पिछले 30 सालों में मोटापे की वैश्विक व्यापकता में बहुत वृद्धि हुई है। एक नए विश्लेषण से पता चलता है कि दुनिया भर में 1 बिलियन से ज़्यादा लोग अब इस बीमारी से पीड़ित हैं।

शरीर का मेटाबोलिसम रेट बढ़ाने वाली Magic Tablet 

 

 Weight Loss का सफल हिस्सा बन सकती है ये गोली

यदि बहुत ज्यादा काम के चलते या किसी और स्थित में व्यायाम के लिए बिल्कुल समय नहीं निकाल पा रहे हैं और लगातार मोटापा बढ़ता जा रहा है। तो आप बहुत ही परेशान होंगे। और तभी आपको पता चले कि दिन में सिर्फ एक गोली खाकर आप बिना किसी व्यायाम के  मोटापे से बच सकते हैं , आपको डायटिंग भी नहीं करनी है,  तो एक सपने जैसा ही लगेगा । लेकिन ये सपना आने वाले समय में सच हो सकता है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी गोली ईजाद कर ली है जो आपका मोटापा बिना किसी व्यायाम किए कम कर सकती है। अगले कुछ सालों में ये गोली आपके weight loss का सफल हिस्सा बन जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में  एक मिश्रण की खोज जो Brian को करता Confuse 

अमेरिका की फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में फार्मेसी के कुछ प्रोफेसर ने एक ऐसे मिश्रण की खोज की है जिसको खाने के बाद दिमाग  को ये   भ्रम हो जाता है कि वयक्ति  जरूरत से ज्यादा व्यायाम कर रहा है और ऐसे में दिमाग  शरीर का मेटाबोलिसम रेट बहुत ज्यादा बढ़ जाता है । इसका मतलब वो जो भी खाता है बहुत जल्दी फैट में बदलने की बजाय  एनर्जी में बदल जाता है और वयक्ति मोटा नहीं होता।

क्या है  Exercise Mimetic

इस दवा को exercise mimetic का नाम दिया गया है,  जिसका काम है शरीर को बिना शारीरिक व्यायाम किए बिना व्यायाम के फायदों को लाभ  पहुंचाना।

मोटे चूहों पर सफल परीक्षण हुआ 

इस मिश्रण का मोटे चूहों पर सफल परीक्षण किया गया। वैज्ञानिकों ने एक महीने तक दिन में दो बार मोटे चूहों को ये दवा दी। रिजल्ट में देखा गया कि दवा खाने वाले चूहों ने 12 फीसदी ना केवल अपना मोटापा कम किया बलिक दूसरे मोटे चूहों के मुकाबले उनका वजन भी 10 फीसदी कम बढ़ा। इन सभी चूहों को एक समान खाना दिया गया था और किसी ने शारीरिक व्यायाम नहीं किया।

चूहों और इंसानों का मैटाबोलिसम एक तरह काम करता

वैज्ञानिकों ने इसके लिए चूहों का प्रयोग इसलिए किया है क्योंकि कई रिसर्च ये साबित कर चुकी हैं कि चूहों और इंसानों का मैटाबोलिसम एक तरह से काम करता है. और इसलिए वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि जल्द ही इस दवा का इंसानों पर किया जाने वाला परीक्षण भी सफल रहेगा। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस नई दवा के आने से ना केवल मोटापा कम किया जा सकेगा बलिक शुगर और बढ़ती उम्र में होने वाली मसल्स की समस्या का भी कोई समाधान निकलेगा

 

2019 से 2022 के बीच  देश में मोटे लोगों की संख्या में लगभग 50 फीसदी इजाफा

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि देश में 2019 से 2022 के बीच में मोटे लोगों की संख्या में लगभग 50 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान काफी समय तो कोरोना के प्रकोप के कारण बहुत से लोग बाहर नहीं जा सके, व्यायाम नहीं कर सके, जिससे देश में मोटे लोगों की संख्या में अचानक हुई वृद्धि माना जा रहा है।

पंजाब के लोग हैं सबसे ज्यादा मोटे

वैसे आपको बता दें कि हमारे देश में पंजाब में सबसे ज्यादा मोटे लोग है यहां पुरूषों में मोटापा दर 14.2  और महिलाओं में मोटापा दर 8.3 है इसके बाद आंधप्रदेश और तमिलनाडू का नंबर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously