मन्नत मांगी पूरी नहीं की -आने लगी समस्याएं कैसे Reiki करे मदद

रेकी ना सिर्फ बीमारियों में काम करती है बल्कि आपके परिवार से या आपके जीवन से जुड़ी जो भी समस्या होती है और जो उन समस्या का कारण होती है उस पर भी रेकी वर्क करती है और धीरे-धीरे उस समस्याओं को कम करती है या आपको कोई एनर्जी देती है आपको लड़ने शक्ति देती है जिससे आप उन समस्याओं से दूर हो, एक बड़ी समस्या लाइफ में चलती है जो बहुत से लोग नजरअंदाज कर देते हैं उनको पता भी नहीं होता कि उस कारण की वजह से हमारे जीवन में समस्या आ रही है। हमारे बच्चों को तकलीफ आ रही है। हमारे रोजगार में दिक्कत आ रही है। वो है कि जो मन्नत मांगी जाती है, उसे पूरा नहीं किया जाता। जी हां देखा जाता है कि हमारे बहुत सारे परिवार जब किसी भी तीर्थ स्थान पे जाते हैं तो एक मन्नत मांग के आते हैं। मन्नत मांग के आते हैं उस मंदिर में भगवान से कि हे दिव्य शक्तियों अगर हमारा काम पूरा हो गया। हमें सफलता मिली तो हम दोबारा आएंगे। आपक चरणों में प्रसाद चढ़ाएंगे या जो भी वहां पे भोग चढ़ता है जो भी वहां की रीति रिवाज है उसे करेंगे। पर वापस आने के बाद जब उनके काम पूरे होते हैं तो वो भूल जाते हैं

Reiki के जरिए पता करते हैं कि समस्या या परेशानी दूर क्यों नहीं हो रही

रेकी में ऐसा देखने में अकसर आता है कि कई बार जब समस्या ठीक नहीं होती तो हमें भी लगता है कि ऐसा क्या कारण है जो समस्या ठीक नहीं हो पा रही क्योंकि हम पितृ दोष ठीक करते हैं, कार्मिक करते हैं, ग्रह करते हैं, नजर तंत्र करते हैं। उसके बाद भी जब समस्या ठीक नहीं हो पाती तो हम देखने में आता है कि वो कहीं ना कहीं किसी मंदिर में मन्नत मांग के आते हैं और वो जब वो मन्नत पूरी नहीं करते तो उनके घर में समस्याएं आ जाती है और वो शक्ति उनको जाने अनजाने संदेश देती है सपने के जरिए इंट्यूशन के जरिए कि आप अपनी मनता पूरी करिए और हमारा जो भी आप बोल के आए थे हमसे जो मन्नत मांगी थी जो आपने हमसे प्रॉमिस किया था उसे पूरा करिए ।

भगवान से की गई मन्नत को कतई Ignore मत कीजिए

यहां मैं आपको बताना चाह रही हूं कि आप इन चीजों को इग्नोर मत करो अगर आपके घर में कोई समस्या आती है कुछ आती है जो ठीक नहीं हो पाती तो रेकी के जरिए हम इस बात का पता लगाते हैं कि क्या कारण हैं और फिर अगर व्यकित किसी कारण तुरंत मन्नत पूरी नहीं कर पाता तो हम रेकी के जरिए उसकी मन्नत distance में पूरी कर देते हैं। रेकी शक्ति इतनी अच्छी एनर्जी है कि उसको सीखने के बाद आप घर बैठे अपनी सारी समस्या को दूर कर सकते हैं और अपने परिवार में खुशहाली ला सकते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए हमारे नंबर 860515348

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *