क्या है कोई भगवान का चमत्कार?

न्यूयॉर्क के चेस्टनट रिच पार्क में मौजूद इटरनल फ्लेम फॉल्स एक ऐसा रहस्यमस झरना है जिसके रहस्य को खोलने में साइंस भी फेल है। क्योंकि एक तरफ झरने में पानी बहता रहता है और दूसरी तरफ पीछे हमेशा एक आग जलती रहती है इस जलने वाली आग के चलते इसे रहस्यमयी ही माना जाता है कहा जाता है कि ये आग 20वीं शताब्दी से यहीं लगातार जल रही है लोगों का कहना है कि किसी ने ये आग लगाई होगी जो अब तक लगातार जल रही है , वैसे लोगों की भावनाएं इससे जुड़ी है और वो इसे भगवान का कोई चमत्कार भी मानते हैं।

आग बुझ जाएगी तो क्या धरती पूरी तरह से खत्म हो जाएगी

यही नहीं इसे लेकर कई तरह की कहानियां भी प्रचलित हैं जैसे यहां के लोगों का मानना है कि जब भी कभी ये आग पूरी तरह से बुझ जाएगी तो हमारी धरती पूरी तरह से खत्म हो जाएगी लेकिन असल में ये आग कई बार बुझ चुकी है और वापस फिर से जल उठी है अगर कोई इसके पास पहुंचता है तो उसे सड़े हुए अंडे जैसी गंद आने लगती है।

रहस्यमय झरने में आग-क्या कहती है सांइस

इसके बारे में इंडियाना यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने रिसर्च की थी जिसमें यह माना गया कि चट्टानों के नीचे मीथेन गैस मौजूद है जिसमें से इतनी बदबू आती है। वैज्ञानिकों ने जब इसे देखा तो वो भी काफी ज्यादा हैरान हुए लेकिन रिसर्च के बाद उन्होंने बताया कि इस झरने के ठीक नीचे प्राकृतिक गैस का रिजर्व है जिसके चलते यहां हमेशा आग लगी रहती है । हालांकि ऐसा नहीं है कि इसे बुझाया नहीं जा सकता लेकिन गैस रीसने की वजह से यह आग दोबारा जल उठती है। वैसे झरने का पानी पूरी तरह तरीके से बारिश और बर्फ के पिघलने के पानी पर निर्भर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously