Best Indian Reality Singing Shows
Indian reality singing shows का चलन भारत में काफी है और बड़े बड़े चैनल singing shows करवाते भी है जिसमे स्टार प्लस और सोनी टीवी चैनल जैसे बड़े बड़े चैनल शामिल है। भारत में लगभग हर बड़े चैनल में इस तरह के रियलिटी शो होते हैं। ऐसे शो के माध्यम से लोगो को अपने सिंगिंग टैलेंट को देश के सामने प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर मिलता है। इन शो की वजह से भारत को बड़े बड़े सिंगर भी मिले है जिसमे अर्जित एक बहुत बड़ा उदाहरण है। आज के इस लेख में हम आपको भारत के 5 सबसे बेहतरीन Indian reality singing shows के बारे में बताने वाले है जिन्होंने देश को बेहतरीन सिंगर दिए हैं।
5. The Stage Indian Reality Singing Shows
नंबर पांच पर जो Indian reality singing shows को हमने रखा है उसका नाम है The Stage, इस शो के कुल 3 सीजन ही हुए है जिसमे 48 एपिसोड शामिल थे। इस शो को Kamna Nirula Menezes द्वारा बनाया गया था और Shibani Dandekar द्वारा Present किया गया था। इस शो को 1 अक्टूबर 2015 में पहले कलर्स इनफिनिटी पर प्रसारित किया गया था। यह शो हर शनिवार और रविवार को रात के समय प्रसारित किया जाता था।
यह देश का पहला ऐसा शो था जिसमे अंग्रेजी गायन प्रतिभा को खोजने का काम किया गया था। बाकि शो में हिंदी गायन को खोजने का काम होता था लेकिन इस शो ने बाकि शो से कुछ अलग करने की कोशिश की थी। इस शो के जज विशाल डडलानी, मोनिका डोगरा, एहसान नूरानी और देवराज सान्याल थे।
Related Post: Top 5 Best Horror TV Serial in India
The Stage Winners
यथार्थ रत्नम को पहले सीज़न का विजेता घोषित किया गया था। दूसरे सीज़न को शारवी यादव ने जीता था। तीसरे सीज़न को सिद्धांत शर्मा ने जीता था।
4. Rising Star Indian Reality Singing Shows
नंबर चार पर हमने रखा है Rising Star singing shows को, यह एक काफी लोकप्रिय सिंगिंग शो था जिसमे दर्शको को लाइव वोटिंग करने का मौका मिलता है। इस शो ने बाकि शो से कुछ हट कर करने की कोशिश की थी जो टीवी चैनल के लिए काफी फायदेमंद भी रहा था। इस शो ने trp के मामले में भी बड़े बड़े शो को पीछा छोड़ा था। इस शो में वोट करने के लिया वोट कलर्स टीवी ऐप (सीज़न 1) और वूट ऐप (सीज़न 2-3) के ज़रिए कर सकते थे।
इस शो को Keshet Media Group द्वारा बनाया गया है और Raghav Juyal (season 1), Meiyang Chang (season 1), Ravi Dubey (season 2), और Aditya Narayan (season 3) द्वारा प्रेजेंट किया गया था। इस शो में Shankar Mahadevan (season 1—3), Monali Thakur (season 1—2), Diljit Dosanjh, (season 1—3), और Neeti Mohan(season 3) जज के रूप में थे।
इस शो को Colors TV द्वारा प्रसारित किया गया, इस शो को भारत में पहले बार 4 February 2017 को प्रसारित किया गया और अंतिम एपिसोड को 8 June 2019 को प्रसारित किया गया था। इस शो के कुल 3 सीजन ही करवाए गए थे जिसमे कुल 73 एपिसोड शामिल थे।
Rising Star Winners
राइजिंग स्टार शो के पहले सीजन के विजेता Bannet Dosanjh थे जिन्हे 20 लाख का इनाम मिला था, दूसरे सीजन के विजेता Hemant Brijwasi थे और तीसरे सीजन के विजेता Aftab Singh थे।
Related Post: Top 5 Best Classical Dancer in Bollywood
3. The Voice Indian Reality Singing Shows
नंबर तीन पर जिस indian reality singing shows को हमने रखा है उसका नाम है The Voice, यह शो काफी पुराना शो है जिसे भारत में पहली बार 6 June 2015 को प्रसारित किया गया था। इस शो को John de Mol द्वारा बनाया गया है। इस शो के कुल 3 सीजन ही करवाए गए है जिसमे कुल 80 एपिसोड शामिल थे। इस शो में Shaan, Himesh Reshammiya, Sunidhi Chauhan, Mika Singh, Salim Merchant, Neeti Mohan, Benny Dayal, A. R. Rahman, Armaan Malik, Harshdeep Kaur, Kanika Kapoor, और Adnan Sami जैसे भारत के बड़े बड़े सिंगर जज थे।
The Voice Winners
इस शो के पहले सीजन के विजेता Pawandeep Rajan, दूसरे सीजन के विजेता Farhan Sabir और तीसरे सीजन के विजेता Sumit Saini रहे हैं।
2. Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs Indian Reality Singing Shows
नंबर दो पर जिस indian reality singing shows को हमने रखा है उसका नाम है Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs, यह शो सिर्फ बच्चो के लिए ही था। इस शो में सिर्फ बच्चे ही अपने सिंगिंग टैलेंट को देश के सामने रख सकते था। इस शो ने देश के लोगो का दिल जीत लिया था जिसकी वजह से पेरेंट्स अपने बच्चो को सिंगिंग के लिए भी प्रोत्साहित करने लगे थे। इस शो के कुल 9 सीजन ही किये गए है जो की एक बच्चो के शो के लिहाज से काफी अधिक भी है।
इतने अधिक सीजन करवाना वो भी एक टीवी चैनल के माध्यम से एक बहुत बड़ी बात है। इतने सीजन करवाने के पीछे असली वजह है इस शो की लोकप्रियता। एक समय पर Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs भारत का नंबर 1 रियलिटी शो था जिसने TRP के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। इस शो को 8 July 2006 को पहले बार zee TV द्वारा प्रसारित किया गया था।
Related Post: Top 5 Best Mythological serials in India
1. Indian Idol Indian Reality Singing Shows
अब बारी आती है भारत के नंबर 1 indian reality singing shows की जिसका नाम है Indian Idol, यह शो भारत का नंबर singing shows है जिसने भारत को बड़े बड़े सिंगर दिए है। इस शो के अभी तक 14 सीजन को भारत में रिलीज़ किया जा चूका है जिसमे 317 एपिसोड शामिल है। इस शो को पहली बार भारत में 30 October 2004 को प्रसारित किया गया था।
इस शो को Vandy, Monisha Jaising Vaid, Partha Thakur, Vishal Mull, Niret Alva, Nikhil J Alva, Nivedith T Alva, Bhavna Israni, Indrajit Ray, Satish Datt,और Ujjwal Anand द्वारा निर्देशित किया गया है।
Indian Idol Judge
इस शो में Shreya Ghoshal, Anu Malik, Salim Merchant, Asha Bhosle, Farah Khan, Sonu Nigam, Alisha Chinai, Udit Narayan, Javed Akhtar, Sonali Bendre, Kailash Kher,Sonakshi Sinha, Shalmali Kholgade, Sunidhi Chauhan, Shekhar Ravjiani, Vishal Dadlani, Neha Kakkar, Javed Ali, Himesh Reshammiya, Manoj Muntashir, Sonu Kakkar,और Kumar Sanu जज रह चुके है।