पुलिस के खिलाफ कोई कारवाई होती है तो आम जनता को खुश हो ही जाती है खासतौर पर वो जो कभी ना कभी पुलिस की बदतमीजी, मार-पिटाई का शिकार हो चुके हैं और अगर चुनाव से पहले बिहार पुलिस पर कोई कारवाई होती है तो जाहिर तौर पर वो बिहार सरकार की ही गुड बुकस में जाएगा। चर्चाएं यही चल रही हैं कि अचानक वहां की पुलिस पर सख्ती नीतीश-बीजेपी खेमे की कोई बड़ी रणनीती तो नहीं। दरअसल बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने अदालतों में गवाहों की कमी से रुके मामलों को सुलझाने के लिए एक अनोखी नई पहल की है। विनय कुमार ने बाकायदा एक विशेष वेबसाइट बनाने के आदेश दिए हैं जिसमें तमाम गवाहों का पंजीकरण होगा और जो पुलिसकर्मी गवाह अपनी गवाही देने अदालत नहीं पहुंचेगे उनकी सैलरी रोक ली जाएगी। इस वेब साइट की मदद से उन पुलिस अधिकारियों को भी समन भेजकर अदालत में बुलाया जाएगा, जिन्हें अपराधिक मुकदमों में गवाह बनाया गया है और जिनका ट्रांसफर दूसरी जगह हो चुका है। वेजाएगी। इस वेबसाइट के जरिए गवाह चाहे निजी हो या सरकारी उसका पता चल सकेगा और उन्हें हर हाल में गवाही के लिए कोर्ट में पेश होना ही पड़ेगा, इस तरह की व्यवस्था की जा रही है, जहां तक पुलिस गवाह की बात है तो वो अपनी गवाही मिस ना करें इसके लिए उनकी वेतन रोकने की बात की जा रही है। यह भी पता चला है कि इस वेबसाइट के जरिए retire या बीमारी का शिकार पुलिस वालों को भी कोर्ट बुलाया जाएगा , हां उनके आने जाने के लिए वाहन और तमाम और सुविधाएं भी दी जाएंगी।अदालतों में लंबित मामलों को कम करने के लिए पुलिस की इस पहल की तारीफ तो हो रही है पर चर्चा भी चल निकली है कि क्या बिहार चुनाव से पहले जनता की वाहवाही बटोरने के लिए कहीं ये नीतीश कुमार सरकार को खेला तो नहीं.

Bihar-मोदी के दौरों में दम या Congress की यह रणनीती सफल

बिहार के चुनाव को लेकर इस समय हर दल बहुत ज्यादा सीरियस नजर आ रहा है और इसके पीछे कारण यही है कि इस बार बिहार चुनाव में अनेक दल पूरे जोरशोर से अपनी ताकत अजमा रहे हैं और ऐसे में कोई भी दल बिहार की जरा भी उपेक्षा करने के मूड में नहीं जहां एक तरफ pm मोदी अपना बिजी से बिजी शेडूयल छोड़कर बिहार का लगातार दौरा कर रहे हैं , वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी अब तक बिहार के अनेकों दौरे कर चुके हैं, पता चला है कि मोदी एक बार फिर 20 जून को बिहार जा रहे हैं और लोकसभा चुनाव के बाद मोदी का यह छठा बिहार दौरा है जिसमें मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जमकर पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सिवान में रैली करे रहे हैं और इसके पीछे बीजेपी की एक पूरी राणनीती काम कर रही है, जी हां यह क्षेत्र rjd का गढ़ माना जाता है और माना यही जा रहा है कि मोदी इस बार लालू परिवार पर ही निशाना साधने वाले हैं।वहीं दूसरी तरफ राहुल और कांग्रेस भी बिहार चुनाव में कमर कस कर प्रचार कर रही है, राहुल के दौरों को यहां की जनता में ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए बिहार की महिला कांग्रेस ने महिलाओं को ही लुभाने का अनोखा तरीका निकाला है, पता चला है कि लगातार राहुल गांधी के बर्थडे 25 हजार महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित करने का लक्षय रखा गया है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में एक सर्वे करवाया था और उसके बाद दावा किया कि बिहार में 80% किशोरियों को सेनेटरी पैड नहीं मिल पाते हैं, अब देखना यही है कि महिलाओं को इस तरह से लुभाना कांग्रेस को चुनाव में कितना फायदा देता है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *