REIKI healing करते समय अपनी Protection लेनी बहुत जरूरी
लोगों की धारणा है कि रेकी सीखने के बाद अपने को प्रॉब्लम होती है। इसके हमारे बैक आते हैं, रिवर्स आते हैं। अगर हम किसी की पेशेंट की रेकी करते हैं किसी तकलीफ में तो वो तकलीफ हमको जुड़ जाती है। तो आपको यह क्लियर करना चाहती हूं। रेकी सिखाते वक्त हम थोड़े से नियम कानून बताते हैं कि जब आप रेकी किसी करते हैं तो आपको क्या प्रोटेक्शन लेनी है। आपको क्या-क्या सावधानी बरतनी है। अगर आप जल्दबाजी में वो सावधानियां भूल जाते हैं। अपने आपको प्रोटेक्शन नहीं लेते हैं। अपने पेशेंट की जो भी हैवीनेस है वो आपके ऊपर बहुत जल्दी आ जाती है।
जैसे Doctor इलाज से पहले Protection लेता है वैसे Reiki से पहले बचाव लें
बताना चाह रही हूं कि रेकी में जब तक आप ठीक से प्रोटेक्शन नहीं लेते अपना बचाव नहीं करते रेकी कई बार रिबैक कर जाती है तो यह आपकी अपनी गलती है। जैसे डॉक्टर जब ऑपरेशन करता है, थिएटर में जाता है तो ग्लव्स पहनता है, मास्क पहनता है, पूरा गाउन पहनता है, पैर में स्लीपर पहनता है ताकि इनफेक्शन ना आए।
Reiki Symbols के साथ Crystals से बचाव किया जाता है
वैसे ही जब हम किसी पेशेंट की रेकी करते हैं तो अपने ऊपर हम रेकी सिंबल से प्रोटेक्शन लेते हैं। रेकी में क्रिस्टल्स जो होते हैं सफेटिक वो हम पहनते हैं इस तरह के जिससे सामने वाले की कोई भी नेगेटिव ऊर्जा हमारे अंदर ना आ पाए। उसके बाद जब हम उसका उपचार करते हैं तो बिल्कुल नेवल से हम कट करते हैं और आंखें बंद करके कल्पना में देखते हैं कि हमारे साथी का जो भी कनेक्शन हमसे हुआ है वो कट हो चुका है। तो साथियों डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। बिंदास होके रेकी सीखिए। साथ-साथ रेकी के जो भी नियम है उसको आप मानिए उसको फॉलो कीजिए। क्योंकि जो भी काम होता है अगर उसके नियम के विरुद्ध होता है तो वह रिबैक तो करता ही करता है।