त्यौहार आ गए Negative शक्तियां हो गई Active- रेकी कैसे करे मदद

रेकी की मदद से नगेटिव एनर्जी से बचाव करें

त्यौहारों का मौसम शुरू है और माना जाता है कि त्यौहार में सबसे ज्यादा सीजन कहीं ना कहीं किसी ना किसी रूप
नेगेटिव ऊर्जा घर, काम, हेल्थ पर बुरा असर डालती है। ब्लैक एनर्जी किसी भी रूप में आपके घर के आसपास आनी शुरू हो जाती है। रेकी की मदद से हम इस नगेटिव एनर्जी से बचाव कर सकते हैं उसके प्रभाव को कम कर सकते हैं।

रेकी नहीं सीखी तो अपने कुलगुरू या भगवान को याद करें

जो लोग रेकी नहीं जानते या इससे जुड़े नहीं है वो भी अपने कुलगुरू या जिस भगवान को आप मानते हैं, उनका स्मरण करके उसका नाम लेकर उस एनर्जी को बुला सकते हैं और अपने घर, अपने काम अपने शरीर को सुरक्षा दे सकते हैं।

घर को Negative Energy से बचाने के लिए क्या क्या करें

सबसे पहले घर की सुरक्षा करने के लिए कल्पना में देखिए कि जामनी रंग का प्रकाश पूरे घर में भरता जा रहा है घर के कोने कोने में भरता जा रहा है और जैसे हम वाइट वाश करवाते हैं वैसे ही वो प्रकाश पूरे घर के कोने कोने को चमका रहा है। उसके बाद नमक और कॉफी मिला के एक पेस्ट बनाएंगे एक मिश्रण बनाएंगे उसको अपने घर के पोछे के पानी में डालेंगे और रेकी के प्रतिक चिन्ह डालकर एक भाव उस पानी में डालेंगे कि इस पानी में आई शक्ति हमारे घर से नगेटिव उर्जा को खत्म कर रही है। जो लोग रेकी नहीं जानते वो अपने भगवान का नाम लेकर उस पानी में भाव डालेंगे। इससे घर की सारी नेगेटिव ऊर्जा पानी में आकर समाप्त हो जाती है। इसके बाद त्यौहारों के दिनों में कोशिश करें कि घर में धूप-बती जलाते रहें और अगर धूप गुगल और लोबान से मिश्रित है तो वो बहुत अच्छे फायदे करती है क्योंकि ये बहुत पॉजिटिव एनर्जी को अपनी तरफ खींचती है और घर की सारी नगेटिव उर्जा को बाहर निकाल फेंकती है। अगर आप ने रेखी नहीं सीखी तो कोई बात नहीं है अपने कुल देवता के मंत्र को बोलकर मन में भाव भरेंगे कि हमारे घर परिवार से नकारात्मक ऊर्जा हो को हटाने वाली सारी शक्तियां आ गई हैं और घर का वातावरण बहुत नॉर्मल बन गया है।

लड़ाई झगड़े से पूरी तरह बचें

कोशिश करेंगे घर में लड़ाई झगड़े ना हो। अगर किसी व्यक्ति को गुस्सा आता है तो रेकी के प्रतिक या एक पॉजिटिव वाइब्रेशन उसके ऊपर डाले और सोचें कि वो शांत हो गया है। इसको अजमा कर देखें बहुत फायदा होगा।

घर में वास्तु दोष , लडाई झगड़ा , बीमारी बहुत जल्द नेगेटिव उर्जा को खींचती है


त्यौहारों के दिन नकारात्मक ऊर्जाएं बहुत तेजी से आपको अपना शिकार बनाती हैं। हमारे पुराणों में भी लिखा है जैसे ही कोई त्यौहार , होली – दिवाली आती है तो नेगेटिव ऊर्जा बहुत एक्टिव हो जाती है और बहुत जल्दी घर में प्रवेश करती हैं खासकर ऐसें घरों में जिनके घर कमजोर है , वहां पर कोई वास्तु दोष है या बहुत लडाई झगड़ा रहती है , या शरीर में कोई बीमारी है तो ये नेगेटिव उर्जा बहुत तेजी से आपना काम करना शुरू कर देती हैं।

 अपने पूर्वजों से आर्शीवाद लें

इसके लिए हम रोज मेडिटेशन करें , त्यौहारों के दिनों में धूपबत्ती अगरबत्ती करें और अपने घर के कुल देवताओं , अपने पूर्वजों के सामने हाथ जोड़ के अपने घर की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें ।

घर के पुराने सामान को बाहर निकालें


नेगेटिव ऊर्जा त्यौहार के दिनों में घर की सफाई बहुत जरूरी है और कोशिश करिए अपने घर में जो भी पुराना सामान है बिजली के रखे उपकरण, टूटे गमले, फर्नीचर इनको बाहर निकालें क्योंकि ये नेगेटिव ऊर्जा बहुत जल्दी अपना लेते हैं। या फिर उन्हें ठीक करके पॉलिश करके उन्हें यूज करें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously