रेकी वन से ले रेकी ग्रैंड मास्टर तक सीख चुके हैं तो जरूरी है जानना कि रेकी सीखने के बाद, रेकी सीखने से पहले आप क्या-क्या नियम क्या-क्या सावधानी आपको लेनी पड़ती है, फॉलो करनी पड़ती है। क्योंकि यूनिवर्सल जब भी कुछ कुछ चीज देता है तो उसके लिए वह कुछ आपसे उम्मीदें रखता है। गिव एंड टेक का जो नियम है उसका साथ में लागू करता है। तो सबसे पहले रेकी सीखने वाले को बहुत दयालु भावना होनी चाहिए। बहुत कृतज्ञ की भावना होनी चाहिए। उसको स्ट्रेट फॉरवर्ड नहीं होनी चाहिए। उसे एकदम लालची नहीं होना चाहिए। उसे एकदम गुस्सेवाला नहीं होना चाहिए। और उसे दूसरे की परवाह करनी आनी चाहिए। क्योंकि रेकी के जो पांच नियम हमारी रेखी को आगे बढ़ाते हैं। उस नियम को फॉलो अगर करेंगे तो रेकी आपके साथ काम करेगी।
Reiki Power पर विश्वास होना सबसे जरूरी
रेकी सीखने के लिए सबसे पहले आपको यूनिवर्सल पर विश्वास होना चाहिए। आप अपने धर्म में किसी भी भगवान को मानते हैं। आप सिर्फ उस भगवान को सोच के इस पावर को अपने ऊपर लेते हैं। दूसरा रेकी में आपको थोड़ा सा संयम होना चाहिए। थोड़ा सा पेशेंस होना चाहिए। क्योंकि रेकी थोड़ा स्लो काम करती है। आपकी जो एलोपैथिक दवाइयां होती है वह तो गोली खाते ही आपका सिर दर्द, बदन दर्द, दांत का दर्द ठीक हो जाता है। लेकिन रेकी में वो कुछ टाइम लग सकता है। देखिए रेकी जो है यूनिवर्सल से जब आती है ये आपको विश्वास को देख के आती है। कईं मामलों में रेकी करने से छोटी छोटी बीमारियां दो मिनट में ठीक हो जाती हैं और कई बार वो केस दो महीने भी ले लेते हैं। रेकी का सबसे बड़ा जो एक चमत्कार है है एक जो इसका जो मेन है जो सामने रेकी लेता है उसको बहुत पॉजिटिव होना पड़ता है, मतलब विश्वास के साथ रेकी ग्रहण करनी चाहिए, आप रेकी दे रहे हैं लेकिन जब तक रेकी लेने वाला सामने वाला रिसीव करने वाला पॉजिटिव नहीं होगा तब तक रेकी काम नहीं करेगी।
बीमार हैं तो नहीं सीख सकते Reiki

दूसरा अगर आप बहुत बीमार हैं कुछ है तो सबसे पहले कोशिश करिए रेकी सीखने की बजाय आप रेकी करवाइए। अपने आपको ठीक करिए। अपने शरीर के सारे अंगों को ठीक करिए। उसके बाद आप रेकी सीखिए क्योंकि बीमारी में रेकी रिसीव नहीं कर पाती। सबसे ज्यादा रेकी के लिए आपको पॉजिटिव माइंड का होना जरूरी है। आपका जब तक पॉजिटिव माइंड नहीं होगा, आपका दिमाग आपको सच बोलना, पॉजिटिव रहना, खुश रहना नहीं सिखाएगा, आप रेकी नहीं सीख सकते। क्योंकि रेकी की जो भी क्रिया है, जो भी एनर्जी है, वह आपकी ओरा पे वाइब्रेट करती है।
गुस्से वाला आदमी Reiki नहीं सीख सकता
कोई बहुत गुस्से वाला आदमी है, जब हम उसको चेक करते हैं रेकी से उसको कनेक्शन करके उससे हम कनेक्शन नहीं क पाते। उसके सारे ओरा चक्र सारे ब्लॉक आते हैं। उसकी एनर्जी बिलकुल डाउन होती है। और एक किसी खुश वाले आदमी के साथ जो बहुत पॉजिटिव है। हम उसको जब कनेक्ट करते हैं तो उसकी रिसीविंग पावर बहुत अच्छी होती है और रेकी उसके ऊपर बहुत काम करती है। ऐसे ही हम सबसे पहले जब भी किसी को रेकी सिखाते हैं उसको हम पूछते हैं कि आपको विश्वास है नहीं है। सिर्फ दूसरे के कहने से या हमारे कहने से आप रेकी नहीं सीखिए। जब तक आप इस पावर पे विश्वास नहीं करेंगे। यह वर्क नहीं करेगी।
Reiki सीख सकते किसी भी Age में
रेकी सीखने के लिए हम जैसे बता चुके हैं किसी भी उम्र की जरूरत नहीं है। एक 10 साल के बच्चे से ले 90 साल का बुजुर्ग आदमी 100 साल का बुजुर्ग आदमी सीख सकता है। मैं आपको बताऊं मेरी जो सबसे बुजुर्ग लेडी है वो 94 ईयर की है। तो ऐसे ही रेकी में आप तमाम तरह के बचाव लेकर इसे सीखिए। अपने घर परिवार में खुशियां लाइए और रेकी सीखने के बाद आप देखेंगे कि रेकी के बाद आपकी हर प्रॉब्लम कैसे ठीक हो जाती