हाल ही में समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव द्वारा की गई एक पोस्ट उनपर ही भारी पड़ गई, अखिलेश ने अपनी पोस्ट में यूपी के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा पर तंज कसा था और लिखा था कि भाजपा के बाजार में अब बिजली विभाग बिकेगा और जेनरेशन, ट्रांसमिशन या डिस्ट्रीब्यूशन में कोई तरक्की नहीं हुई है बेचारी जनता जब विरोध करती है तो भाजपाइयों की बत्ती गुल हो जाती है, बस नारे लगते हैं। अब आपको बता दें कि मजारा क्या हुआ और कैसे मंत्री महोदय ए के शर्मा ने अपने एक आदेश से अखिलेश की ही बती गुल कर दी। दरअसल उर्जा मंत्री सुल्‍तानपुर दौरे पर गए थे और तब उनसे एक व्‍यक्ति ने शिकायत करी की गांव में तो सिर्फ 3 घंटे बिजली आती है। पर मंत्री जी ने कुछ कहने सुनने की बजाय जय श्रीराम का नारा लगाया और वहां से चलते बने , मंत्री का यह वीडियो खूब वायरल हो गया कईं लोगों के साथ अखिलेश को भी मौका मिल गया जबरदस्त आलोचना शुरू हुई कि बिजली समस्‍या दूर करने की जगह मंत्री महोदय जय श्रीराम का नारा लगा रहे हैं। पर रात होते होते मंत्री ने सुल्‍तानपुर के कादीपुर में विद्युत टेक्‍नीशियन उमांकर यादव को सस्‍पेंड कर दिया और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर करते हुए लिख दिया की उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के शासनकाल में बिजली कभी आती थी तो सुखद घटना मानी जाती थी और समाचार बनता था। अब 24 घंटे में कभी-कभी किसी की लापरवाही से बिजली जाती है तोrare news बनती है पर जांच के बाद कारवाई की जाती है. तो मंत्री महोदय ने अखिलेश तो क्या इसके साथ साथ कांग्रेस को भी लपेट लिया। इसे कहते हैं Tit For Tat.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *