Top 10 unbreakable record in cricket

क्रिकेट के टॉप 10 अटूट रिकॉर्ड

क्रिकेट के इतिहास में कई रिकार्ड्स बने है और कई टूटे हैं, देखा जाये तो रिकार्ड्स टूटने के लिए ही बनाये जाते हैं, लेकिन आज हम आपको क्रिकेट के इतिहास के 10 ऐसे रिकार्ड्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हे तोडना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुकिन हैं।

10. खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक वनडे स्कोर

Rohit Sharma

ODI क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है, रोहित शर्मा जिन्हे हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है, 2014 के इंडिया और श्रीलंका के बिच कोलकाता में खेले गए मैच में रोहित शर्मा में मात्र 173 गेंदों में 264 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में रोहित शर्मा में 33 चौके और 9 छक्के भी लगाए थे।

इस रिकॉर्ड को बने 10 साल हो चुके है लेकिन अभी तक इस रिकॉर्ड को कोई भी नहीं तोड़ पाया है। 2014 के बाद अभी तक odi में 8 डबल हंड्रेड बन चुके है लेकिन कोई भी इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है।

ODI के इतिहास में सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के ही नाम है , रोहित शर्मा ने 3 दोहरे शतक लगाए हैं जिसमे 2 दोहरे शतक श्रीलंका के खिलाफ और 1 दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया है।

9. एक विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक डिसमिसल

विकेट कीपर की जब भी बात आती है तो बहुत से लोगो के मन में एक ही नाम आता है जो है MS धोनी का, और क्यों न आये धोनी थे ही बड़े कमाल के विकेट कीपर जिन्होंने कई मैच अपनी विकेट कीपिंग के दम पर ही इंडिया को जितवाए हैं, लेकिन हम आपको बता दें विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक डिसमिसल करने का रिकॉर्ड MS धोनी के नाम नहीं है, बल्कि यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेट कीपर मार्क बाउचर के नाम है।

मार्क बाउचर साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाडी हैं जिन्होंने टेस्ट, ODI और t20 के कुल 467 मैच में 998 Dismissals किये हैं। मार्क बाउचर के एरा में Adam Gilchrist, Kumar Sangakkara और धोनी जैसे बड़े बड़े विकेट कीपर थे जिसकी वजह से मार्क बाउचर को इतनी पहचान नहीं मिल सकी जितने के वो हकदार थे।

एक विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक डिसमिसल के दूसरे स्थान पर adam Gilchrist है जिन्होंने 396 मैच में 905 डिस्मिस्सल किये हैं और तीसरे स्थान पर ms धोनी है जिन्होंने 538 मैच में 829 डिसमिसल किये है।

8. Most stumpings in ODI career

MS धोनी

ODI करियर में सबसे stumpings का रिकॉर्ड MS धोनी के नाम है, MS धोनी ने 345 पारी में 123 स्टंप्स किये हैं, और धोनी एक मात्र ऐसे विकेटकीपर है जिन्होंने ODI करियर में 100 से अधिक स्टंप्स किये है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के विकेटकीपर KC Sangakkara हैं जिन्होंने 353 पारी में 99 स्टंप्स किये हैं और तीसरे नंबर पर श्रीलंका के विकेटकीपर RS Kaluwitharana है जिन्होंने मात्र 185 पारी में 75 स्टंप्स किये हैं।

इस रिकॉर्ड को तोडना बहुत ही मुश्किल है क्यूंकि आज के समय के विकेटकीपर इस रिकॉर्ड का आस पास भी नहीं है।

7. एक क्षेत्ररक्षक द्वारा सर्वाधिक कैच

एक फील्डर द्वारा क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाडी DPMD Jayawardene के नाम है। इस खिलाडी ने अपने करियर के 768 पारी में 440 कैच पकड़े हैं और DPMD Jayawardene एक मात्र ऐसे खिलाडी भी है जिन्होंने क्रिकेट के इतिहास में 400 से अधिक कैच पकड़े हैं। दूसरे नंबर पर RT Ponting है जिन्होंने 717 पारी में 364 कैच पकड़े हैं और तीसरे नंबर पर LRPL Taylor हैं जिन्होंने 546 पारी में 351 कैच पकड़े हैं।

