Best Upcoming Cars in India
Upcoming Cars: भारत में हर साल नई नई गाड़ियां लांच होती है जिसमे कुछ कार बहुत अधिक पॉपुलर हो जाती है कुछ पूरी तरह से फ्लॉप हो जाती है। 2024 में भी बहुत सी कार को लांच किया जा चूका है जिसमे से महिंद्रा और टोयोटा जैसी कंपनी की कार ने काफी अच्छी गाड़ियां निकाली है जो लोगो को काफी पसंद भी आ रही है।
साल के 6 महीने गुजरने के बाद भी भारत में अभी भी नई कार आने वाली है जो आपके बजट के हिसाब से फिट बैठेगी। साल के अंत तक आपको कुछ नई नई कार देखने को मिलने वाली है जिनके बारे में हम आपको इस लेख के माध्यम से जानकारी देंगे
1. BYD Seagull
Best Upcoming Cars की सूचि में पहले स्थान पर हमने रखा है BYD Seagull कार को, यह कार भारत में जल्द ही लांच होने वाली है और इस कार की कीमत भारत में 10 लाख के आस पास हो सकती है। BYD एक Chinese multinational manufacturing company है जिसकी काफी कार भारत में उपलब्ध है। इस कंपनी की कार बाकि कंपनी के मुकाबले काफी सस्ती भी होती है और अच्छे फीचर्स भी इस कंपनी के द्वारा दिए जाते है।
BYD Seagull की Expected Launch date Jul 15, 2024 है, लेकिन शायद यह कार जुलाई के बाद भी लांच हो सकती है। लेकिन कंपनी इस कार को जुलाई में ही लांच करने के बारे में सोच रही है।
इस कार में दो बैटरी पैक विकल्प मिलने की उम्मीद है को 30kWh और 38kWh की होगी, इस कार में 72PS और 100PS इलेक्ट्रिक मोटर होगी, जिसमे 72PS की मोटर 305km तक की रेंज दे सकता है और 100PS इलेक्ट्रिक 405km तक की रेंज दे सकता है।
BYD की इलेक्ट्रिक हैचबैक एक बड़े टचस्क्रीन सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ आती है।
BYD सीगल का मुकाबला टाटा टियागो EV, सिट्रोएन eC3 और MG कॉमेट EV से होगा।
Related Post: Best Cars Under 15 Lakh in India 2024
2. Toyota Belta
Best Upcoming Cars की सूचि में नंबर दो स्थान पर हमने रखा है Toyota Belta को, यह कार भारत में जल्द ही लांच की जाएगी। यह एक sedan कार होने वाली है जिसकी कीमत 10 लाख रूपए से शुरू होने की उम्मीद है। यह कार पेट्रोल वैरिएंट में लॉच की जाएगी जो Manual transmission के साथ आएगी। डीजल में इस कार का वैरिएंट आपको देखने को नहीं मिलेगा। इस कार की लांच होने की उम्मीद 21 जुलाई 2024 को की जा रही है।
इस कार में 1462cc का इंजन मिलने वाला है जो काफी पॉवरफुल होने वाला है, इस कार में आपको 4 सिलिंडर भी मिलने वाले हैं। इस सेडान में सियाज़ का 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन (105PS/138Nm) दिया जाएगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा जाएगा।
इस कार में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल फीचर्स होने की सम्भाना है। बेल्टा का मुकाबला मारुति सुज़ुकी सियाज़, होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, हुंडई वर्ना और वोक्सवैगन वर्टस से होगा।
Related Post: Best Cars Under 1o Lakh in India
3. Honda WR-V
Upcoming Cars in India under 10 lakh की सूचि में तीसरे स्थान पर हमने रखा है Honda WR-V को, यह एक कॉम्पैक्ट SUV होने वाली है जिसकी कीमत 8 लाख से शुरू होने वाली है। यह कार पेट्रोल वैरिएंट में इंडिया में लांच होगी जिसमे 1199 cc का इंजन मिलने वाला है। इस कार का इंडिया में काफी समय से इंतज़ार किया जा रहा था और फाइनली यह कार इंडिया में आ रही है। इस कार को इंडिया में 1 अगस्त 2024 को लांच किया जा सकता है।
4. Maruti Swift Hybrid
Upcoming Cars in India under 10 lakh की सूचि में तीसरे स्थान पर हमने रखा है Maruti Swift Hybrid, मारुती ने काफी समय के बाद स्विफ्ट को अपडेट किया है और इस बार काफी कमाल की अपडेट की साथ यह कार इंडिया में लांच होने वाली है। इस कार की कीमत 10 लाख से शुरू होने से उम्मीद है। इस कार में 1197 cc का इंजन मिलने वाला है जो 118Nm का torue, और 89.84 bhp की पावर देगा। यह एक हैचबैक कार होगी जो पेट्रोल वैरिएंट में लांच की जाएगी। इस कार को इंडिया में 1 सितम्बर 2024 को लांच किया जायेगा।
Related Post: Best Touring Bikes Under 3 Lakhs in India
5. Maruti Dzire 2024
नंबर पांच पर एक बार फिर से मारुती की कार है जिसे नए अवतार में इंडिया में लॉच किया जायेगा जिसका नाम है Maruti Dzire 2024, Maruti Dzire को काफी समय से पुराने मॉडल में ही इंडिया में बेचा जा रहा था और इस मॉडल में समय समय पर अपडेट तो किया गए थे लेकिन काफी समय के बाद इस कार में अपडेट किये जा रहे थे। लेकिन इस साल आपको इस कार का एक नया ही अवतार देखने को मिल सकता है।
Maruti Dzire की डिमांड इंडिया में काफी अधिक है और इंडिया के मिडिल क्लास फॅमिली या फिर टैक्सी चालक इस कार को खरीदना अधिक पसंद करते है। इस कार को इंडिया में 15 सितम्बर 2024 को लांच किया जा सकता है। कंपनी इस कार की लांच डेट को बड़ा भी सकती है या इस कार को मारुती स्विफ्ट के साथ भी लांच किया जा सकता है।
इस कार की कीमत इंडिया में 6 लाख 70 हज़ार रूपए से शुरू होने की उम्मीद है, इस कार 1197 cc का इंजन, 4 सिलिंडर और Manual Transmission मिलेगा।
6. Nissan Magnite 2024
नंबर 6 पर जो कार इंडिया में आ रही है उसका नाम है Nissan Magnite 2024, यह कार भी इंडिया में नए अवतार के साथ इंडिया में लांच होने जा रही है। इस कार को कुछ साल पहले बंद कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर से कंपनी ने इस कार को इंडिया में लॉच करने की सोची है और वो भी एक नए लुक के साथ।
यह एक कॉम्पैक्ट suv होने वाली है जिसमे 999 cc का इंजन मिलने वाला है। इस कार को इंडिया में 15 दिसंबर 2024 को लांच किया जायेगा और इस कार की कीमत इंडिया में 6 लाख 30 हज़ार रूपए से शुरू होने की उम्मीद है