किस नेता ने चाणक्य को कह दिया हमें हिंदूत्व मत सिखाओ

चर्चाओं का बाजार गर्म है कि बीजेपी चाणक्य अमित शाह ने ऐसा क्या कह दिया जिससे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे इतने जबरदस्त नाराज हो गए और चाणक्य को जमकर खरी खोटी सुनाई। दरअसल हाल ही में तमिलनाडू सरकार ने चेन्नई हाईकोर्ट के जस्टिस जीआर स्वामीनाथन के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया शुरू की है और उद्धव ठाकरे ने खुलकर इसका समर्थन किया था ,इसी पर अमित शाह ने लोकसभा में अपने एक बयान में उद्धव ठाकरे को घेर लिया । उन्होंने कहा इसे वोट बैंक की राजनीति बताया और कहा कि आजादी के बाद इतने सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई जज से अगर फैसला दे, तो उसके खिलाफ महाभियोग लाया जाए। बस इसी बात से नाराज उद्वव भी अपना पारा खो बैठे और महाराष्ट्र के नागपुर में विधानमंडल के शीलकालीन सत्र के दौरान उद्धव ठाकरे ने यह तक कह दिया कि अमित शाह मुझे हिंदुत्व न सिखाएं। उद्वव ने यह भी कहा कि जिन्ना की कब्र पर किसने सिर रखा, इससे बहुत सी चीजें सामने आएंगी। नवाज शरीफ का केक किसने खाया? इससे बहुत कुछ सामने आएगा। पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के लेकर भी उद्वव का गुस्सा सामने आया और उन्होंने कहा कि जब अमित शाह का बेटा पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल रहा होता है, तो उनका हिंदुत्व कहां चला जाता है? क्योंकि पाकिस्तान ही हमारे देश के खिलाफ आतंकवादी गतिविधिया कर रहा है, उद्धव ठाकरे यहां भी नहीं रुके और वंदे मातरम् पर भी बीजेपी को घेर लिया , ठाकरे ने कहा कि वंदे मातरम कहते समय उन्हें इस बात पर ध्यान नहीं जाता कि मेरी भारत माता कितनी तकलीफ में है।
डिंपल यादव किस मुद्दे पर खड़ी हो गई Rahul Gandhi के साथ

अभी कुछ समय पहले की ही बात है बिहार चुनाव में राहुल गांधी ने जमकर SIR के खिलाफ रैलियां की , और कहा कि सरकार इसके जरिए जनता को बेरोजगारी महंगाई के मुद्दे से Divert कर रही है और लगता है अब यूपी समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भी राहुल के सुर में सुर मिला दिया है, जी हां लोकसभा में डिंपल ने भी SIR को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की , उन्होंने कहा कि SIR पर सरकार 11 साल बाद क्यों जाग गई, क्या इसके पहले देश में घुसपैठिए नहीं थे, डिंपल ने कहा कि असल में आज, मुख्य मुद्दे ये हैं कि युवाओं के लिए नौकरियां नहीं हैं, और रिजर्वेशन खत्म करने की कोशिश की जा रही है और इन मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए SIRको सामने लाया जा रहा है। पर लगता है कि राहुल गांघी की बोली बोलने वाली डिंपल शायद बिहार में कांग्रेस का हाल भूल गई , जहां राहुल का sir विरोध का मुद्दा पूरी तरह से ना केवल फ्लाप रहा बल्कि जनता को नाराज भी कर दिया और उसने कांग्रेस को बिहार में हाशिये पर ही पहुंचा दिया है। तो डिंपल जी संभल जाइए यूपी में आपको चुनाव लड़ना है कहीं कांग्रेस जैसा हाल ना हो जाए।
