर्जी को कैच करती है और कोई ना कोई माध्यम आपके सामने ला देती है जिससे आपका फ्रिज या कोई और चीज ठीक हो जाती है, बहुत जल्दी ठीक हो जाती है, बिना किसी मकसद के बिना किसी ज्यादा पैसे खर्च किए हुए । यहां यह समझनी जरूरी है कि रेकी एक माध्यम है , जरिया है जो आपके पास किसी ना किसी तरह की मदद भेजता है जिससे आपका कोई भी रूका हुआ काम ठीक हो जाता है।
रेकी कोई जादू नहीं है भ्रम में मत रहिए–साधन उपलब्ध कराती है
यह मत समझिए रेकी जादू है और कर ली तो उसे करते ही आपकी सब चीज ठीक होजाती है, जैसे कि हमने बताया रेकी सिर्फ एक माध्यम है , उसको करते ही आपके जो सामने जो भी कार्य है , वह बिना किसी दिक्कत के सफलतापूर्वक हो जाता है । कई बार तो मैजिक होते हैं ,जिससे आप हैरान हो जाते हैं। मैं आपको फिर अपना एक उदाहारण देना चाहूंगी । मेरे घर का फ्रिज खराब हो गया था और मैं उसको भी ठीक नहीं करा पा रही थी मेरे बेटे का दोस्त आया उसने बोला आंटी ठंडा पानी दे दो तो मैंने कहा फ्रिज मेरा खराब है तो उसने कहा आंटी क्या हुआ , वो शायद बिजली का थोड़ा बहुत काम जानता था उसने मेरे फ्रिज को देखा आगे पीछे करके कोई वायर ढीली हुई हुई थी उसने वो वायर ठीक करके फिज को चालू कर दिया । तो यहां देखिए की रेकी की तरंगों ने काम किया और मकिसी भी पैसा खर्च किए बिना किसी भी मैकेनिक को बुलाए बिना फ्रिज ठीक हो गया। कोई एक माध्यम सामने आ गया ।
रेकी की तरंगों का इस्तेमाल करने कुदरत यूनिवर्सल आपके लिए कोई ना कोई रास्ता बनाती है
नॉन लिविंग में चीजों में रेकी की तरंगों को यूज करते हैं, ऊर्जा को यूज करते हैं और हमारे सैकड़ों साथी ऐसे हैं जो रेकी चैनल में जो अपनी रेकी पद्धति द्वारा अपने घर की नॉन लिविंग थिंग को ठीक कर चुके हैं । रेकी जैसी वंडरफुलथेरेपी हर जगह काम करती है , पर विश्वास होना चाहिए क्योंकि यह पद्धति सिर्फ विश्वास पर ही काम करती है अगर आप सच्चे दिल पर विश्वास करते हैं तो कुदरत यूनिवर्सल आपके लिए कोई ना कोई रास्ता बनाता है और मदद आपतक पहुंचा देता है