Reiki एक नर्स की तरह काम करती है

रेकी आपके लिए बहुत फायदेमंद है पर रेकी सीखने के बाद डॉक्ट को बिल्कुल अवॉयड मत कीजिए , क्योंकि डाक्टर डाक्टर ही है और रेकी उसके साथ एक नर्स की तरह काम करती है। कई बार रेकी के जानकार यही पूछते हैं कि हमें यह प्रॉब्लम हो रही है, बहुत दिक्कत हो रही है तो हम डॉक्टर के पास जाए ना जाए रेकी से ठीक कर ले , तो उन्हें समझना है कि सबसे पहले आप डॉक्टर के जाइए डॉक्टर की राय लीजिए पूरा अपना चेकअप कराइए और डॉक्टर जो जो आपको एडवाइस करता है वो आप करिए, रेकी से आप साथ में अपने उपचार में जल्दी स्वस्थ होने के लिए मदद दे सकते हैं। रेकी जैसे एक नर्स होती है आपको ध्यान रखती है डॉक्टर को देखने के बाद आपको समय पर दवाइयां देती है खाने पीने में आपको सहयोग देती है और आपकी हर मदद करती है।

 

दवाइयों के साथ reiki करें फिर देखें चमत्कार

Woman receiving reiki treatment

आप अपने रोग ग्रस्त अंग को रेकी की ऊर्जा दीजिए दवाइयों के साथ-साथ तो आपको बहुत जल्दी फायदे होंगे। रेकी सीखने वाले हमारे साथी जब अपना उपचार करवाते हैं डॉक्टर के द्वारा तो जो भी डॉक्टर दवाई देता है दवाई देता है उसी को रेकी की थेरेपी के साथ जोड़ते हुए बहुत बहुत अच्छे रिजल्ट्स लेते हैं और उनको बहुत जल्दी स्वस्थ लाभ भी होता है। हमारे सामने ऐसे प्रैक्टिकल आते हैं। दो पेशेंट को फ्रैक्चर एक जगह होता है , एक पेशेंट को हम डॉक्टर की दवाइयों के साथ साथ रेकी उपचार भी देते हैं और दूसरा पेशेंट सिर्फ डॉक्टर की दवाई लेता है। तो देखने में आता है 15 20 दिन बाद जिस मरीज ने रेकी उपचार लिया था रेकी हीलिंग ली थी करवाई थी या करी थी उसको बहुत जल्दी स्वस्थ लाभ हुआ है। उसका फ्रैक्चर बहुत जल्दी ठीक हुआ है। डॉक्टर ने भी इस बात को एप्रिशिएट किया है।

Reiki लगातार करने से दवाइयां कम होती रहती हैं

तो साथियों आगे से अगर आप रेकी सीखते हैं तो डॉक्टरों को बिल्कुल अवॉइड मत करिए। कोशिश करिए कि आप दवाइयों के साथसाथ रेकी करें और दवाइयों की जो संख्या है रेकी के साथसाथ उसे कम करते चले जाए और बिल्कुल खत्म करते चले जाए। अगर आप लगातार छ से आठ महीने अपने शरीर को पूरा रेकी उपचार देंगे उसके 24 अंगों में रेकी करेंगे तो आप देखेंगे धीरे-धीरे आपकी दवाइयां समाप्त होते चली जाएंगी और आप बिल्कुल स्वस्थ होते चले जाएंगे। क्योंकि रेकी करने से आपके अंदर की शरीर की जो क्षमता है रोग से लड़ने की वो बढ़ती चली जाएगी।

 

हमसे संपर्क करना हो तो हमारे नंबर 1860515348
पर फोन करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *