Reiki कैसे मदद करती नजर दूर करने में-Negative Energy से बचाने में
Reiki मदद करती नेगेटिव एनर्जी से लड़ने में
रेकी सीखने के अपने घर से, जीवन से जुड़ी जितनी भी नकारात्मक ऊर्जा हैं , ब्लैक एनर्जी है उनके नगेटिव प्रभाव को कम कर सकते हैं, उनको दूर कर सकते हैं । रेकी सीखने से हमें ऐसे प्रतीक चिन्ह मिल जाते हैं जो इन नगेटिव एनर्जी के प्रभाव को कम करने में पूरी मदद करते हैं। और हमें विशेषतौर पर उन नेगेटिव एनर्जी से लड़ने की शक्तियां भी दे देते हैं । कोई ऐसा रास्ता दिखा देते हैं जिससे हमारे घर- परिवार की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाए।
रेकी के प्रतीक चिन्ह डालकर- चार्ज करके दिया जाता सामान
किसी को कोई नजर का प्रभाव होता है तो रेकी में उसको एक ब्लैक कलर का मोती का ब्रेसलेट या माला या पेंडल रेकी के प्रतीक चिन्ह डालकर चार्ज करके देते हैं और सफलतापूर्वक बहुत जल्दी नगेटिव उर्जा, नजर का असर समाप्त हो जाता है।
Reiki कोई जादू नहीं विश्वास पर आधारित पूजा है
लेकिन किसी दुविधा में मत पड़िए क्योंकि रेकी सीखने के बाद कोई जादू नहीं हो जाता सिर्फ आपको यूनिवर्सल से इतनी शक्तियां मिल जाती हैं, इतनी एनर्जी मिल जाती है , ऐसे रास्ते मिल जाते हैं जो आपके घर से जुड़ी किसी भी नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने में पूरी मदद करते हैं।
रेकी आपको ले लेती है सुरक्षा घेरे में
कलयुग में नजर का प्रभाव बहुत तेजी से बढ़ रहा है , और शर्मनाक है कि लोग अपने दुख से दुखी ना होकर दूसरे के सुख से दुखी हैं और यहीं नजर लग जाती है बनते बनते काम बिगड़ जाते हैं लेकिन रेकी सीखने के बाद रेकी चैनल वाले अपने आप को सुरक्षा घेरे में लेते हैं अपने घर परिवार को सुरक्षा घेरे में लेते हैं और उस नजर के प्रभाव को नेगेटिव ऊर्जा
को धीरे-धीरे कम करते चले जाते हैं और वह समाप्त हो जाती है उनके पास कोई ना कोई साधन आ जाते हैं यूनिवर्सल उनकी बहुत मदद करती है, उनको रास्ता दिखाती है उनके सामने कोई ऐसे हितेशी, कोई फरिश्ते के रूप में आ जाते हैं जो उनकी मदद कर देते हैं
व्यापार – नौकरी पर लगी नजर खत्म करें
रेकी सीखने के बाद बहुत से लोगों ने अपनी बीमारियां ठीक की हैं, अपने बिगड़े रिलेशन ठीक किए हैं, नजर का प्रभाव खत्म किया है।रेकी सीखने के बाद ना केवल अपनी नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर सकते हैं अपने परिवार में अपने बच्चों की भी सुरक्षा कर सकते हैं। यही नहीं किसी की नजर काम में, व्यापार में, नौकरी पर लग गई है बैठे-बैठे नुकसान हो रहे हैं, जितनी मेहनत करते हैं उतना फल आपको नहीं मिलता तो रेकी सीखने के बाद उस नजर के प्रभाव को नेगेटिव ऊर्जा को खत्म किया जा सकता है, हां इस विद्या पर विश्वास होना चाहिए।
नींबू- टमाटर – फिटकरी -कपूर से नजर भगाएं
रेकी सीखने के बाद घर के अंदर ही छोटी-मोटी समस्याओं, नेगेटिव ऊर्जा को समाप्त कर सकते हैं, किसी तांत्रिक या किसी ओझा के
पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती। हमारे घर में ही नमक है नींबू है टमाटर है, फिटकरी है ,कपूर है
इन चीजों का प्रयोग करके अपनी नजर के प्रभाव को समाप्त करे सकते हैं।