रेकी हाउसवाइफ सीख कर अपने घर बैठे इलाज कर सकती हैं अपने और परिवार की हर दिक्कत को सॉल्व कर सकती हैं , पहली डिग्री और सेकंड डिग्री सीखकर डिस्टेंस हीलिंग भी आ जाती है जो दूर बैठ के इलाज करती है, यह रेकी में सबसे वंडरफुल चीज है कि आप घर बैठे दूर बैठ के इलाज कर सकते हैं ।

Third Degree सीखकर बन सकते हो घर के Doctor

इसके आगे आती है थर्ड और फोर्थ लेवल रेकी , इसे सीख कर बहुत कुछ किया जा सकता है, जब आप सेकंड डिग्री सीख लेते हैं आपको एक्सपीरियंस हो जाते है, रेकी में विश्वास बढ़ना शुरू हो जाते है और थर्ड डिग्री की तरफ आगे बढ़े सकते हैं। थर्ड डिग्री और एडवांस है और यह बहुत अच्छे काम करती है इसमें एक तरह से हम घर के डॉक्टर बन जाते हैं , हमारी घर की कोई भी बड़ी प्रॉब्लम होती है, जैसे कोई छोटा मोटा ऑपरेशन करना है, किसी की हैवीनेस है वो हम निकाल सकते हैं, किसी की नजर लग गई उसे रेकी के प्रतीक चिन्हों के साथ दूर कर सकते हैं।

Reiki की मदद से कार्मिक और ग्रह दोष भी कर सकते हैं दूर

हमारे वेद पुराणों में पितृ दोष और कार्मिक दोष का भी उल्लेख है वो कहीं भी ठीक नहीं हो सकते लेकिन थर्ड डिग्री सीखने के बाद ऐसे प्रतीक चिन्ह हमें मिल जाते हैं जिससे हम अपने कार्मिक और ग्रह और विशेष जो नजर की हैवीनेस है उसे समाप्त कर सकते हैं । इसे आप प्रोफेशनली भी ले सकते हैं आप इसको अपनी आमदनी का जरिया भी बना सकते हैं , घर बैठ के थर्ड डिग्री सीखने के बाद किसी भी प्रकार की हीलिंग ले सकते हैं और उसे ठीक करके जो रेकी का नियम है आदान प्रदान का उसको लागू होते हुए।

 

 गुरु से REIKI दीक्षा लेने के बाद चक्र खुलते हैं कुंडली जागृत होती है

इसके बाद हम फोर्थ लेवल में आते हैं , फोर्थ -फिफ्थ इकट्ठा मास्टर लेवल होता है इसमें आप आचार्य बन जाते हैं, आप रेकी सिखा सकते हैं सपोज़ आपने किसी का इलाज किया और वह बहुत इंप्रेस हो गया आपसे कि रेकी तो बहुत अच्छी है और आप उसको समझा सकते हैं की अब रेकी सीख लो और वह सीखने की तरफ़ आगे बढ़ता है तो फोर्थ और फ़िफ्थ में आप उसको सिखा सकते हैं आपके पास एक पावर आ जाएगी, अपने गुरु से दीक्षा लेने के बाद , पूरे चक्र खुल जाते हैं, कुंडली जागृत हो जाती है और रेकी चैनल में आ जाते हैं। हाथों में शक्ति प्रवाह होती है और इसके जरिए अपना और दूसरों का उपचार करने के साथ-साथ लोगों को रेकी में दीक्षित भी कर सकते है , रेकी की इस परंपरा को आगे बढ़ा सकते हैं।

Reiki को अपनी Income का जरिया भी बना सकते हैं।

रेकी शक्ति जो ना केवल अपना इलाज कर सकती है, परिवार वालों का इलाज कर सकती है ,अपने साथियों का इलाज कर सकती है और साथ इसको इनकम का जरिया बना सकते हैं , बिना घर से निकले रेकी से पास कमा सकते हैं। हमारे ऐसे सैकड़ों स्टूडेंट हैं जो अपने घर से निकले भी नहीं है घर में बैठ के उनको डिस्टेंस रेकी सिखाई है, फर्स्ट- सेकंड-थर्ड फोर्थ -फिफ्थ और gm बनकर रेकी में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं ,ना केवल वो अपने घर की समस्या ठीक कर रहे हैं बल्कि वह अपनी इनकम सोर्स जनरेट करके अपने घर में पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं । रेकी के क्षेत्र में हर जगह आगे बढ़ने के लिए आप किसी भी प्रश्न का उत्तर पाने के लिए रेकी के बारे में कुछ भी पूछने के लिए आप हमारे नंबर

1860515348 पर CONTACT कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *