Reiki कोई भी इच्छा पूरी करने में भी मदद करे
रेकी सीखने के बाद घर से निकले बिना, घर बैठे ही किसी का उपचार कर सकते हैं उसे हील कर सकते हैं और उसकी जो भी विश या इच्छा है उसे पूरी करने के लिए Pray कर सकते हैं ब्रह्मांड की Cosmos Energy । रेकी का बड़ा अच्छा सच है कि शायद यह दुनिया की फर्स्ट वंडरफुल थेरेपी है जो दूर बैठ के इलाज करती है।
Distance Healing के लिए चाहिए Photo
जिसे हम डिस्टेंस हीलिंग कहते हैं, इसमें पेशेंट या रेकी करने वाले की की सिर्फ फोटोग्राफ चाहिए होती है उनकी डेट ऑफ बर्थ चाहिए होती है, नाम और पूरी डिटेल चाहिए होता है और उसके बाद आंखें बंद करके, कल्पना में रेकी के माघ्यम से उससे संबंध स्थापित किया जाता है। विश्वास के साथ किया गया यह संबंध, सीधा वहीं पर जाकर उसका कनेक्शन हो जाता है और जो भी प्रेयर उसके लिए की जा रही है ईश्वर से , उसके लिए पॉजिटिव मांग रहे हैं वह धीरे-धीरे पूरी होती चली जाती है। रेकी सीखने के बाद ना केवल अपना उपचार किया जा सकता है बल्कि दूर बैठे किसी भी व्यकित का उपचार कर सकते हैं
समय की कमी के चलते Distance Reiki की मांग बढ़ी
आजकल यह थैरेपी बहुत ज्यादा चली हुई है। समय की कमी के कारण ,बहुत ज्यादा ट्रैफिक के कारण लोग पहुंच नहीं पाते, वह बाहर निकलने से कतराते हैं तो हम रेकी में उनका घर बैठ के ही इलाज करते हैं ।
अच्छी Reiki स्पर्श करके ही की जाती है
पर साथ ही ध्यान देना है कि जो असली रेकी है , वह पास बैठ कर ही की जाती है, स्पर्श से, हाथों से छू के उपचार किया जाता है, लेकिन समय
की कमी के कारण और लोगों को दिक्कत के कारण, बाहर बैठे लोगों की रेकी जरूरत पड़ने पर डिस्टेंस से भी की जाती है। इसके वंडरफुल रिजल्ट्स सामने आते हैं ।
अपने Experience भी काफी Wonderful हैं
अपना एक्सपीरियंस बताती हूं अगर मैं किसी की डिस्टेंस रेकी करती हूं तो तीन से चार मिनट में मुझे उसके बारे में बहुत अच्छी वाइब्रेशन आनी शुरू हो जाती है और उसको हम बता सकते हैं कि उसके कौन से हिस्से में दर्द है बिना उसके बताए हुए। जब हम उसको पूछते हैं आपके कमर में दर्द है या आपके कहीं उसी पर्टिकुलर पार्ट पर दर्द है तो वो बहुत हैरान होते हैं कि हमने आपको तो बताया नहीं आपको कैसे पता लग गया। तो रेकी सीखने के बाद, रेकी गुरू बनने के बाद शरीर यानी बॉडी इतनी sensitive हो जाती है कि वह सामने वाले से जैसे ही कनेक्ट होती है, उसमें प्रवेश कर लेती है और उसके अंदर जो भी चल रहा होता है वो पता चल जाता है । अगर सामने वाले का शरीर बहुत सेंसिटिव है उतने ही शरीर आपका सेंसिटिव होता है तो यह प्रक्रिया बहुत अच्छी तरह वर्क करती है और सामने वाला साथी धीरे-धीरे रोग मुक्त होना शुरू हो जाता है ।
Reiki के लिए विश्वास की बहुत जरूरत
यहां विशेष बताना चाहेंगे की रेकी थेरेपी उन्हीं पर वर्क करती है जो विश्वास करते हैं अगर आपके सामने वाला रिसीवर विश्वास के साथ रेकी हीलिंग लेता है तो उसको बहुत जल्दी रिजल्ट्स मिलते हैं और वह बहुत जल्दी ठीक होता चला जाता है जो लोग विश्वास नहीं कर पाते वो उनको रिजल्ट धीरे-धीरे दिखने शुरू होते हैं और वह रेकी पर पूरा विश्वास करने के बाद ही ठीक हो पाते हैं तो रेकी वो वंडरफुल थेरेपी है जो ना केवल आपके हाथों द्वारा एक चिकित्सा देती है उपचार करती है बल्कि इस सीखने के बाद खुशी का आत्मविश्वास का अहसास होता है।