Reiki Grand Master बनकर बन जाते हो एक तरह के उपचारक

रेकी में फर्स्ट , सेकंड , थर्ड और फोर्थ डिग्री हासिल करने के बाद मास्टर बन जाते हैं लेकिन पूरी पढ़ाई करने के लिए ग्रैंड मास्टर होना जरूरी होता है। रेकी में ग्रैंड मास्टर बनने के बाद आपके पास वो सारी विद्याएं आ जाती हैं, जिससे आप हर प्रकार की दिक्कत में इस्तेमाल कर सकते हैं अपना और किसी का इलाज कर सकते हैं, परेशानियों में काम ला सकते हैं। रेकी फर्स्ट से लेकर ग्रांड मास्टर बनने के बाद आप एक अच्छे रेकी उपचारक बन जाते हैं और आपकी कोई भी दिक्कत होती है कोई भी बीमारी होती है तो आप अपने हाथों द्वारा उसे ठीक कर सकते हैं। आप आचार्य बन जाते हैं तो आप अपने स्टूडेंट बना सकते हैं और रेकी का प्रचार कर सकते हैं , पर रेकी सीखने के बाद ग्रैंड मास्टर बनने के बाद भी आपको प्रैक्टिस की बहुत जरूरत है, जब तक आप इस फील्ड में प्रैक्टिस
नहीं करेंगे रेकी नहीं करेंगे स्पेशल आप डिस्टेंस रेकी नहीं करेंगे आप रेकी में आगे नहीं बढ़ सकते क्योंकि रेकी में किताबों के अलावा आपका अपना पर्सनल ज्ञान होता है जो रेकी हीलिंग करने के बाद ही
आपको मिलता है जैसे कि आपके पास कोई नई हीलिंग आती है अब जब उससे कनेक्शन करते हैं उसकी वाइब्रेशन आपको मिलती है आप उसको
कैसे ठीक करने है क्या आपको मदद चाहिए यूनिवर्सल आपको मैसेज के जरिए इंट्यूशन के जरिए बताती है ऐसे ही जितनी आप डिस्टेंस लेके करते जाएंगे प्रैक्टिस करते चल जाएंगे उतने आपको एक्सपीरियंस बढ़ते चले जाएंगे ।

Reiki स्वस्थ रखती है Positive रखती है

Woman receiving reiki treatment

मैं आपको अपना एक्सपीरियंस बताऊं आज 25 साल से ज्यादा मुझे इस लाइन में हो गए हैं और 25 साल से मैं बहुत मन लगा के रेकी कर रही हूं एक जुनून की तरह रेकी सुबह उठ के करके हीलिंग लेनी होती है पावर लेनी होती है और अपने हाथों में एक एनर्जी को हम स्थापित करते हैं उसके बाद हम अपना और दूसरों का उपचार करते हैं यहां यह मत सोचिए कि रेकी सिर्फ दूसरों को उपचार करने के लिए सीखनी चाहिए अगर आप अपने को स्वस्थ रखना चाहते हैं पॉजिटिव रखना चाहते हैं खुशहाल रखना चाहते हैं तो आप रेकी सीख सकते हैं और उसके बाद उसको आप
चाहे तो अप्लाई कर सकते हैं नहीं तो रेकी का जो नियम है सबसे पहले वो आपको हील करता है आपको पॉजिटिव करता है आपकी सारी नेगेटिव सोच को खत्म करता है तो रेकी में प्रैक्टिस बहुत जरूरी है अगर आप पूरे दिन में सुबह एक घंटा अपने आपको दे देंगे रेकी करेंगे, एनर्जी लेने के लिए तो आप पूरे दिन भर एनर्जी से भरे रहेंगे। आपके पास रेकी पावर से उन शक्तियों से आप रात के सोने तक उस पावर को यूज़ कर सकते हैं ।

Reiki के सिंबल अपनी दवाईयों-खाने-पीने में डालकर उनके लाभ बढ़ा सकते हो


रेकी को यूज़ करने के तरीके हम बताते हैं चाहे तो आपको सेल्फ फीलिंग कर सकते हैं चाहे आप पानी को चार्ज कर सकते हैं चाय दूध कॉफी खाने को खाद्य पदार्थ को किसी भी चीज को आप चार्ज कर
सकते हैं बीमारियों में हम लोगों को जब दवाइयां देते हैं उसको भी चार्ज करते हैं उससे उन दवाइयों की एनर्जी बढ़ जाती है और
पेशेंट बहुत जल्दी ठीक हो होते चले जाते हैं तो साथियों ऐसे ही रेकी में आपको घुसने के बाद एक बहुत प्रैक्टिस की बहुत ज़रूरत है और लगातार आप प्रैक्टिस करते चले जाएंगे तो आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ते
चले जाएंगे ।

रेकी के बारे में ज्यादा जानने के लिए हमारे नंबर 8860515348 पर कांटेक्ट कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *