Best T20 Bowler
T20 क्रिकेट के लिए लोगो प्रति काफी प्रेम बढ़ चूका है और दुनिया में नई नई T20 लीग भी शुरू हो रही है। T20 में आपने बैट्समैन को बॉलर की पिटाई करते हुए तो जरूर देखा होगा, लेकिन T20 के इतिहास में कुछ ऐसे भी बॉलर है जिन्होंने बड़े बड़े बैट्समैन को अपने इशारो में नचाया है। आज हम आपको Top 10 best T20 बॉलर के बारे में जानकारी देंगे।
10. Bhuvneshwar Kumar
नंबर 10 पर है इंडिया के स्विंग किंग Bhuvneshwar Kumar Singh, Bhuvneshwar Kumar ने अपने पुरे करियर में इंडिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पॉवरप्ले में जबरदस्त बोलिंग करने वाले Bhuvneshwar Kumar ने अपने करियर में बड़े बड़े बैट्समैन को अपनी स्विंग बोलिंग से परेशान किया है। हालाँकि Bhuvneshwar Kumar के पास अधिक स्पीड नहीं थी लेकिन अपनी एक्यूरेसी और स्विंग करने की कला Bhuvneshwar Kumar के पास थी जिसकी वजह से ही Bhuvneshwar Kumar एक सफल बॉलर साबित हुए है। Bhuvneshwar Kumar ने अपने पुरे T20Is करियर में कुल 87 मैच खेले है जिसमे उनके हाथ 90 विकेट्स लगे है। अपने पुरे करियर में Bhuvneshwar Kumar की 6.96 की इकॉनमी रही है और औसत 23.10 का रहा है जो T20Is के लिहाज से बहुत ही बढ़िया है।
9. Ajantha Winslow Mendis
नंबर नौ पर है Ajantha Winslow Mendis, Ajantha Winslow Mendis श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर बॉलर है जिन्होंने अपने करियर के शुरुआत में ही बड़े बड़े प्लेयर को अपना शिकार बनाया था। Ajantha Winslow Mendis का करियर अधिक लम्बा नहीं था पर उनका करियर बहुत ही प्रभाशाली था। अपने करियर में Ajantha Winslow Mendis कुल 39 T20Is मैच खेले है जिसमे उन्होंने 66 विकेट्स अपने नाम किये है। इनका औसत 14.42 का रहा और 6.45 की इकॉनमी रही है।
Read More: Top 10 Best Captain in Cricket
8. Saeed Ajmal
Top 10 best T20 bowlers की सूचि में आठवें नंबर पर पाकिस्तान के शानदार स्पिनर Saeed Ajmal, इस खिलाडी ने अपने दूसरा डिलीवरी से बैट्समैन को तंग कर के रखा हुआ था, चाहे टेस्ट मैच हो, ODI हो या फिर T20 मैच हो, इस खिलाडी ने बड़े बड़े दिग्जो को अपनी जादुई स्पिन बोलिंग से परेशान कर के रखा था। हालाँकि इनके एक्शन के ऊपर बड़े सवाल भी उठे और बाद में इस खिलाडी को ban कर दिया था।Saeed Ajmal का ऊपर अगर ICC के द्वारा ban नहीं लगता तो यह खिलाडी बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़ देता और बड़े बड़े रिकॉर्ड भी बनाता। Saeed Ajmal ने अपने करियर के 64 T20 मैच में 17.83 की औसत और 6.36 की इकॉनमी से 85 विकेट्स अपने नाम किये है।
7. Jasprit Jasbirsingh Bumrah
Top 10 best T20 bowlers की सूचि में सातवे नंबर पर है इंडिया के सबसे धाकड़ बॉलर Jasprit Jasbirsingh Bumrah, Jasprit Bumrah अभी वर्ल्ड के बेस्ट बॉलर में से एक है। अगर तीनो फॉर्मेट की बात करें तो Bumrah वर्ल्ड के नंबर 1 बॉलर है। इस खिलाडी ने टीम इंडिया को अपनी बोलिंग के दम पर काफी मैच जितवाए है, इसीलिए इस खिलाडी की टीम इंडिया में सबसे अधिक वैल्यू है। Bumrah अपने यॉर्कर के लिए काफी मशहूर है और आज के मॉडर्न क्रिकेट में Bumrah से बेहतर कोई भी बॉलर यॉर्कर नहीं फेकता। Bumrah ने अपने करियर में कुल 62 T20Is मैच खेले है जिसमे 19.66 की औसत और 6.55 की इकॉनमी से 74 विकेट्स अपने नाम किये है।
Read More: Top 5 Best India Fast Bowling All Rounder
6. Shahid Afridi
नंबर छ पर है पाकिस्तान की पूर्व कप्तान और दुनिया के बेहतरीन आल राउंडर में से एक shahid afridi, shahid afridi का पूरा नाम Sahibzada Mohammad Shahid Khan Afridi है। यह एक विस्फोटक बल्लेबाज के साथ साथ बहुत ही बेहतरीन लेग ब्रेक स्पिनर भी थे। इस खिलाडी का अपना एक रुतबा था और लोग इस खिलाडी को काफी पसंद भी करते है। अगर पाकिस्तान की बात करें तो शहीद अफरीदी पाकिस्तान का सबसे अधिक चाहने वाला खिलाडी है। शाहिद अफरीदी ने अपने करियर के 99 मैच 98 विकेट अपने नाम किए है जिसमे उनकी औसत 24.44 की रही और 6.63 की इकॉनमी रही है।
5. Sandeep Lamichhane
नंबर पांच पर है नेपाल के सबसे बढ़िया बॉलर Sandeep Lamichhane, छोटी सी उम्र में अपने देश के लिए इस खिलाडी का योगदान काफी बड़ा रहा है। संदीप ने नेपाल क्रिकेट को ऊंचाई तक पहुंचाने में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है। संदीप नेपाल के एक मात्र ऐसे खिलाडी है जिन्हे आईपीएल में खेलने का मौका मिला था। हालाँकि अब संदीप के ऊपर ban लग चूका है और शायद ही वो अब कभी क्रिकेट खेलते हुए नज़र आएंगे। संदीप की उम्र अभी तक सिर्फ 24 वर्ष की है और इतने छोटी उम्र में ही संदीप ने क्रिकेट के दुनिया में अपना काफी बड़ा नाम बना लिया था। संदीप ने 52 T20Is मैच में 98 विकेट्स अपने नाम किये है जिसमे इस खिलाडी की औसत 12.58 की रही और 6.29 की इकॉनमी रही जो की काबिल है तारीफ है।
4. Wanindu Hasaranga
नंबर चार पर है श्रीलंका का 26 वर्षीय आल राउंडर Wanindu Hasaranga, हसरंगा ने अपने छोटे से करियर में ही बड़ी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह खिलाडी आज के समय में T20 का सबसे बढ़िया बॉलर में से एक है। श्रीलंका के लिए हसरंगा ने अभी तक 65 T20 मैच में 104 विकेट्स अपने नाम किये है जिसमे हसरंगा की औसत 15.56 की रही और 6.84 की इकॉनमी रही है। यह खिलाडी आने वाले समय में काफी रिकॉर्ड बना सकता है।
Read More: Most Wickets by Off Spiner in Cricket
3. Lasith Malinga
नंबर तीन है श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान और यॉर्कर किंग Lasith Malinga, मलिंगा एक समय में T20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बॉलर थे और उनके नाम सबसे अधिक विकेट्स भी थी। मलिंगा अपने परफेक्ट यॉर्कर के लिए मशहूर है, अपने स्लिंग एक्शन की मदद से मलिंगा ने बड़े बड़े बैट्समैन को अपना शिकार बनाया है। Lasith Malinga ने अपने करियर में कुल 84 T20Is मैच खेले है जिसमे मलिंगा ने 107 विकेट्स अपने नाम की है। T20Is में मलिंगा की औसत 20.7 की रही और इकॉनमी 7.42 की रही।
2. Shakib Al Hasan
नंबर 2 पर है बांग्लादेश का सबसे बड़ा खिलाडी और विश्व का सबसे बेहतरीन आल राउंडर में से एक Shakib Al Hasan, Shakib Al Hasan का क्रिकेट के इतिहास में एक बहुत बड़ा नाम है, इस खिलाडी ने अपनी टीम के लिए काफी अच्छा प्र्दशन किया है, चाहे वो बैट से हो या फिर बॉल से हो। इस खिलाडी ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी किये है। इस खिलाडी ने अपने करियर के 117 T20Is मैच में 140 विकेट्स अपने नाम की है।
1. Rashid Khan and Tim Southee
नंबर 1 पर हमने दो खिलाडी को एक साथ रखा है जो है अफ़ग़ानिस्तान के रशीद खान और नूज़ीलैण्ड के फ़ास्ट बॉलर टीम साउथी। यह दोनों खिलाडी T20Is के सुरमा है। रशीद खान ने अपनी टीम के लिए 85 मैच खेले है जिसमे इनके नाम 138 विकेट्स है और टीम साउथी ने अपनी टीम के लिए 123 मैच खेले है जिसमे इनके नाम 157 विकेट्स है जो T20Is में अभी तक सबसे अधिक है।