अभी सिर्फ दो ही ऐसे खिलाडी है जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं जिनका नाम है विराट कोहली और SPD Smith, हालाँकि इस रिकॉर्ड को तोड़ने में इन दोनों खिलाडी को बहुत समय लग सकता है या फिर ये रिकॉर्ड टूटे भी न ऐसा भी हो सकता है।

विराट कोहली ने अभी तक 621 पारी में 314 कैच पकड़े हैं और SPD Smith ने 430 पारी में 308 कैच पकड़े हैं।

6. Most wickets in ODI

ODI क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज M Muralidaran के नाम है, M Muralidaran ने अपने ODI करियर में 341 पारी में 534 विकेट्स अपने नाम की है। यह रिकॉर्ड पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Wasim Akram के नाम था जिन्होंने 351 पारी में 502 विकेट्स अपने नाम किये थे, वसीम अकरम अब इस रिकॉर्ड की सूचि में दूसरे नंबर पर हैं और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Waqar Younis तीसरे नंबर पर है, Waqar Younis ने 258 पारी में 416 विकेट्स अपने नाम किये हैं।

5. एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक रन

यह रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम है जिन्होंने टेस्ट की एक पारी में 400 रन बना डाले थे, 2004 में खेले गए इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के मैच में ब्रायन लारा ने 400 रन की पारी खेल डाली थी।

इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है और शायद आगे भी कोई न तोड़ सके। आपको बता दें की ब्रायन लारा दुनिया के एक मात्र ऐसे खिलाडी है जिन्होंने 400 रन बनाये है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ML Hayden हैं जिन्होंने टेस्ट की एक पारी में 380 रन की पारी खेली थी।

4. टेस्ट में सबसे अधिक विकेट्स

यह रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम है, मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोडना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुनकिन है। इस रिकॉर्ड के आस पास अभी कोई भी खिलाडी नहीं है। हालाँकि इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस रिकॉर्ड के अधिक नजदीक तो नहीं है लेकिन वो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं अगर वो 2 साल और खेलते रहे तो। जेम्स एंडरसन के नाम टेस्ट में 698 विकेट है और वो अभी इस रिकॉर्ड की सूचि में तीसरे नंबर पर है।

3. टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे अधिक विकेट

टेस्ट की एक पारी में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लिश ऑफ स्पिनर जिम लेकर के नाम है, जिम लेकर ने 1956 में ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान 90 रन देकर 19 विकेट लिए थे।

इस रिकॉर्ड को आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है और न ही कोई इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता हैं।

2. Most Hundred in Cricket History

sachin tendulkar

क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व खिलाडी सचिन तेंदुलकर के नाम है, सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में 100 शतक लगाए है और वो दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज है जिनके नाम 100 शतक है। इस रिकॉर्ड को अभी तक तो कोई भी नहीं तोड़ पाया है लेकिन विराट कोहली इस रिकॉर्ड के काफी नजदीक पहुँच चुके हैं। विराट कोहली के नाम 80 शतक हो चुके हैं और वो ही एक मात्र ऐसे खिलाडी हैं जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

1. सबसे अधिक टेस्ट बल्लेबाजी में औसत

बाकि रिकॉर्ड को तोडा भी जा सकता है लेकिन टेस्ट करियर में सबसे अधिक औसत का रिकॉर्ड तोड़ पाना नामुमकिन है। यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाडी डॉन ब्रैडमैन के नाम है। डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट में औसत 99.94 है जिसे तोडना मुश्किल ही नहीं नामुकिन है।

One thought on “Top 10 unbreakable record in cricket”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously