Top 10 Most Popular Serial in India

भारत में टीवी देखना बहुत पसंद किया जाता है, जिसकी वजह है भारत के टीवी चैनल में दिखाई देने वाले मजेदार सीरियल। दुनिया में सबसे अधिक टीवी भारत में ही देखा जाता है जिसकी वजह भी टीवी सीरियल ही है। शाम के 8 बजे के बाद हर कोई टीवी देखना पसंद करता है क्यूंकि उस समय उनका मन पसंद सीरियल टीवी में चला होता है। आज हम आपको top 10 most popular serial in india के बारे में बताने वाले है जिन्हे भारत में बहुत अधिक पसंद किया गया है।

10. CID

CID

नंबर दस पर है CID सीरियल, इस सीरियल लोगो द्वारा बहुत अधिक पसंद किया गया है और आज भी इस सीरियल को लोग काफी पसंद करते है। टीवी में अगर किसी से यह सीरियल मिस हो जाये तो लोग इस सीरियल को यूट्यूब में भी देख लेते है।

CID सीरियल को पहली बार 1998 में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया गया और 2018 में इस सीरियल का अंतिम एपिसोड प्रसारित किया गया। 21 साल तक इस सीरियल ने लोगो के दिलो में राज किया है। इस सीरियल के कुल 1,547 एपिसोड है, जिन्हे आप यूट्यूब में भी देख सकते है।

यह एक Crime Fiction Suspense Thriller सीरियल है जिसे B. P. Singh द्वारा निर्देशित किया गया है। इस सीरियल के Shivaji Satam, Dinesh Phadnis, Ashutosh Gowariker, Dayanand Shetty , Narendra Gupta और Aditya Srivastava मुख्य भूमिका में है।

9. Crime Petrol

Crime Petrol

नंबर नौ पर है क्राइम पेट्रोल, यह एक बहुत ही अधिक पसंद किया जाने वाला धारावाहिक है, इस धारावाहिक को 9 मई 2003 में पहली बार Sony टीवी में प्रसारित किया गया था, इस धारावाहिक के कुल 7 सीजन और 2032 एपिसोड है। यह धारावाहिक इंडिया में सबसे अधिक देखे जाने वाले धारावाहिक में से एक है।

क्राइम पेट्रोल एक भारतीय सच्चा अपराध संकलन श्रृंखला है जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन इंडिया और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एशिया के लिए सुब्रमण्यम एस.लायर द्वारा बनाई गई है। इस धारावाहिक में दिवाकर पुंडीर, शक्ति आनंद, साक्षी तंवर, अनूप सोनी, निसार खान, संजीव त्यागी, दिव्यांका त्रिपाठी, सोनाली कुलकर्णी, आशुतोष राणा, और रेणुका शहाणे मुख्य भूमिका में आपको नजर आएंगे।

8. Balika Vadhu

Balika Vadhu

नंबर आठ पर हमने रखा है बालिका वधू धारावाहिक को, इस धारावाहिक को बहुत अधिक प्यार मिला है और आज भी लोग इस धारावाहिक को देखना पसंद करते हैं। यह धारावाहिक 21 जुलाई 2008 को पहली बार टीवी में प्रसारित किया गया था और कलर्स टीवी चैनल के द्वारा इसे प्रसारित किया गया था। 31 जुलाई 2016 को इस धारावाहिक का अंतिम एपिसोड रिलीज़ किया गया था, लगातार 8 साल इस धारावाहिक ने लोगो का दिल जीता है।

इस धारावाहिक को सिद्धार्थ सेनगुप्ता और प्रदीप यादव द्वारा निर्देशित किया गया है और इस धारावाहिक में कुल 2245 एपिसोड है। इस धारावाहिक में प्रत्युषा बनर्जी, शशांक व्यास, शक्ति आनंद, अविनाश मुखर्जी , महिमा मकवाना, सिद्धार्थ शुक्ला, सृति झा, सरगुन मेहता,आसिया काज़ी, रोशनी वालिया, माही विज, ग्रेसी गोस्वामी, दिशांक अरोड़ा और रुस्लान मुमताज मुख्य भूमिका में आपको नजर आएंगे।

7. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

नंबर सात पर है ये रिश्ता क्या कहलाता है, अगर आप भी सीरियल देखना पसंद करते हैं तो आप भी जरूर इस धारावाहिक के दीवाने जरूर होंगे। इस सीरियल ने कई साल तक टीवी सीरियल के टॉप लिस्ट में अपनी जगह बरकरार रखी थी। इस सीरियल का पहला एपिसोड 12 जनवरी 2009 को रिलीज़ किया गया था और आज तक यह सीरियल स्टार प्लस में चल रहा है। 15 साल का लम्बा सफर तय करने के बाद भी इस सीरियल की पॉपुलैरिटी में कमी नहीं आयी है और लोग आज भी इस सीरियल को बड़े चाव से देखते है। इस सीरियल के अभी तक 4325 एपिसोड को रिलीज़ किया जा चूका है।

इस सीरियल को रोमेश कालरा, ऋषि मांडियाल और राम पांडे द्वारा निर्देशित किया गया है, इस सीरियल में आपको हिना खान, करण मेहरा, शिवांगी जोशी, मोहसिन खान, प्रणाली राठौड़, हर्षद चोपड़ा, समृद्धि शुक्ला, और रोहित पुरोहित मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

6. Naagin

Naagin

नंबर छः पर हमने रखा है नागिन धारावाहिक हो, टीवी जगत के इतिहास में इस धारावाहिक ने क्रांति ही ला दी है, इस धारावाहिक को बनाने के लिए सबसे अधिक VFX का इस्तेमाल किया गया और इस से अधिक VFX का इस्तेमाल किसी भी धारावाहिक में नहीं किया गया है। इस धारावाहिक को 1 नवम्बर 2015 में रिलीज़ किया गया और अभी तक इसके 6 सीजन को रिलीज़ किया जा चूका है।

इस धारावाहिक को संतराम वर्मा और रंजन कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है और इस धारावाहिक में मौनी रॉय,अर्जुन बिजलानी,अदा खान,करणवीर बोहरा,सुरभि ज्योति,पर्ल वी पूरी,अनिता हस्सनंदनी,निया शर्मा,विजयेंद्र कुमेरिया,सुरभि चंदना,शरद मल्होत्रा,मोहित सहगल,तेजस्वी प्रकाश,सिम्बा नागपाल,महक चहल, और श्रेय मित्तल मुख्य भूमिका में आपको नजर आएंगे। इस सीरियल के अभी तक 477 एपिसोड को रिलीज़ किया जा चूका है।

5. Anupamaa

Anupamaa

नंबर पांच पर है भारत का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला धारावाहिक जिसका नाम है अनुपमा। इस धारावाहिक की पॉपुलैरिटी बहुत अधिक हो चुकी है और अगर हम बात करे 2024 के टॉप 10 बेस्ट सीरियल के बारे में तो इस धारावाहिक का स्थान नंबर 1 पर आता है।

इस धारावाहिक को 13 जुलाई 2020 को प्रकाशित किया गया था और इस सीरियल के अभी तक 1169 एपिसोड को रिलीज़ किया जा चूका है। इस सीरियल को रोमेश कालरा द्वारा निर्देशित किया गया है और इस सीरियल में रूपाली गांगुली,गौरव खन्ना, और सुधांशु पांडेय आपको मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

4. Kumkum Bhagya

Kumkum Bhagya

नंबर चार पर है कुमकुम भाग्य धारावाहिक, इस धारावाहिक को बहुत अधिक पसंद किया जाता है और अगर Top 10 best हिंदी टीवी सीरियल की बात करें तो इस सीरियल को हमेशा टॉप 10 के अंदर ही रखा जायेगा। इस सीरियल को 15 अप्रैल 2014 को पहली बार रिलीज़ किया गया था और आजतक इस सीरियल ने बेस्ट हिंदी सीरियल की सूचि में जगह बनाई हुयी है।

इस सीरियल को मुजम्मिल देसाई और शरद यादव निर्देशित किया गया है और अभी तक इस सीरियल के 2643 एपिसोड को रिलीज़ किया जा चूका है। यह सीरियल हिंदी और पंजाबी दो भाषा में उपलब्ध है। इस सीरियल में सृति झा , शब्बीर अहलूवालिया, मुग्धा चापेकर , पूजा बैनर्जी और कृष्ण कौल मुख्य भूमिका में आपको नजर आने वाले है।

3. Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

नंबर तीन पर है Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi सीरियल, स्टार प्लस का यह सीरियल आज भी लोगो के दिलो में बसता है। इस सीरियल को 3 जुलाई 2000 को रिलीज़ किया गया था और 6 नवंबर 2008 को इस सीरियल के अंतिम एपिसोड को रिलीज़ किया गया था। लगातार 8 साल इस सीरियल ने लोगो के दिलो में राज किया था।

इस सीरियल को निवेदिता बसु,संतराम वर्मा,अविरूप मज्जुमदार, और दीपक शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया था और इस सीरियल के 1833 एपिसोड हैं।

2. Shktimaan

Shktimaan

नंबर दो पर है शक्तिमान सीरियल, अगर आप 90s में पैदा हुए है तो आपने बचपन में इस सीरियल को जरूर देखा होगा। भारत का पहला सुपरहीरो और लोगो के दिलो में राज करने वाला शक्तिमान को भला कैसे कोई भूल सकता है। इस सीरियल को दिनकर जानी द्वारा निर्देशित किया गया है और 400 से अधिक एपिसोड को रिलीज़ किया गया है। मुकेश खन्ना इस सीरियल के मुख्य करिदार थे।

1. Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

नंबर एक पर है भारत का नंबर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा, इस सीरियल का हर कोई दीवाना है। इस सीरियल को 28 जुलाई 2008 में रिलीज़ किया गया था और आज भी यह सीरियल सोनी टीवी में आता है। अभी तक इस सीरियल के 4010 एपिसोड को रिलीज़ किया जा चूका है। इस सीरियल को धर्मेश मेहता,अभिषेक शर्मा,धीरज पालशेतकर,हर्षद जोशी, और मालव सुरेश राजदा द्वारा निर्देशित किया गया है।

2 thoughts on “Top 10 Most Popular Serial in India”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously